Indian Woman Travels To Pakistan: पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर जैसा एक मामला राजस्थान के भिवाड़ी से भी सामने आया है, लेकिन इस बार भारत की युवती अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंची है। भिवाड़ी जिले में स्थित होंडा मोटर्स में काम करने वाली अंजू 21 जुलाई को भिवाड़ी से अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से मिलने वहां पहुंची। मामले की जानकारी रविवार शाम 4 बजे हुई।

34 साल की अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था। वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं। वह अब अपने 29 वर्षीय पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है।

इस घटना को लेकर अंजू के पति अरविंद परेशान हैं। अरविंद का कहना है कि उनकी पत्नी अंजू पाकिस्तान क्यों और कैसे गई उनको खुद नहीं पता है। उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया कि उनकी अंजू से लगातार बात हो रही है। वो जल्द ही भारत वापस आने के लिए बोल रही है। वहीं अंजू ने खुद पाकिस्तान में होने की बात को स्वीकार किया है।

पाकिस्तान के पेशावर इलाके में है अंजू

एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान अंजू ने बताया कि वो पाकिस्तान के पेशावर से आगे दीर अपर इलाके में है। यह मनाली जैसा पहाड़ी इलाका है और मैं यहां पर सुरक्षित हूं। अंजू ने बताया कि मैंने पाकिस्तान जाने की जानकारी किसी को नहीं दी थी। मैंने अपने पति अरविंद को जयपुर घूमने की बात कही थी। उसने कहा कि मैं पाकिस्तान घूमने आई हूं। इसके लिए मैंने सभी लीगल प्रोसेस को फॉलो किया है। यहां एक शादी थी, मैं उसमें शामिल होने आई हूं। पूरी तैयारी और प्लानिंग के साथ।

‘2-4 दिन में भारत वापस आऊंगी’

अंजू से पूछा गया कि आप भिवाड़ी से पाकिस्तान कैसे पहुंचीं? इस सवाल के जवाब में उसने बताया कि मैं बाघा बार्डर से पाकिस्तान पहुंची हूं। सबसे पहले मैं भिवाड़ी से दिल्ली आई थी। दिल्ली से अमृतसर पहुंची। उसके बाद बाघा बॉर्डर फिर वहां से पाकिस्तान में एंट्री की। अंजू ने आगे बताया कि मैं पाकिस्तान में अपने एक दोस्त के यहां रुकी है। मेरी उनके परिवार से अच्छी बातचीत है। हम दो साल पहले दोस्त बने थे। यहां पर शादी थी, मैं उसे अटेंड करने आई हूं और यहां पर जगह अच्छी थी तो घूमने के लिए आई हूं। उसने कहा कि मेरे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। सीमा हैदर से मेरी तुलना करना ठीक नहीं है। मैं 2-4 दिन में भारत वापस आ जाऊंगी। यहां मैं सुरक्षित हूं।

2020 में फेसबुक पर अंजू और नसरुल्लाह की हुई दोस्ती

नसरुल्लाह के साथ जब सगाई को लेकर सवाल किया गया तो अंजू ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मीडिया गलत तरीके से चीजों को पेश कर रहा है। सीमा हैदर जैसा मेरा कुछ भी नहीं है। नसरुल्लाह के साथ अपनी दोस्ती को लेकर अंजू ने बताया कि मेरी और उसकी दोस्ती 2020 में फेसबुक पर हुई थी। तभी से मेरी और नसरुल्लाह की बात होती है। पहले फेसबुक से होती थी बाद में नंबर एक्सचेंज हुए और वाट्सअप पर बातचीत शुरु हुई। अंजू ने कहा कि मैं नसरुल्लाह को दो-तीन साल से जानती हूं। मैंने इस बारे में अपनी मां-बहन को पहले दिन ही बता दिया था। अंजू ने कहा कि मेरी अपने बच्चों से लगातार बात हो रही है।

‘पति अरविंद के साथ नहीं रहूंगी’

जब अंजू से पूछा गया कि क्या वो अपने पति से अलग होना चाहती हैं? इस सवाल के जवाब में उसने कहा- जी, हां। हमारे शुरू से संबंध अच्छे नहीं हैं। मेरी मजबूरी थी कि मैं उनके साथ रह रही थी। इसलिए मैंने अपने साथ भैया-भाभी को भी रखा है। मैं बच्चों को पढ़ाने और काम करने के लिए उनके साथ रह रही थी। अंजू ने बताया कि मैंने गुरुग्राम में भी जॉब किया। मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं है कि मैं यहां नसरुल्लाह से शादी करूंगी। मैं यहां घूमने के उद्देश्य से आई हूं। मैं भारत आकर अपने पति से अलग बच्चों के साथ रहना चाहती हूं।

