राज्यसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उपसभापति पर निशाना साधा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के ‘बोलने का अधिकार’ और ‘विचारों की अभिव्यक्ति’ का हनन आम बात हो गई है। राज्यसभा के सभापति धनखड़ लगातार टीकाटोकी कर तथा सत्यापन की अनावश्यक जिद कर विपक्ष की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सदैव दबाते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति सदन के बाहर विपक्ष के नेताओं की बार-बार आलोचना करते हैं, अक्सर सत्तारूढ़ दल की दलीलें दोहराते हैं। नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्षी सदस्यों के भाषणों के महत्वपूर्ण अंशों को राज्यसभा के सभापति मनमाने एवं दुभार्वनापूर्ण तरीके से सदन की कार्यवाही से निकालने का नियमित रूप से निर्देश देते रहते हैं।
देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
आज की ताजा खबर LIVE: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को बताया कि दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से गिरफ्तार कर उनके देश वापस भेज दिया गया है। शर्मा ने हालांकि यह नहीं बताया कि विदेशी नागरिकों ने किस स्थान या क्षेत्र से भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया। शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के एक और सफल अभियान के तहत दो बांग्लादेशियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा गया और असम पुलिस द्वारा उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया गया।’’
आज की ताजा खबर LIVE: पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन बुधवार को 16वें दिन भी जारी रहा। डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बना रहे हैं। किसानों ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर जारी अपने आंदोलन की सफलता तथा डल्लेवाल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी में डेरा डाले हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने डल्लेवाल को प्रदर्शन स्थल से हटाने से अधिकारियों को रोकने के लिए उनके चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने 70 वर्षीय डल्लेवाल के समर्थन में लोगों से बृहस्पतिवार को रात्रि भोज न करने का आग्रह किया।
आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान के बालोतरा कस्बे में मंगलवार को वाहन को लेकर हुए विवाद में एक दलित युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए इस घटना को राज्य में “कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना” बताया है।
बालोतरा के क्षेत्राधिकारी सुशील मान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर मृतक के परिजन और अन्य लोग अस्पताल के शवगृह के बाहर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नेहरू कॉलोनी में विशनाराम मेघवाल (22) का वाहन हटाने की बात को लेकर हर्षदान चारण से विवाद हो गया था और विवाद के बीच हर्षदान ने विशनाराम पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई
आज की ताजा खबर LIVE: कश्मीर घाटी के जिन इलाकों में दूरसंचार नेटवर्क नहीं हैं वहां पर पर्वतारोहण करने जाने वाले पर्यटकों को सैटेलाइट फोन रखने की अनुमति देने पर केंद्रीय गृह और पर्यटन मंत्रालयों के बीच विचार विमर्श किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन निदेशक राजा याकूब फारूक ने बुधवार को यह जानकारी दी। फारूक ने यहां अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘पर्यटन मंत्रालय पहले ही विभिन्न राज्यों की ओर से गृह मंत्रालय के समक्ष यह मुद्दा उठा चुका है, क्योंकि पर्यटक वहां (राज्य में) जाते हैं, लेकिन उस स्थान पर नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता है, इसलिए सैटेलाइट फोन की अनुमति दी जानी चाहिए।’’
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली मेट्रो में तार चोरी करने वाले 11 सदस्यीय गिरोह के कथित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (परिवहन) विजय सिंह ने बताया, ‘‘हमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से पांच दिसंबर को तार चोरी होने के बारे में शिकायत मिली थी। चोरी के कारण मोती नगर और कीर्ति नगर स्टेशन के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं थीं।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और दो वाहनों पर जांच केंद्रित किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने वाहनों का पता लगाया और 11 लोगों के एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। हमने उनसे 52 मीटर चोरी की गई तार भी बरामद की है। आगे की जांच जारी है।’’
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को भारत के लोकतंत्र की तुलना पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से करते हुए दावा किया कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और इस पर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है। पटोले ने नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाया और कहा कि सोलापुर जिले के मरकडवाडी गांव में एक “जन आंदोलन” आकार ले रहा है, जहां निवासियों ने ईवीएम पर संदेह जताया और वे मतपत्रों का उपयोग करके “पुनर्मतदान” कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कई शहरों और गांवों में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन की जीत और उसके बाद सरकार गठन पर भी संदेह जताया है।
