संसद के दोनों सदनों में बजट पर चर्चा जारी है। आज प्रधानमंत्री मोदी भी लोकसभा में बात रख सकते हैं। आज की ताजा खबरों में नज़र रहेगी वायनाड में भारी बारिश के बाद आई आपदा पर, जहां अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वायनाड के सांसद राहुल गांधी आज वायनाड दौरे पर जाने वाले थे। उनके साथ प्रियंका गांधी का भी वायनाड जाने का कार्यक्रम था लेकिन खराब मौसम के कारण उनका यह दौरा टल गया है। राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में बोलते हुए कहा कि वायनाड के लोगों को मदद की जरूरत है, मिलिट्री अच्छा काम कर रही है। केरल के मंत्री के. राजन ने मांग की है कि वायनाड की आपदा को नेशनल डिजास्टर घोषित किया जाए। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जानकारी दी कि केरल को पहले से 23 जुलाई को चेतावनी जारी की गई थी। देश-विदेश की ताजा खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के से जुड़े रहिए
सोच से परे है वायनाड की आपदा, रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें, तस्वीरें देख पसीज जाएगा आपका कलेजा
आज का मौसम कैसा रहेगा? यहां जानिए UPDATES
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के विरोध के बीच ‘उत्तर प्रदेश नजूल सम्पत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंध और उपयोग) विधेयक’ 2024 ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। विपक्ष ने इस विधेयक को जनहित के खिलाफ करार देते हुए इसे प्रवर समिति के पास भेजने का आग्रह किया। वहीं सत्ता पक्ष के भी कुछ विधायकों ने विधेयक में सुधार की जरूरत बतायी।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधेयक को सदन में पेश किया। उन्होंने कहा कि जनहित में इस विधेयक को लाने की जरूरत इसीलिए पड़ी क्योंकि समय-समय पर सरकार को जब विकास कार्यों के लिये जमीन की जरूरत हो तो नजूल की जमीन को इस्तेमाल किया जा सके। इस विधेयक का उद्देश्य निजी व्यक्ति या इकाई के पक्ष में पूर्ण स्वामित्व को रोकना है।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर दाह संस्कार प्रभावित हुआ है। वाराणसी में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से घाटों का सम्पर्क टूट गया है। वहीं दशाश्वमेध घाट पर पानी भर जाने के कारण आरती स्थल में भी बदलाव किया गया है। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाटों पर पानी बढ़ने से शव दाह के स्थान में भी परिवर्तन किया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा है कि पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन के कारण पार्टी को लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ है।
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली की एक अदालत ने ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो जाने के मामले में एसयूवी चालक और बेसमेंट के चार सह-मालिकों की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ने ड्राइवर मनुज कथूरिया और बेसमेंट के सह-मालिकों तेजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘सभी जमानत याचिकाएं खारिज की जाती हैं।’’
आज की ताजा खबर LIVE: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार को नर्मदा नदी में नहाने गये एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि राहत दल ने नदी से मां, बेटी और बेटे के शव बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों लोग इन्दौर से महेश्वर घूमने आये थे और नर्मदा नदी में नहाने के दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी।
आज की ताजा खबर LIVE: वायनाड आपदा पर अमित शाह के बयान के बाद केरल के सीएम की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है। उन्होंने कहा कि वायनाड के लिए कोई रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि दोषारोपण का समय नहीं है।
आज की ताजा खबर LIVE: शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए सांसदों के विवेकाधीन कोटा को फिर से शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, ‘‘सांसदों के कोटे सहित कुछ विशेष प्रावधानों के तहत केंद्रीय विद्यालयों में स्वीकृत छात्र संख्या से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया गया था लेकिन इससे कक्षाओं में उच्च छात्र-शिक्षक अनुपात (पीटीआर) हो जाने के कारण पठन-पाठन की प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।’’
आज की ताजा खबर LIVE: पशुपतिनाथ पारस ने कहा है- हमने मीटिंग में यह तय किया कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए। इसके अलावा हमने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी करने पर भी बात की। हम एनडीए का हिस्सा हैं। हम उन लोगों से बात करेंगे और अगर वो कॉम्प्रोमाइज करेंगे तो हम देंखेंगे। नहीं तो हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ट्वीट केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वायनाड में हुई दुखद जानमाल की हानि से हम बहुत दुखी हैं। अडाणी समूह इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है।
आज की ताजा खबर LIVE: तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा में कहा- राहुल गांधी जब से वायनाड से सांसद हैं, तब से पिछले 1,800 दिनों में उन्होंने विधानसभा और संसद में एक बार भी भूस्खलन और बाढ़ का मुद्दा नहीं उठाया है..
