Sonia Gandhi Birthday: शुक्रवार (9 दिसंबर) को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का जन्मदिन है। जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) के लिए सोनिया गांधी सहित पूरा गांधी परिवार (Gandhi Family) राजस्थान (Rajasthan) पहुंचा है। 37 सालों के बाद गांधी परिवार रणथंभौर (Ranthambore) आया है। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ साल 1985 में रणथंभौर आए थे तब उन्होंने परिवार के साथ यहां पर कुछ दिन बिताए थे।

Social Media पर छाई Rahul Gandhi और Sonia Gandhi की तस्वीरें

रणथंभौर नेशनल पार्क नामके इंस्टाग्राम अकाउंट से सोनिया गांधी और राहुल गांधी का सफारी का आनंद लेते हुए तस्वीरें पोस्ट की गईं हैं। इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कांग्रेस नेता खुली जीप में बैठकर सफारी का आनंद ले रहे हैं। हालांकि इस पोस्ट में कहीं भी समय या क्षेत्र का जिक्र नहीं किया गया है। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान में सवाई माधोपुर में स्थित है। ये पार्क बाघों की बड़ी आबादी के लिए जाना जाता है। ये पार्क दुनिया भर के टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के पोस्ट होते ही लाइक्स की भरमार लग गई।

सोनिया गांधी के 76वें जन्मदिन पर गांधी परिवार पहुंचा रणथंभौर

सोनिया गांधी शुक्रवार को अपना 76वां जन्मदिन मनाने के लिए अपने बच्चों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ राजस्थान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। पीटीआई न्यूज एजेंसी ने एक पार्टी नेता के हवाले से बताया,”यह उनकी निजी यात्रा है और इस यात्रा में न तो किसी नेता को बुलाया गया है और न ही इस दौरान किसी को गांधी परिवार से मुलाकात करने की अनुमति दी गई है। इस बात की संभावना है कि सीएम अशोक गहलोत और राज्य के पार्टी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा उनके जन्मदिन पर उनसे मुलाकात कर सकते हैं।”

बूंदी से Rahul Gandhi रणथंभौर के लिए रवाना हुए

राहुल गांधी इस समय कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं, जो इस समय राजस्थान के कोटा जिले से गुजर रही है। गुरुवार को, पार्टी ने घोषणा की कि मार्च को रोक दिया गया है और 10 दिसंबर को फिर से यात्रा शुरू की जाएगी जिसके बाद दिन में, राहुल गांधी ने बूंदी से एक हेलिकॉप्टर में रणथंभौर के लिए उड़ान भरी।