Migrant workers Pain: कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों की बदहाली की कई दर्दनाक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी दर्दनाक है। इस वीडियो में एक बच्चा अपनी मां को जगाने की कोशिश कर रहा है। उसे लग रहा है कि उसकी मां सो रही है लेकिन असल में उसकी मां ने गरीबी, गर्मी, लाचारी और भूख से दम तोड़ दिया है।
यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का है। अपनी मां के चेहरे से दो साल का बच्चा चादर हटा रहा है लेकिन उसकी मां नहीं उठती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो को बिहार कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया है और सरकार पर निशाना साधा है। ट्वीट में लिखा गया है, ”बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन दृश्य रूह को कंपा देगी। माँ की मौत गुजरात से चली ट्रेन में भूख से हो गई। बच्चों को पता ही की माँ अब नहीं रही। बार-बार माँ को उठाने का प्रयास कर रहे है ।कौन जिम्मेदार है इस हत्या का?”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीषण गर्मी में चार दिन से ट्रेन में भूखी महिला की मौत हो गई। महिला के पति का कहना है कि गुजरात से शुरू हुआ 4 दिन के लंबे सफर ने उसकी पत्नी की जान ले ली।
बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन दृश्य रूह को काँपा देगी ।
माँ की मौत गुजरात से चली ट्रेन में भूख से हो गई। बच्चों को पता ही की माँ अब नही रही ।बार-बार माँ को उठाने का प्रयास कर रहे है ।कौन जिम्मेदार है इस हत्या का? pic.twitter.com/9xFi7uqC1R
— INCBihar (@INCBihar) May 27, 2020
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6387 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 पर पहुंच गई है। इस दौरान 170 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4337 पर पहुंच गया है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 54 हजार 758 पहुंच गई है।
क्लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस।