बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देने के बाद भारत में हैं। उधर सेना के चीफ ने एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि देश में एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी और हालात पर काबू पाया जाएगा। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा करने से मना किया है। ब्रिटेन की सड़कों पर भी हिंसा की कुछ घटनाएं सामने आई हैं। लेबर पार्टी की नई सरकार बनने के बाद से ही जारी हिंसा के बीच PM कीर स्टार्मर ने कहा है कि दंगे में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आज की ताजा खबर में हमारी नजर वायनाड में हुए लैंडस्लाइड के बाद मची तबाही पर भी है, जहां 350 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संसद का मानसून सत्र जारी है, जहां अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होनी है।
Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच, प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के एक दिन बाद मंगलवार को संसद भंग कर दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बाद में एक पूर्ण अंतरिम सरकार की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि संसद को भंग करने के राष्ट्रपति के कदम ने नये सिरे से आम चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया है।
आज की ताजा खबर LIVE: बंगाल बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश की स्थित तनावपूर्ण है। वहां के हालात देखते हुए सभी को सीएए मानना चाहिए। बांग्लादेश में इतिहास दोहरा रहा है। हिंदू मंदिरों पर अटैक किया जा रहा है।
Bangladesh Crisis LIVE Updates: बीएचयू के डीन ऑफ स्टूडेंट्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वाराणसी स्थित इस प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में करीबी दो सौ बांग्लादेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। बीएचयू के डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिपार्टमेंट्स में करीब 200 छात्र पढ़ाई कर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये इंटरनेशनल boys & girsl hostel में रह रहे हैं। इन छात्रों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से कहा कि वह अपने ‘आरक्षण विरोधी’ बयान को वापस लें अन्यथा दलित और पिछड़े वर्ग आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मनसे उम्मीदवारों का बहिष्कार करेंगे।आठवले ने कहा कि आरक्षण पर ठाकरे की टिप्पणी अनुचित थी।
पंढरपुर शहर में पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने सोमवार को कहा था कि स्थानीय लोगों को नौकरी के अवसरों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मनसे प्रमुख ने कहा था, “मेरा रुख यह है कि स्थानीय लोगों को नौकरी के अवसरों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसमें जाति क्यों एक कारक होनी चाहिए? अगर निजी क्षेत्र नौकरियां पैदा करना जारी रखता है, तो हमें इस बारे में सोचना चाहिए कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण से कितने लोगों को फायदा होगा।”
आज की ताजा खबर LIVE: वायनाड में हुए विनाशकारी भूस्खलन में बिछड़े दो दोस्त मुजीब और जयेश करीब एक हफ्ते बाद मंगलवार को फिर से एक-दूसरे से मिले। भूस्खलन की वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए। दोनों व्यक्तियों को एक-दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब वे मिले तो एक भावनात्मक पल था तथा उन्होंने एक-दूसरे को कसकर गले लगाते हुए अपनी दोस्ती को याद किया।
आज की ताजा खबर LIVE: मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बांग्लादेश में स्थित सिख धर्मस्थलों और हिंदू मंदिरों पर हमलों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से एक पत्र के जरिए कहा कि बांग्लादेश में सिखों की आबादी बहुत कम है और कुछ भारत विरोधी तत्व धार्मिक स्थलों पर उपद्रव मचा रहे हैं, इसलिए सिख समुदाय बांग्लादेश में स्थित गुरुद्वारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
आज की ताजा खबर LIVE: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि भारत को पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रम के मद्देनजर अत्यंत सावधान रहना चाहिए और स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रखनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी तानाशाहों को याद रखना चाहिए कि उन्हें भी ‘‘बांग्लादेश जैसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।’’
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश में सोमवार को ढाका स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में भी लूट हुई। प्रदर्शनकारियों ने इसमें आग लगा दी। देखिए वहां की तस्वीरें...
आज की ताजा खबर LIVE: जयपुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि जेएलएन मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे 25 से ज्यादा विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों को काबू करने के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के विभिन्न घटक दलों के नेताओं ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर से 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग करते हुए मंगलवार को संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा से जीएटी खत्म करने की मांग लिखी हुई थी।
आज की ताजा खबर LIVE: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि पिछले 24 घंटे से भारत सरकार ढाका के संपर्क में है। शेख हसीना ने मदद के लिए भारत से संपर्क किया था।
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश में बने हालात के पीछे क्या सिर्फ छात्रों का आंदोलन वजह था? क्यों बात इतनी बढ़ गई कि शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा? ऐसे कुछ सवालों पर जनसत्ता.कॉम के साथ बांग्लादेश की पॉलिटिक्स पर नज़र रख रहे रिसर्चर Ferdous A Barbhuiya ने बातचीत की है। उन्होंने शेख हसीना की राजनीतिक यात्रा, जमात-ए-इस्लामी की छात्रों के आंदोलन में भूमिका, खालिदा जिया के सक्रिय राजनीति में वापसी, जैसे कई सवालों के जवाब दिए हैं।
बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो चुके हैं, जो किसी ने नहीं सोचा था, वो सब कुछ भारत के पड़ोसी मुल्क में इस समय हो रहा है। बड़ी बात यह है कि शेख हसीना अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री नहीं हैं, वे तो जान बचाकर भारत आ चुकी हैं। अब भारत उन्हें शरण देगा या नहीं, अभी इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन मोदी सरकार के लिए नई टेंशन शुरू हो चुकी है। बांग्लादेश में जैसे हालात हैं, माना जा रहा है कि कई लोग देश छोड़ेंगें, अब छोड़ेंगे तो कहीं तो शरण लेने के लिए आना पड़ेगा।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दोपहर 2.30 बजे राज्यसभा में बांग्लादेश की स्थिति पर बयान देंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में काफी कुछ बदल गया है। शेख हसीना अब प्रधानमंत्री नहीं रहीं और देश छोड़कर भारत आ गई हैं। सेना ने वहां अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है। भारत का इसपर काफी असर पड़ रहा है। दिल्ली में काफी हलचल है। विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को ताजा हालात को लेकर जानकारी दी है। संसद परिसर में एक सर्वदलीय बैठक भी हुई है। सरकार से लेकर विपक्ष तक कई नेताओं ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जानिए किसने क्या कहा?
