आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर डा आंबेडकर नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के दक्षिणपुरी स्थित कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसे पूर्व सांसद सज्जन कुमार ने संबोधित किया। अध्यक्षता खुशी मोहम्मद फिरदौसी ने की। बैठक में पूर्व उपमहापौर पन्नालाल खेरवाल, हरीश चंद नागर, ऋषिपाल, प्रेम पहाड़िया, रजनी कुर्रा, भारत भूषण, वीरेन्द शर्मा, अजय महलवाल, अरूण मल्होत्रा, अकबर, कुसुम चौहान सहित क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख क्षेत्रीय नेता सचिन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए।

कांग्रेस में शामिल आम पार्टी के नेताओं का स्वागत करते हुए सज्जन कुमार ने भाजपा और आम आदमी पार्टी को पुनर्वासित कालोनियों की दुश्मन बताते हुए कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के रहते दिल्ली की पुनर्वासित कालोनियों का कभी भी भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा सत्ता में रहते हुए दिल्ली के झुग्गीवासियों को उजाड़ने वाली भाजपा की असलियत को इन कालोनियों के लोग अच्छी तरह से जानते हैं।

उन्होंने कहा एक ओर कांग्रेस पार्टी है, जिसकी नेता इंदिरा गांधी ने दिल्ली की विभिन्न झुग्गी बस्तियों में रह रहे लोगों को इन कालोनियों में 25-25 गज के प्लॉट देकर बसाया था। यही नहीं इन लाखों लोगों को बिजली, पानी, सड़क, सीवर और डिस्पेंसरी जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं दीं जबकि इन कालोनियों की हितैषी बनने का नाटक करने वाली भाजपा और आम आदमी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए इन कालोनियों के हित में कोई भी काम नहीं किया।