Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय सियासी भूचाल आ गया जब अटकलें चलीं कि एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं। यहां तक कहा गया कि उनके साथ एनसीपी के कई दूसरे विधायक भी साथ होंगे। लेकिन इससे पहले ये अटकलें जोर पकड़ती, एनसीपी प्रमुख ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ नहीं जाने वाली है।

खुद अजित पवार (Ajit Pawar) ने भी जोर देकर कहा कि वे अंतिम सांस तक एनसीपी के साथ ही रहने वाले हैं। अब इसी कड़ी में बिना नाम लिए अजित ने उद्धव गुट के नेता संजय राउत पर निशाना साधा है।उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि राउत उनकी पार्टी की तरफ से भी लगातार बयान जारी कर रहे हैं।

संजय राउत से क्यों नाराज अजित पवार?

अजित पवार ने बोला कि कुछ लोग हैं जो कहने को दूसरी पार्टी के हैं,लेकिन एनसीपी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे बयान दे रहे हैं जैसे वे एनसीपी के प्रवक्ता हों। मैं इस मुद्दे को पार्टी मीटिंग के दौरान उठाने वाला हूं। आप अपनी पार्टी के ही प्रवक्ता रहें तो बेहतर, एनसीपी के प्रवक्ता बनने की कोशिश ना करें।

अजित ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि संजय राउत (Sanjay Raut) द्वारा उनके मुखपत्र सामना के कॉलम रोखठोक में जिस प्रकार से एनसीपी को लेकर लिखा गया, वो गलत था। असल में कुछ दिन पहले राउत ने रोखठोक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बयान का जिक्र करते हुए लिखा था कि कुछ एनसीपी नेताओं को सीबीआई-ईडी का डर दिखाया जा रहा है, ऐसा कर उन पर बीजेपी ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा है। अब उसी बयान को लेकर अजित पवार ने नाराजगी जाहिर की है।

बीजेपी में जाने वाली अटकलों पर शरद पवार ने क्या बोला?

उन्होंने जोर देकर कहा है कि कोई अपने मुखपत्र में दूसरी पार्टी के लिए ऐसा कैसे लिख सकता है। आप अपनी पार्टी का स्टैंड वहां लिखें, हमारी पार्टी को लेकर क्यों बयानबाजी कर रहे हैं। हमने आपको कोई अपना वकील नियुक्त नहीं कर दिया है। हमारी पार्टी के अपने प्रवक्ता हैं, वो अपनी पार्टी के लिए स्टैंड लेना और बोलना जानते हैं।

वैसे यहां ये समझना जरूरी है कि ये बयानों का सिलसिला इसलिए शुरू हुआ क्योंकि कुछ दिन पहले ऐसा कहा गया कि अजित पवार बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं। उनके पास 30 से ज्यादा एनसीपी नेताओं के समर्थन की भी बात कही गई थी। लेकिन उन अटकलों पर खुद शरद पवार ने विराम लगा दिया था। उन्होंने कहा था कि सिर्फ मीडिया में ऐसी चर्चा चल रही है,अजित पवार तो पार्टी के काम में व्यस्त चल रहे हैं।