शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सोमवार को पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। इसके चलते इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सभी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। किसानों के पंजाब बंद के एलान के बाद पूरे पंजाब में लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की गई है। इसके बाद चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर विशाल किसान महापंचायत की जाएगी।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं। वह केंद्र से न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब बंद के दौरान रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी, जिससे वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी महंगी सेवाओं सहित 221 ट्रेनें प्रभावित होंगी।
अन्य बड़ी खबरें
BPSC पर राजनीति तेज: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा के मुद्दे पर अब सियासत भी काफी तेज होती जा रही है। अब इस मामले में वाम दल माले ने आज पूरे बिहार में चक्का जाम करने की घोषणा की है। माले ने कहा है कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा, रेल परिचालन को भी रोका जाएगा। इस चक्का जाम का छात्र संगठन माले के जरिए किए जाने वाले चक्का जाम की घोषणा का समर्थन वाम छात्र संगठन AISA और RYA ने भी किया है।
संभल पहुंचा सपा डेलीगेशन: समाजवादी पार्टी का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संभल पहुंचा। डेलीगेशन शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मिला। साथ ही आर्थिक मदद के लिए सहायता राशि का चेक भी दिया। मुलाकात के बाद डेलीगेशन सपा मुखिया अखिलेश यादव को हिंसा की रिपोर्ट देगा।
बाकी देश की अन्य घटनाओं पर नजर बनी रहेगी। इस लाइव ब्लॉग के साथ आप लगातार बने रहें…
आज की ताजा खबर LIVE: सरकार के प्रमुख कृषि अनुसंधान निकाय आईसीएआर ने सोमवार को कृषि वैज्ञानिकों की नियुक्ति प्रक्रिया और आईएआरआई निदेशक पद की भर्ती में कथित अनियमितताओं के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये दावे ‘तथ्यात्मक रूप से गलत’ और ‘भ्रामक’ हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने इस बात पर जोर दिया कि हाल ही में की गई सभी भर्तियों में स्वीकृत योग्यता दिशानिर्देशों का पालन किया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: DMRC ने सोमवार को कहा कि जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को नए साल की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी।
DMRC के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ का प्रबंधन करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को राजीव चौक स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इन उपायों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए, रात 8 बजे के बाद से राजीव चौक स्टेशन के लिए डीएमआरसी के मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से QR टिकट जारी नहीं किए जाएंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे और बिहार लोक सेवा अयोग (बीपीएससी) परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर यहां जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
जेएनयूएसयू ने एक बयान में कहा कि जिस समय कुमार कार्यालय के दौरे पर आए थे उस समय यह विरोध प्रदर्शन किया गया। कुमार जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि अपनी आवाज उठा रहे अभ्यर्थियों को इस तरह दबाना अस्वीकार्य है और इसीलिए संगठन बिहार के मुख्यमंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग कर रहा है।
आज की ताजा खबर LIVE: तेजी से प्रौद्योगिकी को अपनाने के साथ खामोश छंटनी यानी साइलेंट फायरिंग बढ़ी है। कंपनियां जब कर्मचारियों को अप्रत्यक्ष रूप से उनकी भूमिका छोड़ने के लिए मजबूर करने की रणनीति अपनाती हैं, तो इसे खामोश छंटनी कहते हैं। कर्मचारी समाधान और मानव संसाधन सेवा प्रदाता जीनियस कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 प्रतिशत नियोक्ता अनावश्यक पदों के लिए छंटनी को प्राथमिकता दे रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, खामोश छंटनी अक्सर तकनीकी उन्नति के साथ जुड़ी होती है, जिसमें नियोक्ता बदलते कार्यस्थल के साथ तालमेल बैठाने के लिए विभिन्न रणनीतियों को अपनाते हैं। जीनियस कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट एक सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें 1,223 नियोक्ताओं और 1,069 कर्मचारियों से रायशुमारी की गई।
साक्षात्कार में शामिल 79 प्रतिशत नियोक्ताओं ने कहा कि वे तकनीकी बदलावों के अनुकूल अपने मौजूदा कर्मचारियों का कौशल बढ़ाने को प्राथमिकता देते हैं। दूसरी ओर 10 प्रतिशत ने कहा कि वे अनावश्यक पदों के लिए छंटनी को प्राथमिकता देते हैं। इसमें कहा गया कि छह प्रतिशत नियोक्ता कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को अत्यधिक कार्यभार सौंपने की रणनीति अपनाते हैं, ताकि वे खुद काम छोड़ दें।
