अपने नवजात बेटे की पहली झलक पाने के लिए एक पिता ने लॉकडाउन के बीच 1800 किलोमीटर के सफर तो साइकिल से तय करने की ठानी है। लॉकडाउन के चलते बंद यातायात साधनों के गोरखपुर के रहने वाले लाल देव साइकिल से ही आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से साइकिल पर निकल पड़े हैं। वह अबतक 750 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। देश में लागू लॉकडाउन के बीच उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। बेटे की पहली झलक पाने की आस में वह साइकिल से ही इतनी लंबी दूरी को नापने चल निकले हैं।
उनके साथ ही घर जाने के लिए तीन और लोग साइकिल से निकल पड़े हैं। चार लोगों का यह समूह दिन रात चले जा रहा है। जब यह लोग विजयवाड़ा से गोरखपुर के लिए निकले तो इनके पास 40 हजार रुपए थे। इसमें से 10 हजार रुपए सफर के दौरान खर्च हो चुके हैं। सरकारी इंतेजाम इन लोगों तक ना पहुंच पाने के बाद इन लोगों ने पांच-पांच हजार में चार साइकिल खरीदी और फिर सफर पर चल निकले। सफर की शुरुआत अच्छी रही और इन्हें तीन ट्रक वालों ने 250 किलोमीटर की लिफ्ट दी। इसके अलावा इन लोगों ने 500 किलोमीटर साइकिल चलाई।
द हिंदू अखबार के मुताबिक देव लाल कहते हैं कि हमारी किस्मत और अच्छी रही तो कोई और अच्छे ट्रक वाले मिल जाएंगे जिससे हम और आगे जल्दी जा सकेंगे। रास्ते में लोगों का खाना बांट रहे और मदद कर रहे कल्याण आनंद कहते हैं कि पिछले एक सप्ताह से मैंने 25 से ज्यादा झुंड में लोगों को साइकिल से या पैदल नेशनल हाइवे-16 पर जाते देखा है।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।