Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है, लेकिन इससे पहले दिल्ली की दर्ज पर आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने भी 20 जनवरी से राज्य भर में कई धार्मिक कार्यक्रमों की घोषणा की है। इस बात की जानकारी आप के राज्य इकाई के अध्यक्ष इशुदान गढ़वी ने बुधवार को दी।
आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष इशुदान गढ़वी ने कहा, ’20 जनवरी को पार्टी राज्य भर के सभी जिला केंद्रों और नगर निगम स्तर पर सुंदर कांड का पाठ आयोजित करेगी। 21 जनवरी को राज्य के तालुका स्तर के केंद्रों पर राम धुन आयोजित की जाएगी और 22 जनवरी को राज्य भर के सभी जिला केंद्रों और नगर निगम स्तर पर महाआरती, राम धुन और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।’
इशुदान गढ़वी ने कहा, ‘ऐसे वक्त में जब भगवान राम लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश राज राज्य देखने का इंतजार कर रहा है।’
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शंकराचार्यों के न शामिल होने के सवाल पर गढ़वी ने कहा कि इस पर केवल शंकराचार्य ही बता सकते हैं।
इशुदान गढ़वी से जब कांग्रेस द्वारा खुद को आयोजन से दूर रखने पर टिप्पणी के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, ‘हम अपनी पार्टी के बारे में बात कर सकते हैं। हम किसी को सलाह नहीं दे सकते, लेकिन यह तय है कि जब भगवान राम के मंदिर का अभिषेक हो रहा है तो इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और सभी को इसे सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए।’
इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से मंगलवार को दिल्ली की सभी विधानसभाओं में भव्य सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया था। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी के साथ रोहिणी सेक्टर-11 स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में आयोजित में भव्य सुंदरकांड पाठ में शिरकत की और भगवान हनुमान जी की पूजा की थी। साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां पंडितों के साथ विधिवत सुंदरकांड का पाठ किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी के लिए सुख-शांति, समृद्धि और देश की तरक्की के लिए कामना की।