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने 1931 के शहीदों की याद में और पार्टी के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती को छुट्टियों की सूची में शामिल नहीं करने के उपराज्यपाल के फैसले पर निराशा व्यक्त की है। नेकां के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने रविवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज की छुट्टियों की सूची और निर्णय कश्मीर के इतिहास और लोकतांत्रिक संघर्ष के प्रति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपेक्षा को दर्शाता है।’’
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह सच है कि एआईसीसी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कई मौकों पर सिंह का अपमान किया है। भाजपा नेता ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी ने सिंह की मौत का राजनीति के लिए इस्तेमाल किया है। यह कांग्रेस पार्टी की संस्कृति विहीनता को दर्शाता है।”
आज की ताजा खबर LIVE: कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, चालू रबी (सर्दियों) मौसम में गेहूं की बुवाई का रकबा 2.15 प्रतिशत बढ़कर 319.74 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि तिलहन का रकबा 5.14 प्रतिशत घटकर 96.15 लाख हेक्टेयर रह गया है। गेहूं, सर्दियों की मुख्य फसल है, जिसे आमतौर पर नवंबर से बोया जाता है और मार्च और अप्रैल के बीच काटा जाता है।
सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस रबी सत्र में 30 दिसंबर तक दलहन का रकबा 136.13 लाख हेक्टेयर पर लगभग अपरिवर्तित रहा, जिसमें चना 93.98 लाख हेक्टेयर में और मसूर 17.43 लाख हेक्टेयर में बोया गया है। मोटे अनाज की बुवाई 47.77 लाख हेक्टेयर से थोड़ी बढ़कर 48.55 लाख हेक्टेयर हो गई है। हालांकि, तिलहन की बुवाई पिछले वर्ष के 101.37 लाख हेक्टेयर की तुलना में घटकर 96.15 लाख हेक्टेयर रह गयी है। रैपसीड-सरसों तिलहन खेती का रकबा 93.73 लाख हेक्टेयर से घटकर 88.50 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि मूंगफली तिलहन खेती का रकबा पिछले वर्ष के स्तर 3.32 लाख हेक्टेयर पर ही स्थिर बना रहा।
आज की ताजा खबर LIVE: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 85.52 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर आ गया। आयातकों की डॉलर मांग, विदेशी कोषों की निकासी और घरेलू शेयरों में कमजोरी के रुख ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित किया। बाजार सूत्रों ने कहा कि दिसंबर मुद्रा वायदा अनुबंध की समाप्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण डॉलर मांग के बीच शुक्रवार और सोमवार को रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले दिन के दौरान 85.59 के निचले स्तर और 85.43 के उच्चतम स्तर तक गया।
आज की ताजा खबर LIVE: जैसलमेर के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन से पानी और गैस का रिसाव रविवार रात को बंद हो गया। जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने पानी और गैस का रिसाव बंद होने की पुष्टि करते हुए आमजन से उस क्षेत्र में न जाने की अपील की है। नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से करीब 22 टन भारी मशीन से लदा ट्रक 850 फुट गहरे गड्ढे में धंस गया। फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा। पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा।
आज की ताजा खबर LIVE: बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव में पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पूर्व मंत्री अंचल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में विशाल यादव और विक्की को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
आज की ताजा खबर LIVE: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि वह उनकी पत्नी के दिल्ली में मतदाता के तौर पर पंजीकृत न होने का दावा करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। सिंह के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कि भाजपा मतदाता सूची से उनकी पत्नी अनिता का नाम हटाने की कोशिश कर रही है, तिवारी और मालवीय ने दावा किया था कि ‘आप’ नेता और उनकी पत्नी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भले ही दिल्ली में अपना वोट डाला था, लेकिन अनिता सिंह की ओर से दायर एक हलफनामे के मुताबिक वह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मतदाता के तौर पर पंजीकृत हैं, जो दिल्ली में उनके वोट को ‘अमान्य’ और ‘अवैध’ बनाता है।
