शुक्रवार रात को बीएसएफ ने पाकिस्तानी इलाके से उड़कर भारतीय सीमा के पास पंजाब के फिरोजपुर में घुसे ड्रोन को नष्ट कर दिया। पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजे जाने को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह और पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है। अमरिंदर सिंह ने सीएम को भंगड़ा करना छोड़ने का सुझाव दिया है और साथ ही सिद्धू से अपने दोस्त इमरान खान को समझाने के लिए कहा है।

पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट को शेयर कर निशाना साधा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे दिन भंगड़ा करने की बजाय पंजाब के मुख्यमंत्री को अपने गृह मंत्री को सलाह देना चाहिए कि वो सक्रिय हों और इनकार वाली मुद्रा से बाहर आएं। साथ ही आपको अपने पार्टी के अध्यक्ष (अगर वे आपकी बात सुनते हैं) से कहना चाहिए कि वो अपने बड़े भाई इमरान खान से कहें कि सीमावर्ती राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करें। 

शनिवार को बीएसएफ के अधिकारियों ने भारतीय सीमा में ड्रोन आने की जानकारी दी। बीएसएफ ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार की रात में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में एक ड्रोन आता हुआ दिखाई दिया। यह भारतीय सीमा में करीब 300 मीटर तक अंदर आ गया। बाद में इसे नीचे उतारा गया तो पता चला कि यह चीन में बना हुआ ड्रोन है। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने तुरंत ड्रोन को तोड़ दिया।

बीएसएफ इस ममाले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे हथियारों या नशीले पदार्थ की खेप तो नहीं पहुंचाई गई है। जब्त किया ड्रोन काले रंग का है और इसपर काली पट्टियां लगाई गई है ताकि अंधेरे में यह आसानी से दिख नहीं सके। 6 पंखों वाला यह ड्रोन तकरीबन 5 फीट चौड़ा है और यह अपने साथ 10 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल ने 25 पैकेट हेरोइन पकड़ी थी। जिसकी कीमत 130 करोड़ रुपए आंकी गई थी।