Gujarat Election And Opinion Poll: गुजरात चुनाव में राजनीतिक दलों की जीत-हार को लेकर सर्वे शुरू हो गये हैं। जनता की राय और राजनीतिक दलों की तैयारी पर पर चुनावी विश्लेषण भी होने लगे हैं। टीवी चैनलों के डिबेट में नेताओं और सियासी दलों के प्रवक्ताओं के दावों पर सर्वे में लोगों की राय अलग-अलग है। एबीपी न्यूज और सी-वोटर (ABP C-Voter Survey) के सर्वे में लोगों के रुझान बताते हैं कि मुख्य लड़ाई में भाजपा और आम आदमी पार्टी रहेगी।
सर्वे के दौरान सी-वोटर ने लोगों से पूछा कि गुजरात में भाजपा की लड़ाई किससे देख रहे हैं तो 46 फीसदी लोगों ने कहा कि आम आदमी पार्टी, जबकि 40 फीसदी लोगों ने कहा कि मुख्य मुकाबले में कांग्रेस रहेगी। हालांकि 14 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने अभी इस पर कुछ सोचा नहीं है।
इस बीच गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) की सक्रियता और सत्ताधारी भाजपा की लगातार रैलियां और सभाएं चुनाव को बहुत रोचक बनाने जा रही हैं। सर्वे में लोगों से पूछा गया कि गुजरात में कांग्रेस मौन रहकर भी आप से मजबूत है या नहीं तो 54 फीसदी लोगों ने कहा कि हां है, लेकिन 46 फीसदी लोगों ने कहा कि नहीं है। राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच वोटों के बंटने के संकेत हैं सवाल पर 52 फीसदी ने कहा कि हां, लेकिन 48 फीसदी लोगों ने कहा नहीं, यह नहीं हो सकता है।
44 फीसदी लोगों ने कहा AAP की वजह से कांग्रेस का नुकसान होगा
आम आदमी पार्टी (AAP) की वजह से गुजरात में कांग्रेस के नुकसान होने के सवाल पर 44 फीसदी लोगों ने कहा बहुत ज्यादा होगा, जबकि 33 फीसदी लोगों ने कहा थोड़ा और 23 फीसदी लोगों का जवाब था कि नहीं होगा। गुजरात में अभी चुनावों की तिथियां घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन सियासी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की चुनावी दौड़भाग तेजी से जारी है।
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को गुजरात की जनता से अपील की 27 सालों से भाजपा को सत्ता में देखने के बाद एक बार उनकी पार्टी को भी अवसर दें और उनके काम काज को देखें। दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में अपनी पूरी सरकार बदलनी पड़ेगी, क्योंकि उसने लोगों के लिए कुछ नहीं किया है।