उन्होंने कहा- 2020 में केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वायनाड में भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों से 4,000 परिवारों को स्थानांतरित करने की सलाह दी थी। आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और वायनाड का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद ने आज तक इस मुद्दे को उठाया भी नहीं। विधानसभा में केरल के वन मंत्री ने स्वीकार किया कि वे अवैध अतिक्रमण को हटाने में असमर्थ हैं क्योंकि उन पर विभिन्न धार्मिक संगठनों का दबाव था…
आज की ताजा खबर LIVE: राहुल गांधी ने वायनाड आपदा पर बोलते हुए कहा – वायनाड में यह बहुत बड़ी त्रासदी है और सेना वहां अच्छा काम कर रही है। मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम वायनाड के लोगों का समर्थन करें और मैं सरकार से वायनाड के लोगों की मदद करने का अनुरोध करता हूं। यह दूसरी बार है जब यह त्रासदी हुई है, यह 5 साल पहले भी हुई थी। यह स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में एक पारिस्थितिक मुद्दा है, इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए और जो भी हाई-टेक समाधान सामने लाया जा सकता है, वह अच्छा होगा।
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने वायनाड में हालातों का जायजा लिया है।
#WATCH | On Wayanad landslide, Kerala Governor Arif Mohammed Khan says, "Heart goes out to the families, what a colossal tragedy. Not only people here whole state, the whole country is feeling very sad…The positive thing is the district administration, SP and others reached the… pic.twitter.com/4LaR9FjCOe
— ANI (@ANI) July 31, 2024
आज की ताजा खबर LIVE: वायनाड भूस्खलन पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “यह बहुत बड़ी त्रासदी है, इस घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। यहां के लोग ही नहीं, बल्कि पूरा राज्य, पूरा देश बहुत दुखी है… सकारात्मक बात यह है कि जिला प्रशासन, एसपी और अन्य लोग दो घंटे से भी कम समय में घटनास्थल पर पहुंच गए। हमारे सशस्त्र बलों को घटनास्थल पर पहुंचने में कोई समय नहीं लगा…”
आज की ताजा खबर LIVE: वायनाड भूस्खलन और बचाव कार्यों पर पैरा रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन ने कहा, “…250-300 बेल्ट में घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं… सभी हताहतों को निकाल लिया गया है। लेकिन कुछ घर ऐसे हैं, जहां हम कंक्रीट स्लैब के कारण नहीं पहुंच पा रहे हैं। मिट्टी हटाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है… मुझे लगता है कि सबसे बुरा समय बीत चुका है…”
आज की ताजा खबर LIVE: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों देहरादून, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
आज की ताजा खबर LIVE: लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि उनकी सीटों की संख्या में वृद्धि राहुल गांधी की वजह से हुई है…सांप्रदायिकता फैलाना उनके स्वभाव में है। उन्होंने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान विकास के बारे में कुछ नहीं कहा। लोगों को यह बात समझ में आ गई है और अब उनका भ्रम टूट गया है…
नंद किशोर गुर्जर ने आगे कहा – मैं राहुल गांधी और अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं – हमें राहुल गांधी की जाति बताएं। फिरोज खान के पोते की जाति क्या होगी? वह हिंदू कैसे हो सकता है? उसने गलत जानकारी दी है, इसलिए उसकी सदस्यता खत्म होनी चाहिए। वह फिरोज खान का पोता है और उसकी मां ईसाई है…जाति जनगणना होनी चाहिए, हम इसके खिलाफ नहीं हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: इंदौर में प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि शहर में ‘बेसमेंट’ (तलघर) में अवैध तौर पर संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को हटाया जाएगा और उनके संचालकों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत के मद्देनजर इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे 15 से ज्यादा कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को सील कर दिया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार वायनाड त्रासदी से निपटने के लिए केरल सरकार और लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
आज की ताजा खबर LIVE: वायनाड हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-
पहले ही चेतावनी दे दी गई थी, इसीलिए 23 जुलाई को हमने एनडीआरएफ की 9 टीमें भेजीं और कल तीन और भेजी गईं। अगर एनडीआरएफ की टीमें जिस दिन उतरीं, उसी दिन वे सतर्क हो जातीं, तो बहुत कुछ बचाया जा सकता था। लेकिन यह समय सरकार और केरल के लोगों के साथ खड़े होने का है।
