Corona Virus Lockdown: कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स दो बच्चियों को बांस से बांधकर कंधे पर टांगकर कड़ी धूप में 1200 किलोमीटर की दूरी पर चल निकला। यह लोग चिलचिलाती धूप में अपने गृहनगर छत्तीसगढ़ जा रहे हैं। लॉकडाउन के बीच ठप पड़े रोजगार और खाने पीने और रहने की व्यवस्था ना हो पाने के कारण यह प्रवासी मजूदर आंध्र प्रदेश से अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़ा। मजदूर अपने बच्चों को कंधे पर श्रवण कुमार की तरह उठाए जा रहा था।
इस दौरान आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के अडोनी पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार की नजर इस श्रमिक परिवार पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने इस मजदूर को खाना खिलाया और फिर घर जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था कराई। हेड कांस्टेबल ने कुरनूल के यमिगनू शहर में इस श्रमिक परिवार को पैदल जाते देखा। वह इस परिवार के पास गए और इनकी मदद की।
बता दें कि लॉकडाउन के बीच कई ऐसी मार्मिक तस्वीरें सामने आए हैं जिनमें प्रवासी मजदूरों की लाचारी साफ देखी जा सकती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक महिला अपने बच्चे को ट्रॉली पर सुलाए खींचती लेकर जा रही थी। इसके अलावा एक और प्रवासी मजदूर की तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह अपनी गर्भवती पत्नी और दो साल की बच्ची को लकड़ी की गाड़ी पर बिठाकर खींचता हुआ लेकर आया था। हालांकि बाद में पुलिस ने उसकी मदद की थी।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।