आज तक पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लगातार एक साल से नकारात्मक रवैए से टीका टिप्पणी करना कांग्रेस का काम है। कांग्रेस आदतन ऐसा कर रही है। एंकर ने कहा कि आप तो कह रहे हैं कि कांग्रेस हमेशा कहती है भेड़िया आया, भेड़िया आया, कहीं असलियत में भेड़िया आ गया तो…।
बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष जो आरोप लगा रहा है उसमें कुछ नया है क्या? जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया था। उस समय राहुल इटली में थे लेकिन विपक्ष कहता है कि देखो राहुल गांधी ने तो कितना पहले कह दिया था कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर पाबंदी लगा दो। नेता ने कहा, ‘इसके बाद विपक्ष ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन क्यों लगा दिया? प्रवासी मजदूरों की स्थिति को लेकर सवाल किए गए। लॉकडाउन लंबा चला तो विपक्ष पूछने लगा कि अर्थव्यवस्था क्यों कमजोर हो रही है? जब पीएम ने कहा कि अगले साल तक वैक्सीन आ जाएगी तो विपक्ष पूछने लगा कि कैसे आ जाएगी? जब तीसरी वैक्सीन को इजाजत देने की बात आई तो कहा जाने लगा क्यों किया जा रहा है?’
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर COVID-19 की स्थिति से निपटने के लिए हमला किया और आरोप लगाया कि सरकार केवल वैक्सीन उत्सव का “ दिखावा ”कर रही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि न तो कोई टेस्ट हो रहे हैं, न ही अस्पतालों में कोई बिस्तर है, न ही वेंटिलेटर या ऑक्सीजन और वैक्सीन ही उपलब्ध है।
गांधी ने यह कहते हुए एक चुटकी भी ली कि पीएम केयर्स क्या कर रहा है? क्योंकि COVID-19 स्थिति से निपटने के लिए फंड में बहुत बड़ा दान दिया गया था।
राहुल ने कहा, “अस्पतालों में कोई टेस्ट नहीं हो रहे हैं, बिस्तर नहीं हैं। कोई वेंटिलेटर या ऑक्सीजन नहीं हैं। वैक्सीन भी नहीं है। लेकिन त्यौहार की धूम है। ”
बता दें कि सरकार द्वारा 11 से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ मनाए जाने के बाद राहुल गांधी ने ये हमला बोला।