आज की ताजा खबर LIVE: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेल मंडल में रंगापानी स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सब्यसाची डे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मालगाड़ी का खाली पेट्रोलियम डिब्बा रंगापानी की ओर जा रहा था। पूवार्ह्न 11 बज कर 45 मिनट पर वह पटरी से उतर गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेल यातायात में कोई व्यवधान नहीं हुआ है।
आज की ताजा खबर LIVE: वायनाड में हुए भूस्खलन के बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि केरल सरकार को 23 जुलाई को तथा उसके बाद 24 जुलाई को ‘समय पूर्व चेतावनी’ दी गई थी। उन्होंने जानकारी दी कि ओडिशा और गुजरात सहित विभिन्न राज्यों ने भी नुकसान कम से कम करने के लिए पूर्व में केंद्र सरकार की समय-पूर्व चेतावनी प्रणाली का उपयोग किया है।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जबरदस्त बारिश हुई है। बारिश की वजह से न सिर्फ सड़कें पानी-पानी हो गई हैं बल्कि विधानसभा परिसर में भी पानी घुस गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधानसभा परिसर में पानी भरने की वजह से सीएम को गेट नंबर एक से निकाल दिया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: केरल की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायनाड में आई आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है। मृतकों में से 89 की पहचान हो चुकी है। राज्य में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अनुमान है।
अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘मप्र सरकार के मदरसा बोर्ड ने 80 मदरसों में से 56 की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें से 54 मदरसे राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त कर रहे थे।’’
आज की ताजा खबर LIVE: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को सदन में भावुक हो गए और उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से अपने राजनीतिक जीवन के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम तिवाड़ी की ओर से की गई कुछ टिप्पणियों को उच्च सदन की कार्यवाही से हटाने का आग्रह किया
सभापति जगदीप धनखड़ ने आश्वासन दिया कि वह मंगलवार को सदन में तिवाड़ी द्वारा की गई टिप्पणियों पर गौर करेंगे और खरगे को ठेस पहुंचाने वाला कोई भी शब्द रिकॉर्ड में नहीं रहेगा। सदन की बैठक शुरू होने पर आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद खरगे ने आसन की अनुमति से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि तिवाड़ी ने उनके राजनीतिक सफर का जिक्र किया और कहा कि ‘उनका (खरगे का) पूरा परिवार’ राजनीति में था।
खरगे ने कहा, ‘‘उन्होंने ‘परिवारवाद’ के बारे में एक टिप्पणी की। अभी मैं कह सकता हूं कि वास्तव में परिवारवाद कहां है।’’ नेता प्रतिपक्ष ने कहा ‘‘मैं अनुरोध करता हूं कि इस टिप्पणी को (रिकॉर्ड से) हटा दिया जाना चाहिए।’’ उन्होंने आगे कहा कि अपने परिवार में वह पहली पीढ़ी के राजनेता हैं और उनके माता-पिता राजनीति में नहीं थे।
आज की ताजा खबर LIVE: भारतीय मौसम विभाग ने केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों में बारिश की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी प्राधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा –
आप बहुमंजिला इमारतों को मंजूरी दे रहे हैं, लेकिन ढंग के नाले नहीं हैं।
आप मुफ्त की सौगातें बांटने की संस्कृति चाहते हैं, कर नहीं वसूलना चाहते; इसलिए ऐसा तो होना ही है।
बुनियादी ढांचे का निर्माण करने की जरूरत है, लेकिन वे दिवालिया हो गए हैं और वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं।
अजीब जांच चल रही है, पुलिस पास से गुजरने वाले कार चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन एमसीडी अधिकारियों के खिलाफ नहीं
दिल्ली उच्च न्यायालय ने एमसीडी आयुक्त, पुलिस उपायुक्त और जांच अधिकारी को शुक्रवार को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया ।
राजेंद्र नगर इलाके में सभी नालों के ऊपर किए गए सभी अवैध निर्माण को शुक्रवार तक हटाने का निर्देश दिया।
आज की ताजा खबर LIVE: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस के विरोध पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा, “मैं हैरान हूं। जाति पूछे बिना जाति जनगणना कैसे हो सकती है?… अगर उन्हें लगता है कि उनका अपमान किया गया (अनुराग ठाकुर द्वारा), तो वे जाति जनगणना की मांग करके पूरे देश का अपमान कर रहे हैं। वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं,… तो जब कोई उनसे उनकी जाति पूछता है तो यह अपमान क्यों है?…”
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वायनाड त्रासदी के बारे में बोलने के लिए एक शब्द भी नहीं है। बहुत सारे शव बरामद हुए हैं और बहुत से लोग लापता हैं…राष्ट्र रो रहा है। हमें इस प्रकार की आपदाओं को रोकने के लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक रणनीतियों की आवश्यकता है।
आज की ताजा खबर LIVE: वायनाड हादसे पर मनोज झा ने कहा कि ऐसे हादसे सीख देते हैं। केंद्र और केरल सरकार को मिलकर रिलीफ ऑपरेशन को युद्धस्तर पर चलाए…
