कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में देश भर के डॉक्टरों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस नहीं लेने का फैसला किया है और बुधवार को भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। आरजी कर के डॉक्टरों ने कहा कि वे गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक काम बंद और हड़ताल जारी रखेंगे। डॉक्टर आरजी कर से स्वास्थ्य भवन तक विरोध मार्च निकाल रहे हैं। वहीं बदलापुर की घटना को लेकर एमवीए ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है।
इस बीच, आरजी कार के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी बुधवार को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। इससे पहले, केंद्रीय एजेंसी ने दावा किया था कि हर राउंड में उनके जवाब बदल रहे थे। घोष के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि पूर्व उप अधीक्षक अख्तर अली ने पूर्व प्रिंसिपल पर रिश्वतखोरी, बायोमेडिकल अपशिष्ट तस्करी और छात्रों से जबरन वसूली का आरोप लगाया है। आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट अभी भी अधर में लटका हुआ है क्योंकि अभी भी उसकी सहमति की आवश्यकता है। बार का कोई भी वकील उसका प्रतिनिधित्व करने को तैयार नहीं है, जिसके कारण उसके मामले में एक कानूनी सहायता वकील को नियुक्त किया गया है।
भारत बंद आज: दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। ‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं।
सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। उन्हें पहले इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया और फिर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। इस बीच उनकी पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि सीताराम येचुरी को सीने में संक्रमण के कारण 19 अगस्त को एम्स (नई दिल्ली) में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह को कोरोना हो गया है। उन्होंने ये जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी है। दिग्विजय सिंह ने X पर लिखा कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ उधमपुर के डुडू में तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। आज सुबह चील (डुडु इलाका) में आतंकवादियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टियों के बीच हुई गोलीबारी में एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गया।
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के स्वत: संज्ञान मामले पर सुनवाई शुरू की।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले राहुल गांधी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ”बंगाल में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के आधार कार्ड भी ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में बनाए गए हैं। बंगाल में इस पर गहन जांच की जरूरत है। वोट के लालच में घुसपैठियों को लाया गया, जो कि बंगाल और भारत के लिए खतरनाक है। मां, माटी और मानुष की बात करने वाली ममता बनर्जी आज पूरे बंगाल के अस्तित्व को नष्ट कर रही हैं। हम मांग करते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए।”
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री के पास सभी अधिकार हैं। कोई भी मंत्री मुख्यमंत्री से बड़ा नहीं है। सीएम और मैं मिलकर काम करते हैं। मैं अपनी पूरी ताकत से उनके साथ खड़ा हूं और जहां तक इन आरोपों का सवाल है, मैं जारांगे पाटिल से यह सवाल मुख्यमंत्री से पूछने को कहूंगा। अगर मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैंने मराठा समुदाय के लिए लिए जाने वाले निर्णय में बाधा उत्पन्न की, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा और राजनीति से संन्यास लेने की भी घोषणा करूंगा।”
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राजीव गांधी की जयंती पर उनके समाधी स्थल ‘वीर भूमि’ जाकर श्रद्धांजलि दी।
UPSC ने शनिवार को 45 पदों के लिए विज्ञापन दिया। इनमे 10 पद संयुक्त सचिव और 35 निदेशक/उप सचिव के पद शामिल हैं। इन पदों को अनुबंध के आधार पर ‘लेटरल एंट्री’ के माध्यम से भरा जाना है। NDA के सहयोगी चिराग पासवान ने लेटरल एंट्री को लेकर आपत्ति जताई है और कहा है कि इसमें भी आरक्षण की व्यवस्था हो।
