कोरोना वायरस के संकट के बीच लागू लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का अपने घरों की तरफ लौटना जारी है। टीवी चैनल्स पर भी इसे लेकर आए दिन बहस भी होती है। नेता एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगाते हैं। एक टीवी चैनल पर भी ऐसा ही हुआ जहां राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता माधव आनंद और जनता दल यूनाइटेड के नेता अजय आलोक के बीच तीखी बहस हुई।अजय आलोक ने एक सवाल के जवाब में कहा, थोथा चना बाजे घना। इस पर आरएलएसपी महासचिव माधव आनंद ने कहा कि बिहार भगवान भरोसे है।
दरअसल, अजय आलोक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि थोथा चना बाजे घना। अभी हमारे जितने विपक्षी मित्र हैं इनको कोई राजनीतिक जिम्मेदारी तो है नहीं, सब राजनैतिक तौर पर बेरोजगार हो गए हैं। और जब राजनीतिक जिम्मेदारी इनके पास थी तब इन लोगों ने क्या किया। ये पूरा देश जानता है। इसीलिए ये लोग राजनीतिक तौर पर बेरोजगार हो गए हैं। अभी ये क्वेरंटाइन सेंटर के हालात पर सवाल उठा रहे थे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बिहार में कितने क्वेरंटाइन सेंटर चल रहे हैं अगर यह बता दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
JDU नेता @alok_ajay ने किसे बोला- थोथा चना बाजे घना?
साथ ही, सुनिए क्या बोले RLSP महासचिव @MAnandOfficial#Dangal: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/ElAoJLPV2n— AajTak (@aajtak) May 16, 2020
इस बात पर माधव आनंद ने कहा कि, अजय आलोक जी कह रहे हैं कि बिहार में क्वेरंटाइन की व्यवस्था हैं। अजय आलोक खुद डॉक्टर हैं और मैं इनको व्यक्तिगत तौ पर जानता हूं। इनको सच बोलना चाहिए बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।
बता दें कि स्वास्थ्य महकमे के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, 46 लोगों की शनिवार दोपहर तक सकारात्मक रिपोर्ट आई है। इनमें सबसे ज्यादा भागलपुर डिवीजन के बांका ज़िले के 18 हैं। 10 समस्तीपुर, 7 जमुई के झाझा, 5 पटना के बीएमपी-14 के जवान, 3 कटिहार और 2 औरंगाबाद के हैं। राज्य में कोरोना के 1079 मामले हो गए हैं।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।