आज तक पर डिबेट के दौरान बीजेपी के गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी पिज्जा का बीज लेने विदेश गए हैं। इसके जवाब में कांग्रेस के गौरव वल्लभ ने कहा कि हमारी कांग्रेस में कैमरा देखकर मां के पांव छूने की परंपरा नहीं है। दरअसल, एंकर श्वेता सिंह ने पूछा था कि किसानों और सरकार के बीच बातचीत का एक और दौर होगा। पीएम ने जितनी बार भी किसानों को संबोधित किया नतीजा कुछ भी नहीं निकला तो क्या उम्मीद की जाए कि 30 दिसंबर को कुछ नतीजा निकलेगा।

इस पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि देश के किसानों के लिए कृषि कानूनों की भेंट पीएम मोदी ने दी है। इतने कम समय में 100वीं किसान रेल चल रही है। पीएम मोदी ने किसानों से कहा था कि कई दशकों से पार्टियां इन सुधारों को करना चाहतीं थीं वादा तो किया लेकिन वे पूरा नहीं कर पाए। पार्टियों ने सपने तो दिखाए लेकिन उनको सच करने का काम मोदी सरकार ने किया। बीजेपी बार बार संवाद की बात कह रही है और हमारे दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले हैं। लेकिन कुछ पार्टियां गैर जिम्मेदार हैं जो कुछ दिन पहले कह रही थी कि देश में लोकतंत्र नहीं बचा है।

प्रवक्ता ने कहा कि उनके लिए लोकतंत्र सिर्फ विदेश में होता है जहां वे भ्रमण करने गए हैं। पता चला है कि एक किसान नेता जो पिज्जा की फसल उगाने के लिए बीज लेने गए हैं। वो देश से बाहर चले गए हैं। जो विपक्ष में परिपक्वता होनी चाहिए वह दिखाई नहीं देती।

इस पर गौरव वल्लभ ने जवाब देते हुए कहा कि कौन कहां गया है इससे ज्यादा अहम ये है कि कौन कहां नहीं गया है। दिल्ली की सीमा पर किसान ठिठुर रहे हैं लेकिन एक व्यक्ति उनसे मिलने नहीं गया। किसी के घर में कोई बीमार होता है तो उससे मिलने जरूर जाते हैं। गौरव वल्लभ ने कहा कि हमारे यहां पैर छूते वक्त कैमरा देखने की परंपरा नहीं है।

वल्लभ ने कहा कि मोदी सरकार ने खेती किसानी को महंगा करने का काम किया। डीजल, पैसटिसाइड, फर्टीलाइजर और दूसरे कृषि उपकरणों को महंगा करने का काम मोदी सरकार ने किया। मोदी सरकार किसानों को एमएसपी पर बोनस देने के खिलाफ है। किसानों को उनकी लागत का पैसा देना नहीं चाहती है। आप कॉरपोरेट को खेती देना चाहते हो। किसानों के कर्ज नहीं पूंजीपतियों के कर्ज माफ करते हो।