दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक पुराने बयान (कभी चुनाव न लड़ने से संबंधित) को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें निशाने पर लिया है। दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्लॉट का हिस्सा थे। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम की यह टिप्पणी केजरीवाल के उस स्टेटमेंट पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिंदगी में कभी भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

दिग्विजय ने ट्वीट किया, “अन्ना हजारे-अरविंद केजरीवाल-प्रशांत भूषण-योगेंद्र यादव टीम की इच्छा के अनुसार लोकपाल लाया गया। बगैर केजरीवाल के वे लोग कहां हैं? आप के नेतृत्व में केजरीवाल की ओर से कितने भ्रष्टाचार के केस लोकपाल को सौंपे गए? क्या इसका मतलब है कि अब किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं है?”

बकौल सिंह, “मैंने साल 2012 में कहा था कि आरएसएस की ओर से लोकपाल आंदोलन की योजना बनाई गई थी, ताकि लोगों का दिमाग बम विस्फोट के मामलों में आरएसएस कार्यकर्ताओं की संलिप्तता से हटाया जा सके। केजरीवाल इस प्लॉट (साजिश) का हिस्सा थे। मैंने यह भी कहा था कि ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की उनकी योजना में आप आरएसएस की बी टीम है।”

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- अगर मुझे ठीक से याद है तो अरविंद केजरीवाल ने इस तथ्य को स्वीकार किया था कि वह आरएसएस के कार्यकर्ता थे और शाखाओं में शामिल हुए थे। अगर यह सच नहीं है तो उसे इसका खंडन करना चाहिए। मैं अपना बयान वापस ले लूंगा। अगर मेरा बयान सही है तो उसे इसे स्वीकार करने का साहस करना चाहिए।

दरअसल, मूल रूप से हरियाणा के हिसार के रहने वाले केजरीवाल ब्यूरोक्रेट रह चुके हैं। सियासी मैदान में उनके कूदने के बाद कई लोगों ने सवाल उठाया था कि उनकी राजनीतिक महात्वाकांक्षाएं क्या-क्या हैं? ऐसे ही कुछ मिलते-जुलते सवालों का जवाब उन्होंने तब अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के अर्णब गोस्वामी को एक इंटरव्यू के दौरान दिया था। उन्होंने कहा था- मैं बिल्कुल स्पष्ट कर चुका हूं और फिर से साफ कर रहा हूं कि मैं अपने जीवन में न तो कभी चुनाव लड़ूंगा और न ही किसी पद को संभालूंगा।

केजरीवाल के तब के बयान के मुताबिक, “मेरी कोई राजनीतिक महात्वाकाक्षाएं नहीं हैं।” आगे यह पूछे जाने पर कि क्या यह बात आपकी टीम के प्रमुख साथियों पर भी लागू होती है? केजरीवाल ने उत्तर दिया था- “हां, यह उन पर भी लागू होती है।” हालांकि, अरविंद ने यह भी कह दिया था कि वह इस मसले पर उन लोगों की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।

वह बोले थे- आज तक की बात करें तो यह चीज उन लोगों पर भी लागू होती है, पर मैं किसी और की जिम्मेदारी नहीं लेता हूं। मैं सिर्फ अपनी बात कर रहा हूं और मेरी कोई सियासी महात्वाकांक्षा नहीं है।