प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाषण में आक्रामक रुख अपनाया। इससे पहले उन्होंने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला था। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के एजेंडे पर काम कर रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी और समूचे विपक्ष पर जातिवाद का जहर फैलाने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि जनता को कांग्रेस हमेशा ही झुनझुना बांटती रही है।
Delhi Vidhan Sabha Chunav Exit Polls Results 2025 LIVE
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग और एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी को मिलती बड़ी बढ़त को लेकर बीजेपी उत्साहित है। एक तरफ जहां बीजेपी खुलकर अभी कुछ नहीं बोल रही है और दिल्ली में जीत के दावे करते हुए 8 फरवरी के नतीजों के इंतजार की बात कह रही है, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने सभी तरह के एग्जिट पोल्स को खारिज कर दिया है। बता दें कि लोकसभा में जब पीएम मोदी ने संबोधन दिया था तो बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला था। आज एक बार फिर पीएम मोदी बीजेपी पर हमला बोल सकते हैं।
PM Modi के भाषण की बड़ी बातें…
देश-विदेश की अन्य सभी अहम खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
राज्यसभा में पीएम मोदी के संबोधन पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि पीएम मोदी ने सबको ‘सबका साथ सबका विकास’ के बारे में बताया। पीएम मोदी ने समाज के उन वर्गों को न्याय दिलाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं जिन्हें हमेशा नजरअंदाज किया गया। कांग्रेस पार्टी ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया और आज वे ‘जय भीम’ कह रहे हैं।
राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “कांग्रेस को पीएम मोदी से संविधान का सम्मान करना सीखना चाहिए। पीएम ने देश को बदल दिया है। आज विकास अंतिम व्यक्ति को भी सशक्त बना रहा है।
राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण पर टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि मुझे दुख है कि पीएम ने उन चीजों पर बात की जिनका मुख्य मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं था। आज जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है और युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, लेकिन पीएम ने इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। विकसित भारत क्या है? क्या कोई बता सकता है कि विकसित भारत कहलाने के लिए क्या मापदंड पूरे करने होंगे?
त्रिपुरा के CM माणिक साहा ने कहा कि त्रिपुरा में टीएलएम की शिक्षण और सीखने की सामग्री बहुत सस्ती कीमतों पर बनाई जा रही है। छात्रों को आसानी से चीजें सीखने के लिए शिक्षण और सीखने की सामग्री बनाई जा रही है? छात्र बहुत ही नवीन विचारों के साथ सीखेंगे। पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है कि अगली पीढ़ी की बुनियादी नींव मजबूत हो। शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कांग्रेस को लपेट लिया। उन्होंने कहा कि देवानंद ने इमरजेंसी को सपोर्ट नहीं किया तो इन्होंने उनकी फिल्मों पर भी बैन लगाया। कांग्रेस के मुंह से संविधान शब्द शोभा नहीं देता है।
PM Modi LIVE: PM मोदी ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मध्यम वर्ग के साथ डटकर खड़ी है। हमने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। स्टार्टअप चलाने वालों में सबसे ज्यादा मिडिल क्लास को लोग हैं।
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने भारत में स्टार्ट-अप क्रांति देखी है। मिडिल क्लास ने ज्यादातर स्टार्ट-अप चलाने वालों में युवा हैं। आज हमारा मिडिल क्लास आत्मविश्वास ने भरा है। हमने मातृभाषा में पढ़ाई पर बल दिया। गुलामी की मानसिकता ने देश को जकड़ा था।
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस के मुंह से संविधान शब्द शोभा नहीं देता। सत्ता सुख के लिए, शाही परिवार के अहंकार के लिए देश के लाखों परिवारों को तबाह कर दिया गया था, देश को जेलखाना बना दिया गया था। बहुत लंबा संघर्ष चला और आखिर में अपने आप को बहुत बड़ा तीस मार खां मानने वालों को जनता जनार्दन की ताकत स्वीकारनी पड़ी, घुटने टेकने पड़े और जनता जनार्दन के सामर्थ्य से देश से इमरजेंसी हटी।
