बेंगलुरू में हुई हिंसा को लेकर एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने अपनी जनेऊ दिखाते हुए कसम खाई और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस दौरान पैनलिस्ट सुभ्रांष राय भी जनेऊ निकालकर दिखाने लगे। दोनों के बीच जमकर बहस हुई।

दरअसल, पैनलिस्ट ने कहा कि ब्राह्मणों की हत्या हो रही है। इस पर संबित पात्रा ने कहा, मैं यहां बैठा हूं। मैं आज अपना जनेऊ निकालकर जनेऊ का कसम खाकर कहता हूं कि नवीन एक दलित लड़का है। उसकी गर्दन के लिए 51 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है उत्तर प्रदेश में। उसको हमारी सरकार ने गिरफ्तार किया है।

मैं अपनी जनेऊ की कसम खाकर कहता हूं कि हमारे रहते हुए कोई दलित के घर पर आक्रमण कर दे ऐसा हम संविधान के रूप में होने नहीं देंगे। हिम्मत हो तो आप अपने जनेऊ को धारण करके बताइए कि नवीन के साथ जो किया गया गलत है आप तो मीम और भीम का पाठ पढ़ाते हैं। मैं कसम खाता हूं कि मैं संविधान के साथ खड़ा होऊंगा और नवीन के सिर को कटने नहीं दूंगा। कहां है राहुल गांधी, राहुल गांधी अपनी जनेऊ को दिखाएं और निंदा करें।

बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु के पुलाकेशी नगर में मंगलवार (11 अगस्त, 2020) रात भीड़ ने थाने और कांग्रेस विधायक के आवास में तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर विधायक के रिश्तेदार द्वारा साझा किए गए अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज होने के कारण कुछ लोगों ने पथराव किया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि सोशल मीडिया में अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोपी नवीन और आगजनी के आरोप में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।