Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा लगाए गए आरोपों पर बड़ा बयान दिया और कहा कि ‘आप-दा’ दिल्ली में नहीं बल्कि बीजेपी (BJP) में आई हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जितने लोगों को घर दिए हैं, उस हिसाब से 2030 तक भी बीजेपी अपना वादा पूरा नहीं कर पाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सीएम आतिशी (Delhi CM Atishi) के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है, इसलिए वे दिल्लीवालों को गाली देने लगते हैं। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो सबको सड़क पर ला देगी।
पीएम मोदी ने दी चुनी हुई सरकार को गालियां
दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी बस्ती में रहने वाले 1675 को स्वाभिमान फ्लैट्स की चाबियां सौंपी थीं। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है और कहा कि पीएम मोदी ने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट तक केवल दिल्ली के लोगों और चुनी हुई सरकार को गाली देने का काम किया था।
PM मोदी ने आम आदमी पार्टी को कहा ‘आपदा’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने दस साल पहले दो सरकारें चुनी थीं, जिसमें केंद्र में बीजेपी थी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी थी। इन दस सालों में हमने जितने काम किए हैं, अगर बताने लगे कि घंटों का समय लग जाएगा लेकिन केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर पीएम मोदी ने 43 मिनट के भाषण में कोई काम नहीं गिनाया।
BJP के घोषणापत्र पर बोला केजरीवाल ने हमला
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो काम करता है, वह गाली नहीं देता है। अगर बीजेपी ने 10 सालों में काम किए होते तो वो दिल्ली के लोगों को गाली नहीं देते। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2020 में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया था, तो कई वादे किए थे, उन्होंने वादा किया था कि सभी लोगों को पक्के मकान देंगे, पांच साल बाद सिर्फ 4700 मकान बनाए गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चार लाख झुग्गियां हैं, 15 लाख लोगों को मकान चाहिए, लेकिन 4700 मकान इन्होंने पांच साल मे दिए। केजरीवाल ने कहा कि इस हिसाब से तो ये लोग 200 साल का घोषणापत्र पेश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को ‘आपदा’ कहा था। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने कगहा कि आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में है, क्योंकि उनके पास न तो सीएम का चेहरा है, न तो कोई नरेटिव हैं, और न ही कोई एजेंडा। केजरीवाल ने कहा कि एक अन्य आपदा दिल्ली में कानून व्यवस्था की है।
CM आतिशी ने उपराज्यपाल पर लगाए मंदिर तोड़ने के आदेश देने के आरोप
शीशमहल को लेकर क्या बोले केजरीवाल?
पीएम मोदी की शीशमहल वाली टिप्पणी पर केजरीवाल ने करारा वार दिया और कहा कि 2700 करोड़ रुपये का अपने लिए घर बनाने वाला, 8400 करोड़ रुपये के हवाई जहाज में चलने वाला और 10 लाख का सूट पहनने वाला, अगर शीश महल की बातें करें तो यह अच्छा नहीं लगता है।
केजरीवाल ने कहा कि मैं किसी भी तरह के व्यक्तिगत आरोप में नहीं जाना चाहता हूं। मैं गाली-गलौच की राजनीति नहीं करना चाहता हूं। मैनें 10 साल में बहुत काम किए हैं, और मैं काम के मुद्दे पर ही राजनीति करना चाहता हूं। अरविंद केजरीवाल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।