प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। यह मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर पहली बैठक है। यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी सेनाओं द्वारा गश्त करने के समझौते पर सहमति जताई थी।
बिक्र्स सम्मेलन में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी? – बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के कजान में बिक्रस समिट में आए सदस्य देशों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रिक्स विश्व की 40% मानवता और लगभग 30% अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है। पिछले दो दशकों में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह संगठन वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक प्रभावी माध्यम के रूप में उभरेगा। मैं न्यू डेवलपमेंट बैंक की अध्यक्ष डिल्मा रूसेफ को बधाई देता हूं। पिछले 10 वर्षों में यह बैंक ग्लोबल साउथ के देशों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में उभर रहा है। भारत में GIFT सिटी के खुलने से इस बैंक की गतिविधियों को बल मिला है… NDB को मांग-संचालित सिद्धांत पर काम करना जारी रखना चाहिए और बैंक का विस्तार करते समय दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता, स्वस्थ क्रेडिट रेटिंग और बाजार पहुंच सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
अन्य बड़ी खबरें
मंगलवार देर रात महाराष्ट्र में एमएनएस और शिवसेना ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। शिवसेना की लिस्ट में जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान किया गया तो वहीं एमएनएस ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को प्रत्याशी बनाया। अमित ठाकरे माहिम से चुनाव लड़ेंगे। अमित ठाकरे के सामने शिवसेना ने सदा शंकर सरवणकर को चुनाव मैदान में उतारा है। शिवसेना कैंडिडेट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…
वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया नामांकन
आज वायनाड सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनावों को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यहां उन्होंने एक बड़ा रोड शो और फिर एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
देश भर की तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। यह मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर पहली बैठक है।
आज की ताजा खबर LIVE: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनकी पार्टी के नेता चन्नपटना विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए राजग उम्मीदवार के संबंध में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सी. पी. योगीश्वर का पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला ‘अप्रत्याशित’ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी को अपनी पार्टी से कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल सका और उसे मुकाबले के लिए किसी ‘‘बाहरी’’ व्यक्ति पर निर्भर रहना पड़ा।
आज की ताजा खबर LIVE: श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पहाड़ों और घने जंगलों से घिरे खूबसूरत गांव गगनगीर में माहौल शांत लेकिन गमगीन है। यहां पिछले दिनों एक बुनियादी ढांचा कंपनी पर आतंकवादी हमले में एक स्थानीय डॉक्टर समेत सात कर्मचारी मारे गए थे। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में लगभग पूरी हो चुकी 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग के कार्य में लगे श्रमिकों के शिविर स्थल पर हुआ हमला जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के पिछले तीन दशकों में किसी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना स्थल पर इस तरह की पहली घटना है। इससे कई लोग हैरान रह गए।
आज की ताजा खबर LIVE: रूस में इस समय पीएम मोदी औऱ जिनपिंग के बीच वार्ता चल रही है।
आज की ताजा खबर LIVE: थोड़ी देर में रूस में पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति से होगी।
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि अपने नए स्वरूप में ब्रिक्स 30 ट्रिलियन डॉलर से भी बड़ी अर्थव्यवस्था है। ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल और ब्रिक्स महिला बिजनेस अलायंस ने हमारे आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाई है। इस वर्ष WTO सुधारों, कृषि में व्यापार सुविधा, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं, ई-कॉमर्स और विशेष आर्थिक क्षेत्रों पर ब्रिक्स के भीतर बनी आम सहमति हमारे आर्थिक सहयोग को और मजबूत करेगी। इन सभी पहलों के बीच हमें छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों के हितों पर भी ध्यान देना चाहिए। मुझे खुशी है कि 2021 में भारत की अध्यक्षता के दौरान प्रस्तावित ब्रिक्स स्टार्टअप फोरम इस वर्ष शुरू किया जाएगा। भारत द्वारा दी गई रेलवे रिसर्च नेटवर्क पहल भी ब्रिक्स देशों के बीच लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कनेक्टिविटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
