पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राजनीतिक कार्यकर्ता और लेखक अमजद अयूब मिर्जा ने दावा किया है कि हाफिज सईद का संगठन जमात उद दावा पीओके में पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों और जेहादियों को लड़कियां सप्लाई करता है। हाल ही में पाकिस्तान आधारित आतंकी समूह जमात-उद-दावा के एक नेता सैयद समीर बुखारी को सेक्स रैकेट का धंधा चलाने के आरोप में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के बाग शहर से गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना पर उन्होंने कहा कि यह बताने में मुझे कोई आश्चर्य नहीं है कि पीओके क्षेत्र के हमारी बहन-बेटियों को जमात उद दावा के लोग वैश्यावृति में ढकेल रहे हैं। वह उन्हें पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों और जिहादियों के लिए वैश्या के तौर पर पेश करते हैं। वह उनपर अत्याचार करते हैं।
उन्होंने कहा,” मिशन और ट्रेनिंग से लौटे जिहादी कमांडरों की संतुष्टि के लिए महिलाओं की तस्करी भी की जाती है। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन JuD के सहायक संगठन अल महफीज फाउंडेशन (Al-Mahfiz Foundation) का नेतृत्व करने वाले बुखारी को बुधवार को स्थानीय पुलिस ने एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार था। इस वीडियो में वह महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिखा रहा था।
मिर्जा ने कहा कि बुखारी को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह वीडियो में महिला के साथ अश्वलील हरकत करते नजर आ रहा है। उसके खिलाफ सबूत हैं नहीं तो पाकिस्तान की पुलिस बुखारी को गिरफ्तार नहीं करती।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

