राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके अलावा गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में एक्यूआइ ‘खराब’ श्रेणी में रहा। इस संबंध में एक सरकारी एजंसी की ओर से जारी किए गए 24 घंटे के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण कारक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा भी अधिक दर्ज की गई। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, शनिवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई नोएडा में 301, गाजियाबाद में 295, ग्रेटर नोएडा में 292, फरीदाबाद में 260 और गुरुग्राम में 260 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआइ को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चार प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति शुक्रवार को काफी खराब रही थी। बुलंदशहर, गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता का स्तर सबसे ज्यादा खराब रहा था। प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार शुक्रवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 326 दर्ज की गई, बुलंदशहर में 340 तथा में ग्रेटर नोएडा 326 दर्ज की गई थी।

ऐप के अनुसार नोएडा में एक्यूआई 315 दर्ज की गई, दिल्ली में एक्यूआई 301, बागपत में 268, हापुड़ में 103, फरीदाबाद में 222, गुरुग्राम में 243, आगरा में 158, बल्लभगढ़ में 117, भिवानी में 141, मेरठ में वायु गुणवत्ता का स्तर 309 दर्ज किया गया था।