अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां चल रही है। इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम नौजवानों से एकजुट होने की अपील की है। ओवैसी ने कहा कि अगर हम एकजुट नहीं हुए तो हमारी तीन-चार मस्जिदें और छिन जाएंगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “नौजवानों अपनी मस्जिदों को आबाद रखो। हमारी मस्जिद हमसे छीन ली गई और वहां क्या किया जा रहा है, यह आपको याद होना चाहिए। क्या हमारे और तुम्हारे दिल में तकलीफ नहीं होती? जिस जगह पर हमने 500 साल तक नमाज पढ़ी, वहां पर आज क्या किया जा रहा है?”
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “नौजवानों क्या तुमको नहीं दिख रहा है कि दिल्ली में आज भी तीन-चार ऐसी मस्जिद है, जिस पर उनकी नज़रें हैं। ये ताकतें तुम्हारे अंदर से इत्तेहाद को खत्म करना चाहती हैं। तुम्हारी ताकत को वो खत्म करना चाहते हैं। बरसों की मेहनत के बाद आज एक मुकाम हमने पैदा किया है। नौजवानों अपनी ताकत को बरकरार रखो। कहीं ऐसा न हो कि हमसे हमारी तीन, चार मस्जिदें छीन ली जाएं। मुझे उम्मीद है कि आज का नौजवान जो कल बूढ़ा होगा, वो अपनी नजरों को आगे रखकर अपने दिमाग पर जोर डालकर सोचेगा कि किस तरीके से हमें अपने खानदान को, अपने मोहल्ले को, अपने शहर को बचाना है। इत्तेहाद एक ताकत है।”
जब से सुप्रीम कोर्ट का फैसला अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में आया है, उसके बाद से ही असदुद्दीन ओवैसी लगातार यह बातें कहते रहते हैं कि वहां मस्जिद थी और कयामत तक मस्जिद रहेगी। हालांकि अब वहां पर मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और 22 जनवरी को उसकी प्राण प्रतिष्ठा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी शुभारंभ हो चुका है। वहीं पीएम मोदी ने अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस की दो ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।