लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मात खाने के बाद भी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हार मानने को तैयार नहीं है। आप उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए वाराणसी से ही अपना अभियान छेड़ने जा रही है। इसी महीने की 24 तारीख को आप वाराणसी में एक जन संवाद बैठक आयोजित करेगी। इसमें दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के यूपी इंचार्ज संजय सिंह, विधायक अलका लांबा, अमानतुल्‍लाह खान और पार्टी नेता कुमार विश्‍वास शामिल होंगे।

Read Also: UP जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव में 74 में से 60 पर सपा काबिज, वाराणसी में भी बीजेपी की हार

इस बैठक के दौरान दिल्‍ली में आप सरकार की ओर से लागू की गई योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही केन्‍द्र सरकार और आप सरकार के रिश्‍तों को भी जनता के बीच ले जाएगा। आप प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी ने बताया कि बैठक के दौरान उत्‍तर प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था और बिजली की समस्‍या के मुद्दे पर अखिलेश यादव सरकार को घेरा जाएगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल मार्च में लखनऊ में एक रैली को संबोधित कर सकते हैं, जिससे बाद 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का अभियान शुरु हो जाएगा।

Read Also: एक भाजपाई टीचर ने आपबीती सुना बयां किया मोदी के बनारस का सच

गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के सामने चुनौती पेश की थी। इन चुनावों में पीएम मोदी ने केजरीवाल पर 3 लाख से ज्‍यादा मतों से विजय हासिल की थी। पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र होने के चलते वाराणसी विपक्ष के निशाने पर हैं।