एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने मंगलवार को कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए भारत को 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण की मंजूरी दी है। बीमारी और रोकथाम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ तत्काल प्राथमिकताओं का समर्थन करने के लिए ऋण को मंजूरी दी गई है।

एडीबी के अध्यक्ष मात्सुगु असकावा ने कहा कि इस अभूतपूर्व चुनौती से निबटने के लिए हम भारत सरकार का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिति में हम  गरीबों, श्रमिकों और छोटे और मझोले उद्योगों और आर्थिक रूप से प्रभावित अन्य लोगों की मदद के लिए  2.2 अरब अमेरिकी डॉलर की तत्काल सहायता देने की तैयारी कर रहे हैं।

मनीला स्थित एडीबी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि COVID-19 एक्टिव रिस्पांस एक्सपेंडिचर सपोर्ट (CARES) कार्यक्रम स्वास्थ्य सुविधाओं और देखभाल तक पहुंच में सुधार के लिए सीधे योगदान देगा। इसके साथ ही  800 मिलियन से अधिक लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा भी शामिल है। इसमें निचले तबके के लोगों का परिवार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए गरीबी रेखा, किसान, स्वास्थ्य देखभाल कर्मी, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग लोगों, कम वेतन पाने वाले मजदूर और श्रमिकों को भी मदद दी जाएगी।

Uttar Pradesh Coronavirus LIVE

मात्सुगु असकावा ने  कहा कि , “हम भारत के कोविद -19 प्रतिक्रिया कार्यक्रमों का समर्थन करने के लिए दृढ़ हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे भारत के लोगों, विशेष रूप से गरीब और कमजोर लोगों को प्रभावी सहायता प्रदान करेंगे।

Corona Virus Live Updates in India

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?