पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक रैली में बोले गए अपशब्द को लेकर विवाद बढ़ चुका है। शुक्रवार को पटना में कांग्रेस दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उसी दौरान दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते बवाल बढ़ गया। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर का गेट तोड़ दिया था, फिर लाठियां चला दी गईं।
पूरा मामला है क्या?
अब जानकारी के लिए बता दें कि घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर हुई थी, जहां कांग्रेस से जुड़े कार्यक्रम के दौरान मंच से पीएम मोदी के खिलाफ गाली-गलौज की गई। आयोजनकर्ता मोहम्मद नौशाद ने विवाद के बाद सफाई दी कि अभद्र टिप्पणी एक बाहरी शख्स ने की थी, हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उसी मामले में भोपुरा गांव निवासी रफीक रिजवी उर्फ राजा को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
क्यों भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता?
अब पुलिस तो जांच कर रही है, लेकिन इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने आक्रमक रुख अपना लिया है। शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर के बाहर ना सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया गया बल्कि तोड़फोड़ भी देखने को मिली। स्थिति को काबू में करने के लिए पटना पुलिस को भी हल्के बल प्रयोग का इस्तेमाल करना पड़ा। अभी के लिए स्थिति काबू में कर ली गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। कई वीडियो भी वायरल चल रहे हैं जिसमें दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ रहे हैं।
अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा
वैसे इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उनका कहना है कि पीएम मोदी को हर बार ऐसे ही अपशब्द बोले गए हैं। कांग्रेस को क्या लगता है कि ऐसे अपशब्द से उसे जनता का जनादेश मिल जाएगा। मैं साफ कर दूं जितनी गाली दी जाएगी, उतना ही कमल खिलने वाला है। कांग्रेस के रुख से जनता भी परेशान हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के लिए ‘अपशब्द’ बोलने वाला आरोपी हिरासत में