टीवी पर डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने पैनलिस्ट से कहा कि क्या आप आंदोलनजीवी हैं तो पैनलिस्ट ने कहा, पुराने दिन याद आ गए, कैसे जब पेट्रोल का दाम बढ़ते ही चूड़ियां टूटती थीं। कैसे रथों पर मोर्चे निकालते थे। उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता से कहा कि पेट्रोल सौ रुपए पार हो गया है। रसोई गैस का दाम बढ़ गया है। डीजल का दाम कितना ज्यादा हो गया है। अब आप आंदोलन करिए।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष पर कई बार तंज कसा। पीएम ने कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में एक नया समुदाय ‘आंदोलनजीवी’ पैदा हो गया है। जो हर विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है।
#ForeignDestructiveIdeology | आंदोलन का स्वागत है लेकिन आंदोलन जीवियों का विरोध है: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने वकील फारूख खान से कहा
देखिए 'पूछता है भारत' अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/Wf8eLREKUL
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) February 8, 2021
पीएम मोदा ने कहा, हम लोग कुछ शब्दों श्रमजीव और बुद्धिजीवी से बड़े परिचित हैं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है ‘आंदोलनजीवी’। वकीलों का आंदोलेन हो, छात्रों का आंदोलन हो या मजदूरों का आंदोलन ये लोग हर जगह नजर आते हैं। ये पूरी एक टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती और आंदोलन से जीने के लिए रास्ते खोजती रहती है।
पीएम का तंज उन लोगों पर था, जो दो माह से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमा पर किसानों की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि सरकार से किसान नेताओं की 11 दौर की बात हो चुकी है, लेकिन फिर भी एकराय नहीं बन पा रही। आज पीएम ने खुद किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी। अर्नब ने पीएम के बयान को आधार बनाकर ही विपक्षा के पैनलिस्ट पर कटाक्ष किया था। इसके बाद विपक्ष की तरफ से किसानों की पैरवी कर रहे नेता ने बीजेपी प्रवक्ता को घेरने की कोशिश की।