‘जयपुर घूमने की बात कहकर घर से निकली थी अंजू’

वहीं अंजू के पति अरविंद के मुताबिक, अंजू ने मुझसे कहा था कि वो जयपुर घूमने जा रही है। कुछ दिनों बाद लौट आऊंगी। अरविंद ने बताया कि अंजू से मेरी बात हो रही है। रविवार को अंजू ने व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए मुझसे बात की थी। तब उसने मुझे बताया था कि वह पाकिस्तान के लाहौर में है और दो दिन में वापस आ जाएगी।

अरविंद ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मुझे नहीं पता कि वो लाहौर क्यों गई है और उसने वीजा और अन्य चीजें कैसे अरेंज कीं। मैं आमतौर पर अपनी पत्नी के फोन की जांच नहीं करता हूं। अरविंद ने कहा कि यह सीमा हैदर के मामले से जुड़ा नहीं है, क्योंकि मेरी पत्नी के पास सभी दस्तावेज हैं। मैंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन अब मेरे बच्चे तय करेंगे कि जब अंजू वापस लौटेगी तो हम उसके साथ रहेंगे या नहीं।

अंजू ने मुझे धोखा दिया: अरविंद

अंजू के पति ने आगे बताया कि यह पहली बार था जब उसने इस बात को मुझसे छिपाया। यह धोखा है। मैं उसके माता-पिता को बुलाऊंगा और हम साथ बैठकर आगे उठाए जाने वाले कदम पर फैसला करेंगे। मैं सरकार से अपील करता हूं कि अगर उसके पास सभी कानूनी दस्तावेज हैं तो उसे वापस आने की अनुमति दी जानी चाहिए।

2007 में हुई थी अंजू की शादी

अंजू के पति अरविंद ने आगे बताया कि उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है। पत्नी मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। अरविंद मूलतः क्रिश्चियन हैं, जबकि अंजू हिंदू। अंजू ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था।

नसरुल्लाह बोला- अंजू से करूंगा निकाह

अंजू के दोस्त नसरुल्लाह ने मीडिया से कहा है कि वो अंजू से शादी करेगा। अंजू सगाई के कुछ दिन बाद इंडिया जाएगी और फिर वापस पाकिस्तान आएगी। नसरुल्लाह ने बीबीसी उर्दू को बताया कि वे अंजू की अगली पाकिस्तान यात्रा पर शादी करेंगे। अगले दो से तीन दिन में सगाई होगी और अंजू 10-12 दिन के बाद भारत चली जाएगी और फिर शादी के लिए आएगी। नसरुल्लाह ने कहा कि ये हमारी निजी जिंदगी है। हम मीडिया से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं।

नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू नहीं चाहती कि उसका नाम मीडिया में आए। वह अपने देश जाकर वापस काम करना चाहती है। शुरुआत में नसरुल्लाह के परिवार ने मीडिया को अंजू से नहीं मिलने दिया था। कहा था कि दोनों शादी नहीं करेंगे। अंजू सिर्फ घूमने के मकसद से पाकिस्तान आई है।

‘अंजू पख्तूनों की मेहमान और बहू है’

नसरुल्लाह ने कहा कि वीजा की प्रक्रिया पूरी करने में उन्हें दो साल लग गए। उन्होंने फैसला किया कि शादी से पहले अंजू को अपने परिवार से मिलाना था। अंजू का परिवार पूरा समर्थन कर रहा है। उन्होंने बताया कि अंजू ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग का दौरा किया और नसरुल्लाह ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश और आंतरिक मंत्रालयों के कार्यालयों का दौरा किया। इसके बाद अधिकारियों को मुलाकात के लिए मनाया। नसरुल्लाह ने आगे बताया कि उनकी कहानी में धर्म कोई कारण नहीं है। अंजू इस्लाम अपनाती है या नहीं, यह उसका फैसला होगा। स्थानीय लोग भी अंजू को सपोर्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि अंजू पख्तूनों की मेहमान और बहू है।