Delhi Liquor Policy Scam Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए 15 जुलाई की तारीख बेहद है। उन्हें विवादित आबकारी नीति को लेकर कथित शराब घोटाले के मामले में ईडी ने किंग पिन बता गए हैं। उन्हें पिछले ही महीने ट्रायल कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी थी लेकिन उस जमानत के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची ईडी की मांग पर, कोर्ट ने केजरीवाल को झटका देते हुए बेल पर स्टे लगा दिया था। अब सोमवार को केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की इस याचिका पर हाई कोर्ट सुनवाई करने वाला है, जो कि सीएम के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।

दरअसल, आबकारी नीति मामले में ईडी की याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई करने वाला है। जांच एजेंसी ने सीएम केजरीवला को जमानत देने वाले आदेश को चुनौती दी है। गौरतलब है केजरीवाल को 20 जून को जमानत दे दी थी, लेकिन ईडी ने उच्च न्यायालय का रुख किया था। कोर्ट ने राउज ऐवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए कोर्ट ने इसे एकतरफा बताया था। कोर्ट ने सुनवाई की अगली सुनवाई के लिए 15 तारीख तय की थी।

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले हफ्ते दी थी जमानत

बता दें कि ईडी के ही केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी, लेकिन सीबीआई के केस में हिरासत में होने के कारण केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ सके थे। इसको लेकर दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों ने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला था।

आप ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को ईडी के केस में जमानत के संकेत मिलने लगे थे, इसीलिए बीजेपी के इशारे पर सीबीआई ने केजरीवाल को जेल से ही हिरासत में ले लिया था। बता दें कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाते हुए गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ED ने 21 मार्च 2024 को लंबी पूछताछ के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था।

डेढ़ साल से जेल में हैं मनीष सिसोदिया

अदालत में सुनवाई के दौरान ED ने अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले का किंगपिन तक बताया था। बता दें कि इस मामले में संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है। हालांकि, दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मनीष सिसोदिया इस मामले में अभी भी जेल में हैं।

बता दें कि केजरीवाल की सेहत को लेकर भी आम आदमी पार्टी सवाल उठा रही है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह से लेकर मंत्री आतिशी तक सभी आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र की सत्ता धारी पार्टी बीजेपी केंजरीवाल को जेल में ही मारने की साजिश रच रही है।