चरखी दादरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “…मनोहर लाल खट्टर 9 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे, उनकी जगह नायब सिंह सैनी को लाया गया। डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन फेल हो गए थे…उन्हें सीएम बदलना पड़ा, क्योंकि उन्होंने हरियाणा के लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं किए। लोग आज भी हुड्डा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद करते हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं लेकिन बीजेपी कभी वादे पूरे नहीं करती…।”

कांग्रेस नेता जयराम रमेश राजनीति में जाति को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, “…जाति व्यवस्था सदियों से हमारे बुनियादी ढांचे में रही है। हम इससे बच नहीं सकते। कांग्रेस पार्टी कह रही है कि जाति जनगणना कराओ। दूसरी बात जो हम कह रहे हैं, वह है संविधान में वर्णित प्रावधानों को लागू करना। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण की सीमा 50% होगी। लेकिन, हम कह रहे हैं कि जब एससी, एसटी और ओबीसी की आबादी 50% से ज़्यादा हो जाए तो इस सीमा को हटाओ और संविधान में संशोधन लाओ… हमें प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से राष्ट्रवाद का कोई प्रमाणपत्र नहीं चाहिए…।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में कहा, “…पिछली सरकारों ने गंदगी और शौचालयों की कमी को कभी गंभीरता से नहीं लिया। ऐसा लगता था जैसे उन्होंने गंदगी को ही जिंदगी मान लिया। इसके कारण लोग अस्वच्छ परिस्थितियों में रहने को मजबूर हो गए…।” उन्होंने कहा, “जब मैंने लाल किले से स्वच्छ भारत की बात की, तो मेरा मजाक उड़ाया गया। आज भी ऐसा होता है। लेकिन मेरा लक्ष्य है कि आम आदमी का जीवन आसान हो। मैंने शौचालय और सैनिटरी पैड की बातें की, और आज इसके अच्छे नतीजे दिख रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सत्य, सद्भाव तथा समानता पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा। मोदी ने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

Live Updates
12:05 (IST) 1 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने कांग्रेस अध्यक्ष पर दिया बड़ा बयान

असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ असम के मोरीगांव जिले के जगीरोड में एक विरोध रैली आयोजित की और असम में सेमीकंडक्टर पर अपनी टिप्पणियों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे कर्नाटक मंत्री प्रियांक खड़गे से माफी की मांग की।

12:01 (IST) 1 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: MUDA मामले पर कर्नाटक के कानून मंत्री का बड़ा बयान

MUDA मामले पर कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल ने कहा, “यह चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक है कि MUDA का मुद्दा मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो सकता है। पैसा कहां है? एक साइट के आवंटन के प्रकरण में लगभग दशकों बीत गए। ईडी की यह सबसे बड़ी भूलों में से एक होगी। जिस तरह से मुख्यमंत्री की पत्नी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है और वह अपने पति के सम्मान के लिए चिंतित हैं।”

10:44 (IST) 1 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: चीन को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान

चाणक्य रक्षा संवाद में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “जहां तक ​​चीन का सवाल है, यह काफी समय से हमारे दिमाग में कौतूहल पैदा कर रहा है। चीन के साथ आपको प्रतिस्पर्धा करनी होगी, सहयोग करना होगा, मुकाबला करना होगा। तो आज स्थिति क्या है? स्थिति सामान्य नहीं है और यह संवेदनशील है। हम चाहते हैं कि स्थिति अप्रैल 2020 से पहले जैसी हो जाए, चाहे ज़मीन पर कब्जे की स्थिति हो या बफर जोन की। जहां तक ​​हमारा सवाल है, स्थिति संवेदनशील रहेगी और हम किसी भी तरह की आकस्मिकता का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भरोसा सबसे बड़ी दुर्घटना बन गया है।”

09:52 (IST) 1 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बिहार में बाढ़ से 16 जिले प्रभावित

बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। कोसी समेत बिहार की सभी नदियां तूफान पर हैं। बाढ़ से 16 जिले प्रभावित हैं। वहीं करीब चार लाख की आबादी भी इससे प्रभावित है।

09:07 (IST) 1 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: लद्दाख बंद का आह्वान

दिल्ली में एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की हिरासत के खिलाफ कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) और एपेक्स बॉडी, लेह (एबीएल) द्वारा लद्दाख बंद का आह्वान किया गया। कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को कल रात सिंघू सीमा से हिरासत में लिया गया जब वह गांधी समाधि की ओर मार्च निकालने जा रहे थे।

09:06 (IST) 1 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: MUDA घोटाले में याचिकाकर्ता का बड़ा बयान

MUDA घोटाले में याचिकाकर्ता एक्टिविस्ट स्नेहमयी कृष्णा ने कहा, “अगर जांच में किसी भी तरह के दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी, तो मेरे पास जो भी दस्तावेज़ हैं, मैं देने को तैयार हूं। जांच के दौरान जो भी मांगा जाएगा, मैं दे दूंगा। मैं बिना सबूत के झूठे आरोप नहीं लगाता। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं यह केस भी जीतूंगा।”

08:49 (IST) 1 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू कश्मीर के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।”

08:44 (IST) 1 Oct 2024
आज की ताजा खबर LIVE: प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी की लॉन्चिंग से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि मोदी जी और इस (एनडीए) सरकार की लोकप्रियता और शक्ति कम हो गई है। जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित 9 राज्यों के चुनावों पर इसकी निर्भरता होगी।