Ram Mandir Comments: राम मंदिर के खिलाफ बयानबाजी करना और अनशन रखना कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी को महंगा पड़ सकता है। मणिशंकर की बेटी सुरन्या अय्यर जिस सोसाइटी में रहती हैं। वहां से उन्हें निकलने के लिए कह दिया गया है।
बता दें, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यकर की बेटी सुरन्या अय्यर ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में तीन दिन का अनशन किया था। आरोप यह भी है कि उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट भी की थी।
इसके बाद अब सुरन्या अय्यर के खिलाफ दिल्ली के जंगपुर स्थित सोसाइटी की RWA ने एक्शन लिया है। RWA ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में मणिशंकर अय्यर और उनकी बेटी सुरन्या अय्यर को पत्र लिखकर माफी मांगने के लिए कहा गया है।
जंगपुरा एक्सटेंशन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डॉ. कपिल कक्कड़ द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में उनसे किसी अन्य आवासीय कॉलोनी में चले जाने को कहा गया है, अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने जो किया वह सही है। RWA का कहना है कि बाप-बेटी या तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, नहीं तो सोसाइटी छोड़कर चले जाएं। बता दें, मणिशंकर अय्यर की बेटी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में रहती हैं।
जंगपुरा एक्सटेंशन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की कार्यवाही पर मणिशंकर की बेटी सुरन्या अय्यर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह बयान मेरे फास्ट के बारे में एक टेलीविजन कहानी के संबंध में है। सबसे पहले संबंधित RWA जिस कॉलोनी से हैं, मैं वहां नहीं रहती हूं। दूसरा, मैंने फिलहाल मीडिया से बात नहीं करने का फैसला किया है। क्योंकि भारत में अभी मीडिया केवल जहर और भ्रम फैला कर रहा है।
सुरन्या अय्यर ने आगे लिखा, ‘आप सब मुझे जानते हैं कि मैंने भारत में अब तक अपनी अभी तक की जिंदगी (लगभग 50 साल) के दौरान सभी राजनीतिक दृष्टिकोण के लोगों के साथ बड़ी हुई हूं, पढ़ी हूं, काम किया है और ऐक्टिविज़म किया है। फिलहाल मैं अपनी बातें अपने फेसबुक और यू-ट्यूब पेजों पर ही रखूंगी, ताकि आप खुद शांति से इसके बारे में सोच सकें। मैं मीडिया सर्कस से बचने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि भारत में हमें एक बेहतर प्रकार के सार्वजनिक संवाद की आवश्यकता है। आइए हम गाली-गलौच के बजाय, कुछ सोचने की कोशिश करें। जय हिंद!’
जंगपुरा एक्सटेंशन आरडब्ल्यूए के पत्र पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘यह उन सभी के लिए एक संदेश के रूप में काम करना चाहिए, जो सोचते हैं कि हिंदू मान्यताओं का दुरुपयोग करना आम बात है। जंगपुरा एक्सटेंशन वेलफेयर एसोसिएशन ने एक संक्षिप्त पत्र में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और उनकी बेटी से राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अपवित्र करने के लिए माफी मांगने और आवासीय कॉलोनी छोड़ने को कहा है।’