मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह और सचिन वाजे को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गर्म है। रिपब्लिक भारत पर एक शो में एंकर अर्नब गोस्वामी ने कहा कि परमबीर सिंह पर कैसे विश्वास किया जा सकता है? परमबीर और वाजे मिलकर ही तो काम कर रहे थे, ये थ्रिलर फिल्म बना रहे थे साथ ही उन्होंने कहा कि कहानी में मिस्ट्री वुमन भी है।

अर्णब गोस्वामी ने कहा कि एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर की क्या इतनी हिम्मत हो सकती है कि वो इतनी बड़ी सजिश करें। मनसुख की हत्या कर दे। अंबानी के घर के बाहर बम लगा दे। आप हमें बताइए कि 26 दिन के बाद भी इस केस में सस्पेंस बना हुआ है। हर दिन नई-नई बातें सामने आ रही है। मेरा सवाल है कि वाजे को कंट्रोल करने वाला कौन था?अर्णब गोस्वामी ने बीजेपी नेता राम कदम से पूछा कि कल तक आप लोग सवाल उठात थे, आज परवमीर इतना प्यारा लग रहा है?

एंकर ने सवाल किया कि राम कदम जी आप सुलझे हुए व्यक्ति हैं आप बताए परमबीर की बात को हम कैसे मान लें? भारतीय जनता पार्टी परमबीर पर कैसे विश्वास कर रही है? किसी और पर कर सकते हैं लेकिन परमबीर पर आप कैसे विश्वास कर सकते हैं? ये परमबीर कल तक सचिन वाजे से मिला हुआ नही था क्या?

बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि सुबोध जयसवाल, रश्मि शुक्ला और परमबीर की बातों में एक बात कॉमन है कि तीनों ने कहा है कि सरकार वसूली कर रही है इस बात को उठाया है। राज्य में भ्रष्टाचार हो रहा है इसी बात को हमने उठाया है। हमने किसी एक का समर्थन नहीं किया है।

बताते चलें कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह का कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र सरकार द्वारा तबादला कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने एक पत्र लिखकर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने तबादले के विरोध में भी अदालत में एक याचिका दायर की है