Corona New Variant: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF.7 को लेकर केंद्र सरकार (Narendra Modi Government) सतर्क नजर आ रही है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने एक पत्र लिखकर मांग की कि कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) या फिर यात्रा में पूरी तरह कोरोना प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का पालन करें। वहीं इस पत्र को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने भाजपा पर निशाना साधा है।

Bharat Jodo Yatra-क्या बोले प्रतापसिंह खाचरियावास:

प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, “राहुल गांधी जी की यात्रा बहुत जबरदस्त चल रही है। इस यात्रा में लाखों लोग जुड़ रहे हैं। वहीं भाजपा की जन आक्रोश यात्रा फ्लॉप हो गई है। आप इसका अंदाजा इसी से लगा लो कि मोदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पत्र लिखकर कह रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दीजिए।”

प्रतापसिंह खाचरियावास ने स्वास्थ्य मंत्री के पत्र पर कहा, “भाईसाहब…आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है? कहां है कोरोना, हमें तो नहीं दिख रहा है। कौन सा कोरोना?, अभी तो कोरोना आया नहीं, फिर बीजेपी क्यों बुला रही है, कोरोना…कोरोना?” उन्होंने कहा कि भाजपा इस यात्रा से क्यों डर रही है?

अशोक गहलोत के मंत्री ने कहा, “खुद प्रधानमंत्री त्रिपुरा में सभाएं कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई मना नहीं कर रहा है, सिर्फ राहुल गांधी की यात्रा पर दिख रही है।” खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी जी की यात्रा अब रुकने वाली नहीं है। यह यात्रा उसी दिन रुकेगी, जब राहुल गांधी द्वारा उठाए गए महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भाजपा जवाब देकर देश की जनता को राहत देगी।

गौरतलब है कि चीन में कोरोना केस बढ़ने के BF.7 के मामले पाए गए हैं। इसको देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भारत में भी सतर्कता बढ़ाई जा रही है। जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हाई लेवल की मीटिंग की तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग आपात बैठक की।

इसी बीच मनसुख मांडविया ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी पत्र लिखकर यात्रा को स्थगित करने की सलाह दी। हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि अगर यात्रा नहीं रोकी जा सकती तो कोरोना के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री के इस पत्र के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा डर गई है, इसलिए यह सब कर रही है।