आज तक के कार्यक्रम में निषाद पार्टी के नेता डॉ संजय निषाद से जब एंकर ने पूछा कि क्या वे अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में बीजेपी के साथ जाना पसंद करेंगे या दूसरी पार्टियों के साथ? इसका जवाब देते हुए संजय निषाद कहने लगे कि अपने समाज के मुद्दों को लेकर बैठना पड़े तो हम डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी बैठेंगे। संजय निषाद कहने लगे कि निषाद समाज के लिए आरक्षण हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है।
वहीं, कार्यक्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर कहने लगे कि निषाद समाज यूपी में 18 फीसदी है। ऐसे में संजय निषाद क्यों सीएम नहीं बन सकते हैं। राजभर कहने लगे कि बीजेपी जो कहती है उसके ठीक उलट काम करने का काम करती है। राजभर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव की ओर इशारा कर कहने लगे कि भैया भी हमारे साथ आ रहे हैं।
वहीं आज समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जब से भाजपा सत्ता में आई तब से जनता को महंगाई और अपराध के दर्द से रोज गुजरना पड़ रहा है, लेकिन सपा की सरकार बनने पर जनता का दुख दर्द दूर होगा।
अगर बीजेपी निषाद पार्टी की मांग पूरी नहीं करेगी तो क्या करेंगे डॉ संजय निषाद? देखिए क्या बोले वो
देखें #PanchayatAajTakUP का ये सेशन लाइव @chitraaum
के साथ: https://t.co/MhOxDKClQd | https://t.co/gBmjIAr7ph pic.twitter.com/6OCryHopOs— AajTak (@aajtak) August 6, 2021
शुक्रवार को सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, ”भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है, तबसे राजनीति में घोर गिरावट नज़र आई है, उत्तर प्रदेश में वैचारिक प्रदूषण भी खूब बढ़ा है, जनता के कष्टों का निवारण तो हुआ नहीं उल्टे उसको मंहगाई और अपराध के दर्द से रोज ही गुजरना पड़ रहा है, समाजवादी सरकार बनने पर ही जनता के दुःख दर्द दूर हो सकेंगे।”
यादव ने आरोप लगाया, ”भाजपा राज में जनसामान्य की कहीं सुनवाई नहीं है, सत्ता के संरक्षण में अपराध, लूट और अपहरण की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं, मुख्यमंत्री जी का जीरो टॉलरेंस का दावा बस दावा ही बनकर रह गया है और लगता ही नहीं है कि भाजपा सरकार का सच्चाई से भी कोई रिश्ता है।”
उन्होंने कहा,” जनता जिस पीड़ा से गुजर रही है उसकी तनिक भी अनुभूति न होना भाजपा सरकार और इसके नेतृत्व की संवेदनशून्यता का परिचायक है।”