आज की ताजा खबर LIVE: बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के कजान में बिक्रस समिट में आए सदस्य देशों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रिक्स विश्व की 40% मानवता और लगभग 30% अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है। पिछले दो दशकों में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह संगठन वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक प्रभावी माध्यम के रूप में उभरेगा। मैं न्यू डेवलपमेंट बैंक की अध्यक्ष डिल्मा रूसेफ को बधाई देता हूं। पिछले 10 वर्षों में यह बैंक ग्लोबल साउथ के देशों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में उभर रहा है। भारत में GIFT सिटी के खुलने से इस बैंक की गतिविधियों को बल मिला है... NDB को मांग-संचालित सिद्धांत पर काम करना जारी रखना चाहिए और बैंक का विस्तार करते समय दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता, स्वस्थ क्रेडिट रेटिंग और बाजार पहुंच सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
ब्रिक्स समिट को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि 30 से अधिक देशों ने BRICS में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। ऐसे में समूह बैठक में अपने विस्तार पर चर्चा करेगा। साथ ही कार्यकुशलता बनाए रखने की आवश्यकता को भी ध्यान में रखेगा।
NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक अन्य आरोपी अमित हिसाम सिंह कुमार को हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार किया गया है। अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
झारखंड के पलामू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम और बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में BJP और NDA के पक्ष में समर्थन की लहर है। हम झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कोई वादा पूरा नहीं किया है। पेपर लीक घोटालों में झारखंड नंबर वन बन गया है।
झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आज जेएमएम ने अपनी दूसरी लिस्ट में एक और नए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने रांची से राज्यसभा सांसद महुआ मांझी को प्रत्याशी बनाया है।
जेपीसी के प्रमुख जगदंबिका पाल ने कार्यवाही सार्वजनिक करने के आरोपों पर कहा कि उन्होंने समिति की कोई भी कार्यवाही सार्वजनिक नहीं की, केवल वक्फ बिल पर संसदीय पैनल की बैठक में हुई हिंसा की घटना के बारे में बात की है।
कल वक्फ जेपीसी की बैठक के दौरान हुई हाथापाई पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा KF यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जेपीसी की बैठक के अंदर हुई बातचीत और चर्चा के बारे में मीडिया में बयान दिया गया। जेपीसी के अध्यक्ष बहुत अनुभवी व्यक्ति हैं। संसदीय नियमों के अनुसार, जेपीसी के अंदर हुई चर्चाओं के बारे में कोई भी बयान नहीं दे सकता> हम सभी को संसदीय नियमों का पालन करना होगा। कल सभी विपक्षी सदस्य, चाहे वह सैयद नसीर हुसैन हों, कल्याण बनर्जी हों, ए राजा हों, अरविंद सावंत हों, असदुद्दीन ओवैसी हों, सभी विपक्षी सदस्यों ने कल आपस में चर्चा की और निर्णय लिया कि बाहर बयान देना पूरी तरह से गलत है और निश्चित रूप से हम इस विषय को अगली बैठक में उठाएंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा करने पहुंची। यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी की हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार अपना अनट्रीटेड पानी यमुना में छोड़ रहे हैं। पानी में अमोनिया का लेवल बहुत बढ़ गया। इस लेवल पर पानी ट्रीट ही नहीं हो सकता है। हरियाणा से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गंदा पानी पहुंच रहा है। लोगों तक साफ पानी नहीं पहुंच रही है। हरियाणा से जानबूझकर गंदा पानी दिल्ली यमुना में भेजा जा रहा है।