आज की ताजा खबर LIVE: विपक्षी गठबंधन (इंडिया) के घटक दलों ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए नोटिस देने के एक दिन बाद बुधवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा के सभापति अपनी अगली पदोन्नति के लिए सरकार के प्रवक्ता बनकर काम कर रहे हैं और उनके आचरण ने देश की गरिमा को बहुत नुकसान पहुंचाया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि धनखड़ से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए उन्हें नोटिस देने का कदम उठाना पड़ा।
राज्यसभा के सभापति के खिलाफ इंडिया गठबंधन द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि यह किसी व्यक्ति के बारे में नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांत की बहाली के बारे में है अगर आपने पिछले 2 दिनों की कार्यवाही देखी है, कुछ लोगों ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, जिनका हम सम्मान करते हैं, यह न केवल पीड़ा देता है बल्कि हम यह भी सोचते हैं कि अगर आने वाले दिनों में सत्ता परिवर्तन होता है, तो क्या हम लोकतंत्र की मरम्मत और बहाली कर पाएंगे।
राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे सदस्य (सांसद) सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंधों का मुद्दा उठाते रहे हैं। यह देश की संप्रभुता का सवाल है। सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना देश की संप्रभुता के मुद्दे से देश का ध्यान भटकाने की साजिश है। इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कभी भी सभापति का सम्मान नहीं किया।
सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को जमानत की शर्तों में छूट दे दी है। अब सिसोदिया को हफ्ते में दो बार पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत की उस शर्त में ढील देने के लिए अर्जी दायर की गई थी, जिसके तहत सिसोदिया को हफ्ते में दो बार पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता होती है। हमारा मानना है कि शर्त की आवश्यकता नहीं है और इसलिए इसे हटा दिया गया है।
राज्यसभा के दिनभर के लिए स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने कल अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। आज संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह किसानों का अपमान है। लेकिन कैसे? बीजेपी विपक्ष के नेता को बोलने नहीं देती। क्या यह दलितों का अपमान नहीं है?
जयराम रमेश ने कहा कि राज्यसभा के सभापति ने खुद कहा है कि मोदी सरकार किसानों की मांगों को नहीं सुन रही है। उनसे कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। आज राज्यसभा के स्थगित होने में हमारी कोई भूमिका नहीं थी। सरकार नहीं चाहती थी कि सदन चले। मुझे उम्मीद है कि कल सदन चलेगा। हम चर्चा के लिए तैयार हैं।
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 मामले में RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप अर्जी दाखिल की है। अर्जी में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 का बचाव किया गया है। इससे पहले CPI (M) और मुस्लिम पक्षों ने भी हस्तक्षेप अर्जी दाखिल की थी।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है। आप अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कभी भी आसन का सम्मान नहीं किया।
संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों ने आज अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने एनडीए सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा दिया है।
AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ होने वाले गठबंधन की खबरों को विराम लगा दिया है। केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनावी मैदान में उतरने वाली है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने पंजाब के कई शहरों में आज सुबह-सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इनमें बठिंडा, मुक्तसर साहिब, मानसा जिले शामिल हैं। NIA नशा तस्करों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। NIA ने मुक्तसर साहिब में अमनदीप नाम के शख्स के घर पर भी रेड मारी है, जो कि पंजाब की ही नाभा जेल में बंद है।
मुंबई के ग्रांट रोड के सिल्वर थिएटर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने बड़ी सक्रियता से काम किया और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कनाडा में हिंदू समुदाय के लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हालिया हमले के विरोध में टोरंटो में बांग्लादेश वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बीते दिनों भारत के दबाव के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने पहली बार स्वीकार किया था, कि देश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हुए हैं।
बेंगलुरु में अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मराठाहल्ली पुलिस द्वारा जांच जारी है। अतुल ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि इन सभी ने उन्हें और उनके माता-पिता को कानून का गलत फायदा उठाकर लंबे वक्त तक प्रताड़ित किया, जिसके चलते ही उन्हें आत्म हत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
हैदराबाद में मीडिया पर हमले के मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार मोहन बाबू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मोहन बाबू के खिलाफ धारा 118 बीएनएस के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं।
संकटग्रस्त सीरिया से आज 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं। वहां मौजूद फ्लाइट्स की मदद से वो अब भारत सुरक्षित लौट सकेंगे। दमिश्क और बेरूत में भारतीय दूतावास, दोनों के एकसाथ प्रयास के कारण भारतीयों को बाहर निकाला गया।