PM Modi LIVE: राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है। मने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाया है। कांग्रेस ने अंबेडकर के विचारों को खारिज किया। हमारी सरकार ने विश्वकर्मा समाज के लिए कई फैसले लिए. अब कांग्रेस के सहयोगी उनका साथ छोड़ रहे हैं।
PM Modi LIVE: राज्यसभा में पीएम मोदी ने अंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि अंबेडकर के नाम से कांग्रेस चिढ़ जाती थी। आज कांग्रेस को मजबूरी में जय भीम बोलना पड़ रहा है। कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा। कांग्रेस तेजी से अपना नकाब बदल रही है।
PM Modi LIVE: राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने ओबीसी समाज की मांग को पूरा किया। हमारी सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को मजबूत किया। हम जनता जनार्दन की पूजा करने वाले लोग हैं। हर समुदाय ने हमारे फैसले का स्वागत किया। हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के वक्त वोट की खेती है। कांग्रेस ने जनता की आंखों पर पट्टी बांध दी थी। हमने योजना का अधिकतम लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। हमने सबका साथ सबका विकास को जमीन पर उतारा. देश में जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश हो रही है।
PM Modi LIVE: PM मोदी ने कहा कि जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा और समझा। जनता ने हमारे विकास के मॉडल को समर्थन दिया। हमारा मॉडल है नेशन फ़र्स्ट है। कांग्रेस में झूठ, फ़रेब, तुष्टीकरण का घालमेल। साल 2014 में देश को नए मॉडल का विकल्प मिला। कांग्रेस के काल तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर थी।
PM Modi LIVE: राज्यसभा में बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हर चीज में तुष्टिकरण था। यह उनकी राजनीति करने का तरीका था।
राज्यसभा में बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस से ‘सबका साथ, सबका विकास’ की उम्मीद करना बहुत बड़ी गलती होगी। यह उनकी सोच से परे है और यह उनके रोडमैप के अनुकूल भी नहीं है क्योंकि पूरी पार्टी केवल एक परिवार के लिए समर्पित है।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास आज एक ट्विन-सीटर मिराज2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह से उन्हें वापस भेजा गया, उन्हें जंजीरों में बांध दिया गया और उन्हें वॉशरूम का इस्तेमाल भी नहीं करने दिया गया, मैं अमेरिका को याद दिलाना चाहती हूं कि वे अपराधी नहीं हैं। उन्हें अपमानजनक तरीके से भेजा गया है और यह देश को स्वीकार्य नहीं है।
शिवसेना नेता ने कहा है कि एक तरफ पीएम मोदी कहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके दोस्त हैं और दूसरी तरफ हमारे नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है। यह देश की गरिमा और सम्मान के खिलाफ है। उन्हें इस तरह बेड़ियों में बांधकर भेजना स्वीकार्य नहीं है… छोटे देश इसके खिलाफ खड़े हैं लेकिन हमने आपत्ति भी नहीं जताई है। विदेश मंत्री आज बयान देने वाले हैं, हम उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है और दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में उसकी सीटें और वोट प्रतिशत भी बढ़ रहे हैं और कांग्रेस की ताकत और लोगों का उस पर विश्वास लगातार बढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी चारों तरफ से कमजोर हो गई है क्योंकि वह भाजपा की बी टीम के रूप में काम करती थी।
सपा सांसद अखिलेश यादव के चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने कहा, “विपक्ष अपनी हार से बौखला गया है। उन्हें इसका गुस्सा चुनाव आयोग पर नहीं निकालना चाहिए। यह गलत है। ईवीएम पर उनके सभी आरोप गलत साबित हुए हैं।”
एग्जिट पोल पर कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने लोगों को इसी तरह गुमराह किया और दो बार सफलता का स्वाद चखा। दिल्ली के लोगों ने उन्हें नकार दिया है, ठीक वैसे ही जैसे उन्हें पूरे देश में (लोकसभा चुनावों में), उत्तराखंड में, गोवा में, यूपी में, हरियाणा में नकार दिया गया। दिल्ली के लोगों ने भी उन्हें नकार दिया है।”
अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों के बारे में राज्य सभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो। साथ ही, सदन इस बात की सराहना करेगा कि हमारा ध्यान अवैध आव्रजन उद्योग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर होना चाहिए।
दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, “दिल्ली की जनता ने पहले ही तय कर लिया था कि वो आप नेता अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को हराएगी। दिल्ली में मुकाबला शुरू से ही साफ था। एक तरफ भ्रष्ट लोगों ने शीश महल बना दिया और दूसरी तरफ पीएम मोदी हैं जिन्होंने गरीबों के लिए घर बनाए। जनता का जनादेश साफ है, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, “दिल्ली की जनता ने तय कर लिया है कि सत्ता परिवर्तन के साथ ही व्यवस्था परिवर्तन भी करेंगे। अब वहां बीजेपी सत्ता में आ रही है, क्योंकि केंद्र, राज्य और एनडीएमसी में भाजपा होगी तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होगा और बहानेबाजी के बिना काम होगा। केंद्र के बजट, घोषणापत्र और कल्याणकारी योजनाओं के कारण भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बना रही है।”
अमेरिका से कथित अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर, सीपीआई-एम सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा, “कल हमने भारत पर मंडरा रहे इस गंभीर संकट के बारे में विचार-विमर्श किया। यह निंदनीय और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्वासित भारतीयों के प्रति बुनियादी सम्मान नहीं दिखाया गया। भारत सरकार को ट्रम्प प्रशासन पर बुनियादी शिष्टाचार दिखाने के लिए दबाव डालना चाहिए था और हमें अमेरिका से भारत उनके परिवहन की व्यवस्था करनी चाहिए थी।”
एग्जिट पोल पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अगर बीजेपी एग्जिट पोल से खुश है, तो उन्हें एग्जिट पोल के आधार पर अपनी सरकार बनानी चाहिए – उन्हें CM और कुछ मंत्री बनाने चाहिए। इन एग्जिट पोल की उम्र सिर्फ एक दिन है – फिर असली नतीजे घोषित होंगे अरविंद केजरीवाल CM होंगे और AAP सरकार बनाएगी।
आप नेता संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, “अगर मसाज देने वाली और स्पा चलाने वाली कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो आपको पता है कि एग्जिट पोल का क्या हाल होगा। मैं सभी से बस इतना ही अनुरोध करूंगा कि 8 फरवरी तक इंतजार करें।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोग अच्छी तरह से जागरूक हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि उन्होंने ऐसे लोगों को वोट दिया है जो वास्तव में दिल्ली के लिए काम कर सकते हैं। हमें एग्जिट पोल का इंतजार करना चाहिए, यह सही या गलत हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि जो भी सत्ता में आएगा वह दिल्ली के लिए काम करेगा क्योंकि यह अभी सबसे खराब स्थिति में है।”
अमेरिका से कथित अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बहुत सी बातें कही गईं कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी बहुत अच्छे दोस्त हैं। पीएम मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम उन्हें वापस लाने के लिए अपना विमान नहीं भेज सकते थे? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है? कि उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर वापस भेजा जाता है? विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।”
सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, “राज्यसभा के हम 13 सदस्यों ने, जिनमें मैं भी शामिल हूं, नियम 267 के तहत दिन के कामकाज को स्थगित करने और इस मानवीय मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया था। यह ट्रम्प प्रशासन के अमानवीय रवैये को दर्शाता है। लेकिन हमें इससे भी ज़्यादा चिंता इस बात की है कि इन लोगों को भारत कैसे लाया गया। उन सभी को हथकड़ी लगाई गई थी और सभी वास्तविक मानवीय अधिकारों से वंचित किया गया। भारत और अमेरिका के साथ राजनयिक संबंध हैं। हमारे लोगों को इस तरह से भारत क्यों वापस लाया जाना चाहिए? इसके लिए नियम और प्रथाएं हैं, है न?”
दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “प्रचार के दौरान हमने देखा कि पिछले 11 सालों में कैसे कॉलोनियां झुग्गी-झोपड़ियों में बदल गईं। किसी भी कॉलोनी में पीने का पानी या सड़क नहीं है। हमारे बिहार के गांव दिल्ली की 70-80% कॉलोनियों से बेहतर हैं। यमुना को साफ करने का वादा करने के बाद भी उसमें छठ पूजा नहीं की जा सकती। लोगों ने इस बार तय कर लिया था कि उन्हें डबल इंजन वाली सरकार चाहिए।”