यूपी बीजेपी में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद मचे संग्राम के बीच आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव को देखते मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी गई।मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जब तक BJP केंद्र की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, संविधान पर खतरा बरकरार रहेगा।
अन्य बड़ी खबरें: दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार- हाईकोर्ट द्वारा पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाली शंभु बॉर्डर खोलने की डेडलाइन आज खत्म हो रही है। शंभु बॉर्डर पर बैठे पंजाब के किसान सीमा खोले जाने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वो दिल्ली कूच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में अंबाला के निकट शंभू सीमा पर लगाए गए अवरोधकों के हटने पर किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: असम के कछार जिले में बुधवार को भीषण मुठभेड़ में हमार के कम से कम तीन संदिग्ध उग्रवादी मारे गए और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सुबह-सुबह एक अभियान में कछार जिले की पुलिस ने असम और पड़ोसी मणिपुर के हमार के तीन उग्रवादियों को मार गिराया। पुलिस ने दो एके राइफल, एक अन्य राइफल और एक पिस्तौल भी बरामद की है।’’
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: रवि किशन ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह सही हैं संगठन सरकार से बड़ी है। यही बात पीएम मोदी और सीएम योगी करते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार आपस में लड़ रही है। कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान है। सरकार ने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है। सीएम ने खुद माना कि दलाली हो रही, फिर दलाली करने वालों पर एक्शन क्यों नहीं हो रहा है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के सिलसिले में दर्ज मामले में जमानत दिए जाने के बाद किसान कार्यकर्ता नवदीप सिंह अंबाला केंद्रीय कारागार से बाहर आ गए। हरियाणा पुलिस ने नवदीप सिंह को दंगा और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न आरोपों में 28 मार्च को मोहाली से गिरफ्तार किया था।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: रांची में असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “घुसपैठिए पहले असम और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करते हैं और फिर झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ जाते हैं… झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को घुसपैठियों का पता लगाने और उन्हें डिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। पता लगाना और निर्वासित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसा करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। मैं असम में रोजाना यह काम करता हूं। अगर आप अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं और कहते हैं कि दिल्ली को यह करना चाहिए, तो आप कुर्सी पर क्यों हैं? आपको कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और हम यह काम करेंगे।”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हमने राष्ट्रवादी मुसलमानों की बात की और आपने कहा कि सबका साथ, सबका विकास.. लेकिन अब मैं यह नहीं कहूंगा.. अब हम कहेंगे जो हमारे साथ, हम उनके साथ…
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मुंबई हवाई अड्डे में लोडर पद के लिए आवेदन देने हजारों की संख्या में उम्मीदवारों के पहुंचने से हवाई अड्डे के पास भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार की सुबह की है और जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: कांग्रेस ने देश में गरीबों और अमीरों के बीच खाई बढ़ने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि सबसे अमीर तथा सबसे ग़रीब परिवारों के मासिक उपभोग खर्च में करीब 20 गुना का अंतर है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का भी हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि देश में अमीरों और गरीबों के बीच प्रति व्यक्ति मासिक खर्च का अंतर 10 गुना तक बढ़ गया है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत के बाद इस पहाड़ी जिले में बुधवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस में व्यक्ति के शव को रख कर एक राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। रविवार को हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए 52 वर्षीय राजू की मंगलवार को कोझिकोड के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सुल्तान बाथरी के पास कल्लूर में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से वायनाड में मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थायी समाधान ढूंढने की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री ओ. आर. केलू के प्रति भी नाराजगी जताई।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी जा रही है कि आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलेंगे सीएम योगी मुलाकात करने जाएंगे। सीएम योगी ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। वह शाम छह बजे राजभवन जाएंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के “संगठन सरकार से बड़ा है…” सोशल मीडिया पोस्ट पर अमेठी से कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने कहा, “बीजेपी के अंदर वाकई नाराजगी है…यूपी का हर व्यक्ति इसे महसूस कर सकता है। यह सच है कि ‘संगठन’ हमेशा ‘सरकार’ से बड़ा होता है। लेकिन सरकार के मुखिया को संगठन के लोगों की भी बात सुननी चाहिए। यह हर पार्टी पर लागू होता है…”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: ओमान की राजधानी मस्कट में एक शिया मस्जिद के समीप इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह की गोलीबारी में मारे गए छह लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। इमाम अली मस्जिद के समीप सोमवार रात को हुई गोलीबारी में एक पुलिस कर्मी और चार पाकिस्तानी नागरिकों की भी जान चली गयी जबकि 28 अन्य लोग घायल हो गए।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: नगालैंड बीजेपी ने राज्य में स्थायी शांति और समग्र विकास के लिए नगा राजनीतिक समाधान को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील केंद्र और नगा समूहों से की। मंगलवार को दीमापुर में केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में आयोजित पार्टी की विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया। भाजपा की राज्य इकाई ने दशकों पुराने नगा राजनीतिक मुद्दे के शीघ्र, समावेशी और सम्मानजनक समाधान का समर्थन करते हुए केंद्र और वार्ता करने वाले पक्षों से ‘‘अंतिम निर्णय की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की, ताकि नगालैंड में स्थायी शांति स्थापित हो सके।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: लखनऊ में एक नाबालिग लड़के ने विवाद के बाद बुजुर्ग मामा-मामी को कथित तौर पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही इलाके की है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अभिजात आर शंकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंगलवार रात विवाद के बाद राजेंद्र सिंह (62) और उनकी पत्नी सरोज (56) की उनके नाबालिग भांजे ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में दंपति का बेटा भी घायल हो गया।’’