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश में शेख हसीना के हाथों से सत्ता छिन चुकी है। वे इस समय भारत में शरण ली हुई हैं और जल्द ही यहां से भी निकलने की तैयारी में हैं। अब बांग्लादेश में जो हुआ, कई लोग इसे तख्तापलट मानते हैं। अब वैसे तो एक अंतरिम सरकार का गठन होना है, लेकिन क्योंकि सेना की सीधी भूमिका उसमें रहने वाली है, इस वजह से उसे तख्तापलट जैसा ही माना जा रहा है। इसके ऊपर क्योंकि सेना ने ही हसीना को देश से बाहर जाने का मौका दिया, इसे भी तख्तापलट का हिस्सा माना जा रहा है।
बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को नई सरकार के गठन के लिए सलाहकार बनाया गया है। इनके नेतृत्व में अंतरिम सरकार की रूपरेखा तैयार होगी। यूनुस ने बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक की स्थापना की थी।
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद वहां की सियासत का फ्यूचर क्या होगा? यह सबसे बड़ा सवाल है। देश में राजनीतिक हलचल जनवरी में हुए आम चुनावों से शुरू हो गई थी। तब पूर्व पीएम खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) जैसी कई विपक्षी पार्टियों ने चुनावों का बहिष्कार कर दिया था। कौन बांग्लादेश की सियासत का असल खिलाड़ी है? यह एक दिलचस्प सवाल और पहलू है।
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश के शेरपुर जेल से 500 कैदी भाग जाने की खबर सामने आ रही है। हथियारबंद भीड़ ने जेल में आग लगा दी है।
आज की ताजा खबर LIVE: निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन, जो सांप्रदायिकता की कट्टर आलोचक हैं। उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से शेख हसीना के इस्तीफे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। नसरीन ने कहा कि हसीना ने इस्लामवादियों को खुश करने के लिए उन्हें बांग्लादेश से बाहर निकाल दिया था और वही इस्लामवादी छात्र आंदोलन का उस हिस्सा थे, जिसने उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया था।
आज की ताजा खबर LIVE: मेघालय के डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच मेघालय ने उससे लगी अपनी सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगाया।
आज की ताजा खबर LIVE: सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हिंडन एयरबेस पर NSA अजीत डोभाल और सेना के सीनियर अधिकारियों ने शेख हसीना से मुलाकात की है। भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शेख हसीना को सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। उन्हें सेफ लोकेशन पर ले जाया जा रहा है।
आज की ताजा खबर LIVE: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश के हालातों की जानकारी दी है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री इस समय भारत के हिंडन एयरबेस पर मौजूद हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने ढाका स्थित बंगबंधु स्मारक संग्रहालय को आग लगा दी है।
आज की ताजा खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ और भूस्खलनों के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में 87 सड़कें बंद कर दी गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने बृहस्पतिवार तक राज्य के विभिन्न स्थानों में भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में लगभग एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में 31 जुलाई को बादल फटने से अचानक आयी बाढ़ में 13 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 40 लापता हैं। राज्य के आपात अभियान केंद्र ने बताया कि रविवार शाम को कुल्लू में 13 सड़कों, मंडी में 25, लाहौल और स्पीति में 14, शिमला में नौ, कांगड़ा में सात और किन्नौर में दो सड़कों को बंद कर दिया गया।
आज की ताजा खबर LIVE: एयर इंडिया ने ट्वीट किया, "बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। हम लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फ़र्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है... हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।"
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश की स्थिति पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "भारत सरकार इस मुद्दे पर कैसे काम करना है, यह तय करेगी और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील करती हूं कि वे भड़काऊ टिप्पणियां करने से बचें, जिससे बंगाल या देश में शांति भंग हो सकती है... कुछ भाजपा नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।"
आज की ताजा खबर LIVE: शेख हसीना के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।"
आज की ताजा खबर LIVE: देश की पूर्वी सीमा को पांच राज्य साझा करते हैं। पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के साथ कुल 2,217 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, इसके अलावा त्रिपुरा (856 किमी), मेघालय (443 किमी), असम (262 किमी) और मिजोरम (318 किमी) सीमा साझा करते हैं। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: मीडिया चैनल्स पर फ्लैश हो रही खबरों के अनुसार, शेख हसीना थोड़ी देर में नई दिल्ली लैंड करेंगी औऱ फिर यहां से लंदन जा सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना ज्यादा देर नई दिल्ली में नहीं रुकेंगी।