आज की ताजा खबर LIVE: भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती और स्थिरता का प्रदर्शन कर रही है तथा चालू वित्त वर्ष में GDP वृद्धि दर 6.6% रहने का अनुमान है। RBI की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह अनुमान जताया गया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि अर्थव्यवस्था को ग्रामीण खपत में सुधार, सरकारी खपत और निवेश में तेजी तथा मजबूत सेवा निर्यात से समर्थन मिला है। रिजर्व बैंक ने वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) का दिसंबर, 2024 का अंक जारी किया है।
आज की ताजा खबर LIVE: साल 2024 की विदाई करीब आने के बीच उत्तर प्रदेश का पूरा सरकारी तंत्र प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर आगामी 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जुटा है।
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ के लिये क्षेत्र को तमाम सुविधाओं से लैस करने के मकसद से श्रमिकों की पूरी फौज नदियों के प्रवाह को व्यवस्थित करने, सड़कों को चौड़ा करने और घाटों को समतल करने में जुटी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस मेगा आयोजन को ‘एकता का महाकुंभ’ बताया और लोगों से समाज से नफरत और विभाजन को खत्म करने के संकल्प के साथ इस भव्य धार्मिक समागम से लौटने का आग्रह किया।
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम की घोषणा की है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 20,000 पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में भी तैनाती बढ़ा दी है।
पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों समेत करीब 20,000 पुलिसकर्मी गुंडागर्दी और यातायात उल्लंघन रोकने के लिए तैनात रहेंगे। दिल्ली की सीमाएं हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती हैं और यह राजस्थान के करीब है। इन तीनों राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नए साल के जश्न के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचते हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक दलित व्यक्ति की कथित हत्या तथा ओडिशा में तीन आदिवासी महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मनुवादी सोच के कारण उसके शासन वाले राज्यों में दलित और आदिवासी समुदायों के लोगों के साथ बर्बरता हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संभल में चल रहे खुदाई के काम पर समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा कि मुझे लगता है कि इन सब चीजों की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे देश का कानून सबको मानना पड़ता है। हम गणतंत्र हैं, हम लोकतंत्र हैं। अब यहां किसी का राज नहीं है। किसी की तानाशाही नहीं है। अब सबको संविधान में लिखे नियम-कानून मानने पड़ेंगे और किताब के मुताबिक संविधान में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट है। 1947 में जो भी था, चर्च, मंदिर या मस्जिद, वो उसी स्थिति में रहना चाहिए।
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल एलओपी कर्नाटक विधान परिषद और बीजेपी नेता चलावादी नारायणस्वामी और बीजेपी एमएलसी सीटी रवि ने राजभवन में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा।
पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देने के AAP के वादे पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘जब पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का सामना करना पड़ रहा है, तो उन्हें पुजारियों की याद आ रही है। पहले उन्हें सिर्फ मस्जिदों के मौलवी दिखते थे, उन्हें सिर्फ एक धर्म दिखता था, वोट बैंक। पिछले 10 सालों में वे करदाताओं के पैसे से मस्जिदों के मौलवियों और उनके सहायकों को हजारों में वेतन देते थे। वे हर मस्जिद को हर महीने 50,000 रुपये देते थे। वे अब तक मस्जिदों को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा दे चुके हैं। आज जब चुनाव नजदीक है, तो उन्हें मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों की याद आ रही है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये शराब का पैसा है। उन्हें इसे नहीं लेना चाहिए। यह सिर्फ एक राजनीतिक दांव है, वे पैसे नहीं देंगे। AAP जा रही है, बीजेपी आ रही है।’
समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने कहा कि संभल में हुई घटना से पूरा देश शर्मिंदा है। यह एक सच्चाई है कि संभल एक शांतिपूर्ण जगह है और 39 सालों से यहाँ हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई मतभेद नहीं रहा है। हम इस मुद्दे को हर जगह उठा रहे हैं। बस अफसोस इस बात का है कि हमारे लोगों की हत्या की गई और इसका दोष भी हमारे लोगों पर ही मढ़ा गया। हमें अपने संविधान और न्यायालय पर पूरा भरोसा है। हमें पूरा भरोसा है कि अगर पुलिस और सरकार न्याय नहीं भी करती है तो भी न्यायालय हमारे साथ निष्पक्ष रहेगा।
बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीना से मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने कहा कि सर ने हमारी शिकायतों को बहुत धैर्य से सुना और वे बहुत सकारात्मक थे। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वे मामले की आगे की जांच करेंगे। हमने यह भी मांग की कि अभ्यर्थियों पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाए। हम उनके दृष्टिकोण से संतुष्ट हैं, लेकिन अंतिम निर्णय घोषित होने तक हम विरोध जारी रखेंगे।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से महिलाओं की शिकायतें आ रही थीं कि डीटीसी और क्लस्टर बसें बस स्टॉप पर नहीं रुकती हैं, अगर वहां सिर्फ महिलाएं खड़ी हों। मैं महिलाओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि दिल्ली सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि महिलाएं बसों में मुफ्त यात्रा करें। जब महिलाएं घर से बाहर निकलती हैं, तो अर्थव्यवस्था विकसित होती है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है और सभी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को आदेश दिया गया है कि अगर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकी गई, तो ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा। अगर बस नहीं रुकती है, तो बस की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तीन साल की बच्ची बोरवेल में फंसी हुई है, जिसके बाद बचाव अभियान आठवें दिन भी जारी है। कोटपूतली-बहरोड़ की जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि टीमें लगातार काम कर रही हैं। चट्टानों को हाथ से हथौड़ों से काटा जा रहा है। एक टीम अंदर जाती है और फिर बाहर आ जाती है, ताकि दूसरी टीम अंदर जाकर काम जारी रख सके। हम धूल को बाहर निकालने के लिए कंप्रेसर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह सुरक्षित बाहर आ जाएगी।
समान नागरिक संहिता पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनवरी में यूसीसी एक अधिनियम के रूप में तैयार हो जाएगा और इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण आदि चल रहा है। सभी विभाग अपने स्तर पर इस पर काम कर रहे हैं। सरलीकरण, समाधान और निपटान शुरू से ही हमारा मंत्र रहा है और यूसीसी भी हमारे इसी मंत्र को आगे बढ़ाएगी।
केरल पर अपने बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि केरल हमारे देश का अभिन्न अंग है। हिंदुओं की घटती आबादी ऐसी चीज है जिसकी चिंता सभी को करनी चाहिए। हिंदुओं का ईसाई और मुस्लिम बनना वहां आम बात हो गई है। लव जिहाद के मामले भी वहां बढ़ रहे हैं। मैं स्थिति की तुलना पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार से कर रहा था। अगर केरल में भी ऐसी ही स्थिति पैदा होती है, तो हमें इस बारे में सोचना होगा। हम चाहते हैं कि हमारा हिंदू राष्ट्र हिंदू राष्ट्र बना रहे और हिंदुओं की हर तरह से सुरक्षा की जाए। मैं सिर्फ तथ्य बता रहा था ताकि सभी को पता चले कि स्थिति क्या है। मैंने जो कुछ भी कहा है, वह तथ्यों पर आधारित है। विपक्ष और कांग्रेस को मुझे गलत साबित करने दीजिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन से बहुत दुःख हुआ। वह एक महान दूरदर्शी राजनेता थे, उन्होंने वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए अथक प्रयास किया। भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने में उनका योगदान एक स्थायी विरासत छोड़ गया है। उनके परिवार, दोस्तों और अमेरिका के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सैफई में निमंत्रण की जरूरत थी, बॉलीवुड कलाकारों को आमंत्रित करने की। सैफई महोत्सव पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। आज जब महाकुंभ पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है, तब हर दिन महाकुंभ को लेकर बेबुनियाद टिप्पणियां की जाती हैं। कभी उन्हें शिवलिंग का मजाक उड़ाना होता है, कभी उन्हें महाकुंभ का मजाक उड़ाना होता है।
पवन खेड़ा ने कहा कि परिवार की निजता का सम्मान करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण डॉ मनमोहन सिंह की अस्थियों को चुनने और विसर्जित करने के लिए परिवार के साथ नहीं गए।
बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18,000 रुपये मासिक वेतन योजना की घोषणा पर कहा कि तो, उन्होंने इसे अभी तक क्यों नहीं दिया? वे इसे पिछले 10 सालों से मौलानाओं को दे रहे हैं। उन्होंने इसे पुजारियों को क्यों नहीं दिया? वे इसके बारे में केवल चुनाव के समय ही क्यों सोचते हैं?
राज्य मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि कल सीएम और मैंने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों और फसलों को देखने के लिए तीन जिलों का दौरा किया। डिप्टी सीएम ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वे अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। बीमा कंपनियों को सभी किसानों को सहायता और मुआवजा देने के लिए कहा गया है। सरकार किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए एक फॉर्मूला तैयार कर रही है।