Muslim Reservation in Telangana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिक्षा और रोजगार में तेलंगाना में मुस्लिमों को दिए गए आरक्षण और डबल बेडरूम घरों जैसी कल्याणकारी योजनाओं को असंवैधानिक करारा दिया। शाह ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘तेलंगाना में हमारी सरकार बनेगी तो हम मुस्लिम रिजर्वेशन को खत्म कर देंगे, यह रिजर्वेशन तेलंगाना के SC/ST/OBC का है। वो अधिकार इनको मिलेगा।

शाह ने रविवार को रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला में ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए कहा, “राज्य में भाजपा सरकार अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर ऐसे सभी असंवैधानिक आरक्षणों को खत्म कर देगी।” उन्होंने लोगों से राज्य में भ्रष्ट भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) शासन को जड़ से उखाड़ने के लिए भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की। शाह ने कहा कि आप सभी लोग कमल को वोट दीजिए फिर महालक्ष्मी (वैभव लक्ष्मी) कमल पर बैठकर तेलंगाना में उतरें।”

भाजपा पार्टी केसीआर की तरह मजलिस से नहीं डरती: अमित शाह

बीआरएस पर मजलिस (एआईएमआईएम) को अपना नियंत्रण देने का आरोप लगाते हुए भाजपा के दिग्गज ने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव असदुद्दीन ओवैसी के एजेंडे का पालन कर रहे। वो ओवैसी और मुसलमानों के डर से तेलंगाना मुक्ति दिवस नहीं मना रहे। शाह ने कहा कि एक बार सत्ता में आने के बाद बीजेपी हर साल आधिकारिक तौर पर परेड ग्राउंड में बड़े पैमाने पर मुक्ति दिवस मनाएगी क्योंकि भाजपा पार्टी केसीआर की तरह मजलिस से नहीं डरती है।

‘नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’

केसीआर के भ्रष्ट परिवार शासन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि लोगों को अब एहसास हो गया है कि कल्याण और विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार उनके भविष्य को कैसे नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार लोगों की कीमत पर परियोजनाओं का एटीएम के रूप में दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा, ‘वह (केसीआर) प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, इस बात से बेखबर कि लोग उन्हें तेलंगाना में ही सत्ता से बेदखल करने को तैयार हैं। अपनी पार्टी का नाम टीआरएस से बीआरएस में बदलने से वह राष्ट्रीय स्तर पर नहीं आ जाएंगे। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री का सीट खाली नहीं है। नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत से एक बार फिस से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

‘किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा’

शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार से लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी नेता या पार्टी को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें जांच कराकर सलाखों के पीछे डाला जाएगा। उन्होंने जानना चाहा कि केसीआर टीएसपीएससी और एसएससी पेपर लीक होने पर क्यों नहीं बोले और वह किसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से संबंधित मामले की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराने का आदेश दे।

‘केसीआर ने तेलंगाना के विकास को रोक दिया’

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार लोगों के साथ अन्याय कर रही है। तेलंगाना के लोग और युवा अगले चुनाव में बीआरएस और केसीआर को सही सबक सिखाने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तेलंगाना के विकास के लिए बहुत कुछ कर रही है, लेकिन केसीआर की भ्रष्ट सरकार उन योजनाओं को सही से लागू नहीं कर रही, जिससे तेलंगाना के लोगों को उसका लाभ मिले।