दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच सोशल मीडिया पर बहस जारी है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुफ्त सुविधाओं के मुद्दे पर लिखा कि केजरीवाल सरकार को मुफ्त के खाने की आदत है, वहीं अब यह मामला गरमा गया है। सीएम खट्टर की यह टिप्पणी अरविंद केजरीवाल के हरियाणा दौरे से पहले आई थी, अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए लिखा कि जनता हमारी योजनाओं से खुश है और हरियाणा में भी ऐसा होगा।
क्यों हुई बहस?
अरविंद केजरीवाल और मनोहर लाल खट्टर के बीच यह गरमागरम बहस शनिवार शाम को शुरू हुई जब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक छोटी सी टिप्पणी और एक वीडियो साझा किया।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल आप शासित राज्यों दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मुफ्त बिजली का वादा हरियाणा के आम लोगों से भी कर रहे हैं। यही वजह सीएम खट्टर को खटक गई।
सीएम खट्टर ने एक्स पर लिखा,“आप को मुफ्त का खाने की आदत लगी है। मुफ्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात ‘AAP’ के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है।”
केजरीवाल के दौरे से पहले खट्टर ने पोस्ट किया था, “ऐसी कई पार्टियां हैं जो यह मुफ़्त लो, वह मुफ़्त लो जैसे नारे लगाती हैं। हमारी सरकार मुफ्तखोरी को बढ़ावा देने के बजाय कामकाजी व्यक्ति की जरूरतों को पूरा करके उसके कौशल विकास को प्राथमिकता देती है।”
किसी का नाम लिए बिना हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यह भी टिप्पणी की थी कि जहां कई पार्टियां मुफ्त की पेशकश करती हैं, वहीं भाजपा सरकार जरूरत पड़ने पर आवश्यक पूंजी और अनुदान प्रदान करने के साथ-साथ व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण को प्राथमिकता देती है।
केजरीवाल ने किया पलटवार
हरियाणा सीएम की टिप्पणियों का खंडन करते हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह कहा, “खट्टर साहब! हम मुफ़्त और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा और स्वास्थ्य उपचार मुहैया करा रहे हैं, हम 24 घंटे मुफ्त बिजली और पानी देते हैं, ये सारे काम हमने पंजाब में शुरू कर दिए हैं, और जनता इन कार्यों से बहुत खुश है। इससे जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी फायदा होगा।”