बॉलीवुड के स्टार एक्टर अक्षय कुमार कभी राजनीतिज्ञों से अपने संबंधों के लिए तो कभी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में इस समय किसानों का बड़ा आंदोलन चल रहा है और देशभर में किसानों को लेकर समर्थन की आवाजें उठ रही हैं, ऐसे समय में अक्षय कुमार ने एक विज्ञापन शेयर कर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
उन्होंने ‘पगार बुक’ कर विज्ञापन कर उसमें सेलरी, एटेंडेंस और एडवांस पेमेंट जैसे जरूरी काम डिजिटल तरीके से करने की सुविधा को बढ़ावा दिया है। और कहा कि “अब इंडिया का हर बिजनेसमैन होगा डिजिटल।” किसानों के आंदोलन के दौरान उनके इस विज्ञापन पर लोगों ने उनकी खिंचाई कर दी। कई लोगों ने उनसे पूछा कि किसानों के प्रदर्शन पर वे चुप्पी क्यों साधे हैं? उस पर वे क्यों नहीं बोलते हैं?
गुरप्रीत सिंह कंग@Gurpree68902832 नाम के एक यूजर ने कहा कि “सर फार्मर प्रोटेस्ट पर चुप क्यों हैं।” वहीं मिशा राजपूत@Misha_akkistani ने उनकी तारीफ की और ट्वीट किया, “अक्षय कुमार ने सन् 2008-09 के दौरान “खतरो के खिलाडी” के एक प्रतिभागी को फाइनल में हारते हुए भी अपनी कमाई के 25 लाख रुपए दे दिए ये जानते हुए कि वो अपने पिता के केंसर के इलाज के लिए वो स्पर्धा जितना चाहती थी। नमन है इस देश के बेटे को”
नियाज अहमद@Ahemad62099826 नाम के एक यूजर ने कहा कि अक्षय कुमार पैसा इंडिया में कमाते हैं और राष्ट्रीयता कनाडा का रखते हैं। मिशा राजपूत@Misha_akkistani ने इसका जवाब दिया कि “अक्षय कुमार हमेशा किसानों की मदद की है। इसे दिखाने की जरूरत नहीं है।”
इसके अलावा कई और यूजरों ने अक्षय कुमार को लेकर ट्वीट किया है। कई लोगों ने उनके मुंबई में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पर भी सवाल उठाए हैं।