कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच मजदूरों को श्रमिक एक्सप्रेस के जरिए उनके घर पहुंचाया जा रहा है। लॉकडाउन के बीच आलम यह है कि मजदूरों के लिए अब अपने घर जाना भी सपने जैसा है। रोजगार की तलाश में देश के अलग-अलग शहरों में आए प्रवासी मजदूर अब किसी भी सूरत में अपने घर जाना चाहते हैं।
टीवी पत्रकार बरखा दत्त ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह श्रमिक एक्सप्रेस के जरिए अपने घर जाने के बैठे हुए हैं। इस वीडियो में एक नाबालिग मजदूर से जब बरखा दत्त पूछती हैं कि उसका सपना क्या है तो वह कहता है कि बस घर जाना ही सपना है।
14 साल अरुण कुमार बताते हैं कि वह कमाने के लिए वह सूरत आए थे। जब पत्रकार ने पूछा कि तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो ? अब तुम्हारा सपना क्या है? तो लड़का कहता है कि कोई सपना नहीं है घर जाने का सपना है ना।
On the day of tragedy, when Trains became a symbol of both hope & heartache, I stood at the platform of the Surat Railway station & waved goodbye & good luck to this Train to Bihar. Among those I met, a 14 year old. What is your dream, I asked. “Just to get home”. On @themojo_in pic.twitter.com/A839QqTl60
— barkha dutt (@BDUTT) May 8, 2020
बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस से मौतों और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 95 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण के 3320 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब देश में कोरोना से मौतों की संख्या दो हजार के करीब (1981) पहुंच गई है। वहीं संक्रमण के मामले भी 59,662 पर पहुंच गए हैं। हालांकि, इस बीच एक दिन में करीब 1100 लोगों के ठीक होने से कुल संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 17,847 पहुंच गई है।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।