बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज हो गयी है। आने वाले महीनों में होने वाले चुनाव को लेकर, एबीपी न्यूज और सीएनएक्स की तरफ से किए गए ओपिनियन पोल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बढ़त मिलता हुआ दिख रहा है। सर्वे के अनुसार टीएमसी को 292 सीटों वाले विधानसभा में 146 से 156 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं भारतीय जनता पार्टी को 112 से 122 सीट मिल सकती है। लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन को महज 24 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। वोट प्रतिशत के मामले में भी टीएमसी बढ़त लेती हुई दिख रही है।
टीएमसी को 41 प्रतिशत, बीजेपी को 36.64 प्रतिशत, लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन को 17.14 प्रतिशत, AIMIM को 01.15 प्रतिशत और अन्य को 3.98 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है। गौलतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज तीन सीट मिली थी। जबकि टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत दर्ज किया था। कांग्रेस और लेफ्ट को 76 सीटों पर जीत मिली थी।
ओपिनियन पोल के अनुसार कोलकाता में टीएमसी का दबदबा कायम है। ग्रेटर कोलकाता की 35 सीटों में टीएमसी को 26 सीटों पर बढ़त का अनुमान है वहीं इस क्षेत्र में बीजेपी को महज 9 सीटें मिल सकती है। साउथ वेस्ट बंगाल की 119 सीटों में टीएमसी को 57 और बीजेपी को 60 सीटे मिलती दिख रही है।
वहीं साउथ ईस्ट बंगाल की 84 सीटों में टीएमसी को 53 और बीजेपी को 16 सीटों पर बढ़त का अनुमान है। जबकि इस क्षेत्र में लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 15 सीटों पर जीत मिल सकती है। नॉर्थ बंगाल की 56 सीटों में से बीजेपी 32 सीट और टीएमसी को 15 सीट मिलने का अनुमान है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में टीएमसी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने बंगाल में शानदार प्रदर्शन किया था। बीजेपी के कई नेता लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया था।