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: शहनवाज हुसैन ने जयराम रमेश पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश और कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि वे पीएम मोदी के खिलाफ कैसे बोलते हैं। वे अपने एक्स हैंडल से ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं।
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के कई नेता और पिंपरी चिंचवाड़ के नगरसेवक शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी-एससीपी में शामिल हो रहे हैं, इस पर एनसीपी-एससीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा, “मुझे लगता है कि पार्टी में हर किसी के अलग-अलग अनुभव हैं। हमने अपनी विचारधारा और विकास की विचारधारा को कभी कम नहीं होने दिया। पवार साहब पिछले 60 सालों से महाराष्ट्र और केंद्र में विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हम पवार साहब की विचारधारा में विश्वास करते हैं, लेकिन दूसरे लोग भी उनसे बड़ी उम्मीदों के साथ देखते हैं और इसलिए उनके साथ जुड़ रहे हैं।”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विपक्ष को राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के जवान देश की रक्षा में अपना सर्वस्व समर्पित कर देते हैं। हमारी सरकार इन उद्देश्यों के लिए काम कर रही है और हमारे प्रधानमंत्री मोदी भी आतंकवादी हमलों को लेकर बहुत गंभीर हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई फिर से शुरू हो गई है।इस याचिका में केजरीवाल ने आबकारी मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी अनावश्यक थी।
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: डोडा में शहीद हुए राजस्थान के जवानों के पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गए हैं। शहीद जवान को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचेे राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जुली ने कहा कि अब यह सब रुकना चाहिए। कब तक हमारे जवान इस तरह लौटेंगे। हमें ठोस कदम उठाने ही होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम अपने बहादुरों को सलाम करते हैं…सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए क्योंकि आतंकवादी घटनाओं की संख्या बढ़ रही है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को 3,700 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों का 20वां जत्था भगवती नगर आधार शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सुरक्षा घेरे में सुबह तीन बजकर पांच मिनट पर 127 वाहनों से रवाना हुआ। इस जत्थे में 2,734 पुरुष, 952 महिलाएं और नौ बच्चे शामिल हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजर्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कहां हैं, किसी को नहीं पता। जिस करीबी के साथ उन्होंने हेलीकॉप्टर में मछली खाई, चुनाव प्रचार किया, उसके पिता की मौत हो गई, तब वे कहां हैं? उनका ट्वीट मौत के 14 घंटे बाद आया। क्या वे मुकेश सहनी की पीड़ा के साथ नहीं हैं? राजनीति से जुड़े सभी लोग मुकेश सहनी के साथ हैं, लेकिन उन्होंने 14 घंटे बाद ट्वीट किया है। इससे पता चलता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजनीति को लेकर गंभीर नहीं हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव ने कहा कि हम इस कृत्य की निंदा करते हैं। हम अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके (मुकेश सहनी के) घर जा रहे हैं। यह एक निर्मम कृत्य है। मैं प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से अपील करता हूं कि मामले की जांच करें और हत्या के पीछे जो लोग हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार करें।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पिंपरी-चिंचवड़ इकाई के प्रमुख अजीत गव्हाने ने कहा, “मैंने कल इस्तीफा दे दिया। आज हम दूसरे विधानसभा क्षेत्रों के सभी पूर्व नगरसेवकों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद हम अपनी आगामी रणनीति तय करेंगे। आज हम पवार साहब (शरद पवार) का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। हम मिलकर कोई फैसला लेंगे। मेरे साथ राहुल भोसले, यश साने और पंकज भालेकर ने भी इस्तीफा दिया है। अगर आप पिंपरी चिंचवड़ शहर को देखें, तो इसका विकास बहुत अच्छे से हुआ था और इसमें अजीत पवार का बहुत बड़ा योगदान था। लेकिन 2017 से भाजपा ने पीसीएमसी (पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम) पर कब्जा करना शुरू कर दिया और तब से विकास गलत तरीके से हो रहा है। अगर आप दूसरे निर्वाचन क्षेत्र को देखें, तो जिस तरह का विकास हुआ है, उससे पता चलता है कि यहां गलत चीजें हुई हैं। भ्रष्टाचार भी हुआ है। इसके लिए मौजूदा विधायक जिम्मेदार हैं…”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: डोडा में शहादत देने वाले वीर जवान अजय सिंह और बिजेंद्र कुमार के पार्थिव शरीर जयपुर पहुंच चुके हैं। यहां से दोनों के पार्थिव शरीर उनके गांव ले जाए जाएंगे।
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) खोलने के आदेश का आज अंतिम दिन है। हाईकोर्ट ने सात दिन में बॉर्डर को आम लोगों के लिए खोलने का आदेश दिया था। हालांकि हरियाणा सरकार अभी बॉर्डर खोलने के लिए राजी नहीं है। सरकार का साफ कहना है कि अभी आठ लेयर की सुरक्षा दीवार को नहीं हटाया है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: ओमान से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक तटीय क्षेत्र में एक ऑयल टैंक वाला जहाज पलट गया है। इसमें कुल 16 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनमें 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई मूल के हैं। सभी लापता क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है। वहीं जहाज को स्थिर करने के लिए भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: बिहार के सारण में एक परिवार के चार सदस्यों पर हमले के बाद दो बेटी और पिता की मौत हो गई है। व
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव की योजना को लेकर ही यह बैठक होने जा रही है। CM योगी इस बैठक में सभी मंत्रियों से फीडबैक लेंगे और उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: केंद्र सरकार ने नीति आयोग की नई टीम का गठन कर दिया है। पहले की तरह ही इस टीम के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। वहीं इसके उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे। नीति आयोग की नई टीम में चार सदस्य पूर्णकालिक हैं। बीके सारस्वत, डॉक्टर वीके पॉल, अरविंद विरमानी और प्रोफेसर रमेश चंद नीति आयोग की टीम के पूर्णकालिक सदस्य होंगे।
