एबीपी न्यूज पर इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने कार्यक्रम में राकेश टिकैत से पूछा कि आपके पास तोमर साहब का नंबर नहीं है? तो राकेश टिकैत ने न कहा। फिर एंकर कहने लगे कि तोमर साहब का नंबर मिलाया जाए इस पर टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को कॉल करेगी। टिकैत ने कहा न मैंने पहले बात की न अब बात करूंगा।
एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मीडिया को उन लोगों के चेहरे टीवी पर दिखाने चाहिए जिन्होंने लाल किले पर उपद्रव किया और किसानों के प्रदर्शन स्थल पर पत्थरबाजी की थी। एंकर ने जब पूछा कि आपने क्यों नहीं उन लोगों को पकड़ लिया? इस पर टिकैत ने कहा कि हम क्यों पकड़ेंगे ऐसे लोगों को। एंकर ने कहा कि आप के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है? इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा जब तक कि कानून वापस नहीं हो जाते हैं।
एंकर ने कहा कि कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगा दी है। सरकार भी कानून को स्थगित करना चाहती है तो अब आप क्यों जिद पकड़े हुए हैं ? टिकैत ने कहा कि सरकार को कमेटी से बात करनी चाहिए। किसानों की कमेटी से बात करनी चाहिए। एंकर ने कहा कि सरकार हर चीज का समाधान करने के लिए तैयार है। चर्चा करने को कह रही है। टिकैत ने कहा कि हां तो करो चर्चा रोका किसने है?
टिकैत ने कहा कि सरकार जैसे पहले बातचीत के लिए बुला रही थी वैसे ही बुलाए। एंकर ने पूछा कि गेंद तो आप के पाले में है। इस पर टिकैत ने कहा कि गेंद तो हमने गांव भेज दी। टिकैत ने कहा कि समाधान तो सरकार करेगी। एंकर ने कहा कि किसान समाधान चाहते तो कब का हो गया होता?
इंटरव्यू में राकेश टिकैत और एंकर बहस करने लग गए कि पंजाब में पराली जलेगी तो दिल्ली पर कैसे असर हो जाएगा? टिकैत ने कहा कि सरकार को प्रदूषण का समाधान करना चाहिए। सरकार को पराली जलानी चाहिए।