Subramanian Swamy attacked PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने भी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना रावण से की है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रावण जैसे मोदी धार्मिक होने का दावा करते हुए मंदिरों को तोड़ रहे हैं या उन पर कब्जा कर रहे हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शनिवार (10 दिसंबर) को लिखा, “रावण जैसे मोदी धार्मिक होने का दावा करते हुए मंदिरों को तोड़ रहे हैं या कब्जा कर रहे हैं जैसे कि वाराणसी में, उत्तराखंड में। अब हम देख रहे हैं कि वह फडणवीस के साथ पंढरपुर के पवित्र स्थलों को नष्ट करने की योजना बना रहे हैं। इसलिए मैं इस नरसंहार को रोकने के लिए जल्द ही मुंबई में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहा हूं।”

कहा जा रहा है कि पंढरपुर में अहिल्याबाई होल्कर और बैजाबाई शिंदे द्वारा निर्मित राम और कृष्ण मंदिर दोनों पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना के कारण तोड़ा जाने वाला है। इस बात से बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद नाराज हैं और वो अदालत तक जाने का मन बना चुके हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने की थी PM Modi की रावण से तुलना: गुजरात में प्रचार के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी पीएम मोदी की तुलना रावण से करने के आरोप लगे थे जिसके बाद भाजपा ने इसे गुजरात और गुजरातियों का आपमान बताया था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद के बेहरामपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तुलना रावण से करते हुए कहा था कि हम आपका (मोदी का) चेहरा निगम चुनाव, एमएलए चुनाव या सांसद चुनाव हर जगह देखते हैं क्या आपके पास रावण की तरह 100 सर हैं?

कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। BJP प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि इस तरह देश के प्रधानमंत्री को गाली देना बेहद निंदनीय है। यह कांग्रेस के विचार को दिखाता है। संबित पात्रा ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये पीएम मोदी को लेकर जो बयान मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया है वो सोनिया और राहुल गांधी का बयान है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा था कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर बताया था इसका नतीजा सबने देखा।