पहलवान साक्षी मलिक के आरोपों पर पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगट ने कहा कि साक्षी मलिक बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। कल को वह कह सकती हैं कि बबीता ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वह यह भी कह सकती हैं कि बबीता फोगट ने ही यौन उत्पीड़न किया। वह बार-बार बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। साक्षी मलिक यह भी कह सकती हैं कि गंगा में पदक फेंकने की योजना बबीता की थी। साक्षी को स्पष्ट करना चाहिए और बताना चाहिए कि प्रियंका गांधी ने वहां किसके लिए खाना भेजा। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्हें (विरोध करने की) अनुमति किसने दी। दीपेंद्र हुड्डा विरोध प्रदर्शन में क्या कर रहे थे? उन्हें अपनी किताब जारी करने के लिए भी बबीता फोगट के नाम की जरूरत थी। मुझे लगता है कि उन्हें मेरा नाम पसंद है, मेरे पास कोई पोस्ट नहीं है। मैंने वे सभी पोस्ट छोड़ दी हैं जिनके बारे में वह बात कर रही हैं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। नामांकन से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बड़ा रोड शो किया और जनसभा को भी संबोधित कर रहा कि वह 35 साल में पहली बार खुद के लिए प्रचार कर रही हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे पता है कि उसे आपको छोड़ना पड़ा और मैं वादा करती हूं कि मैं आपके और उनके बीच के बंधन को और मजबूत करूंगी... उन्होंने मुझे उन बड़ी समस्याओं के बारे में बताया है जिनका आप सामना कर रहे हैं... मेरे भाई ने मुझे उन संघर्षों के बारे में बताया है जिनका आप सामना कर रहे हैं। मैं आपके घर आना चाहती हूं और आपसे सीधे समझना चाहती हूं कि आपकी समस्याएं क्या हैं और हम उनसे कैसे निपट सकते हैं।
प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे भाई को प्यार और एकता के लिए पूरे भारत में 8000 किलोमीटर पैदल चलने के लिए प्रेरित किया। वह आपके समर्थन के बिना ऐसा नहीं कर सकता था। आप मेरे भाई के साथ तब खड़ी रहीं जब पूरी दुनिया उनसे मुंह मोड़ रही थी। आपने उन्हें लड़ते रहने के लिए अपनी ताकत और हिम्मत दी... मेरा पूरा परिवार हमेशा आपका ऋणी और आभारी रहेगा।
केरल के वायनाड में उपचुनाव को लेकर नामांकन के लिए पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि मुझे 35 साल हो गए हैं जब से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं। यह पहली बार है जब मैं अपने लिए आपका समर्थन पाने के लिए प्रचार कर रही हूं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा थोड़ी देर में वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना नामाकंन दाखिल करने वाली हैं, इससे पहले वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एक बड़ा रोड शो भी कर रही हैं, जिसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी।
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने सीट शेयरिंग पर कहा है कि महा विकास आगाड़ी का सीट शेयरिंग का कोई फॉर्मूला नहीं है। लिस्ट इसलिए लेट हो गई क्योंकि हम सत्ता बनाने जा रहे है। हम सत्ता पर कब्जा करने जा रहे हैं, बाकी लोग विपक्ष में बैठने वाले हैं हम सत्ता में बैठेंगे तो बहुत सोच-समझकर उम्मीदवारों का चयन करना पड़ेगा। आज शाम 4 बजे तक हमारी पूरी लिस्ट जारी हो जाएगी, काम लगभग रात को पूरा हो गया है।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि शूटर बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। हत्या करने वाले तीनों संदिग्ध शूटरों ने हत्या से पहले अनमोल बिश्नोई से इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप (स्नैपचैट) के जरिए बात की थी।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तय किया है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 4 नवंबर 2024 को सुबह 10:30 बजे होगा।
राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक घर में रहस्यमयी विस्फोट होने से 4 लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान सनी (20), अनीता (40), आकाश मंडल (45), लक्ष्मी मंडल (45) के रूप में हुई। सभी को एम्स ले जाया गया है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
आज वायनाड सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनावों को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपना नामांकन करेंगी। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।
एनसीआर के शहरों में ग्रेटर नोएडा का AQI 196, गाजियाबाद का 320, नोएडा का 304, गुरुग्राम का 248, फरीदाबाद 181 दर्ज किया गया है।
दिल्ली एनसीआर में सर्दियों के साथ ही प्रदूषण शुरू हो गया है। CPCB ने बताया है कि आज सुबह सात बजे दिल्ली का एवरेज AQI 349 तक पहुंच गया है, जो कि बेहद खराब स्थिति दर्शाता है।
आज 5 साल बाद कजान में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होने वाली है, जिसकी पुष्टि विदेश सचिव द्वारा की गई थी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हैं।
https://x.com/KunalSarangi/status/1848807077185261911
आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे, विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति बन गई। भाजपा ने झारखंड को बर्बाद कर दिया, यह पार्टी संविधान और आरक्षण विरोधी है।