अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर आज तीसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। बता दें कि अमेरिका से 116 अवैध अप्रवासियों को लेकर दूसरा विमान शनिवार की रात 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इसमें पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो जबकि जम्मू कश्मीर, गोवा और हिमाचल के एक-एक नागरिक सवार थे। अमेरिका से जो दूसरा विमान आया, उसमें बैठे नागरिकों के हाथों और पैरों में हथकड़ियों को विमान में रहते ही उतार लिया गया। इस बार महिलाओं और बच्चों के हाथों में हथकड़ियां नहीं लगाई गई थीं।

इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर ट्रेन रद्द होने की अफवाह फैल गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई।

Live Updates

देश-विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

22:19 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा तीसरा विमान

अवैध भारतीय अप्रवासियों के तीसरे बैच को लेकर अमेरिका का विमान अमृतसर में उतर गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1891166078425870501

21:28 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: क्या लालू प्रसाद यादव खुद को हिंदू, सनातनी मानते हैं या नहीं- मनजिंदर सिंह सिरसा

पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘राजनीति इस स्तर तक गिर गई है कि लोग गिद्ध की तरह किसी दुर्घटना के होने का इंतजार करते हैं ताकि हम उस पर गंदी राजनीति कर सकें। मैं लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहता हूं कि क्या वह खुद को हिंदू, सनातनी मानते हैं या नहीं।’

20:59 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: समाज के विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है। यह खुशी की बात है कि देश में 470 से अधिक एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के माध्यम से लगभग 1.25 लाख आदिवासी बच्चों को स्कूली शिक्षा प्रदान की जा रही है। आदि महोत्सव आदिवासी विरासत को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। ऐसे त्यौहार आदिवासी समाज के उद्यमियों, शिल्पकारों और कलाकारों को बाजार से जुड़ने का एक बड़ा अवसर प्रदान करते हैं।’

20:54 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कल फाइनल हो सकता है दिल्ली के CM का नाम

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर चल रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी के विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे होगी। इस बैठक में पार्टी के सभी 48 विधायक शामिल होंगे। ANI ने यह भी बताया है कि 18 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

19:48 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारत सरकार प्रवासियों को लाने के लिए क्यों नहीं भेजती विमान- मनीष तिवारी

अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के तीसरे जत्थे के भारत पहुंचने पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ‘यह बहुत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है और यह देश के स्वाभिमान से जुड़ा है। जब मेक्सिको और कोलंबिया अपने लोगों को वापस लाने के लिए अपने विमान भेज सकते हैं तो भारत सरकार क्यों झिझक रही है? वे अपराधी या आतंकवादी नहीं हैं। वे आजीविका की तलाश में वहां गए थे। अमेरिका में प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।’

19:30 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने जताई कपड़ों की बर्बादी पर चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपड़ों की बर्बादी पर चिंता जताई और कहा कि हमारा कपड़ा उद्योग इस चिंता को अवसर में बदल सकता है। मोदी ने कहा, ‘दुनिया में हर महीने करोड़ों कपड़े बेकार हो जाते हैं। इसका एक बड़ा हिस्सा फास्ट फैशन वेस्ट का होता है। ये वो कपड़े हैं जिन्हें लोग फैशन या ट्रेंड में बदलाव के कारण पहनना बंद कर देते हैं। ये कपड़े दुनिया के कई हिस्सों में फेंक दिए जाते हैं। इससे पर्यावरण और पारिस्थितिकी के लिए भी बड़ा खतरा पैदा होता है। एक अनुमान के मुताबिक, 2030 तक फैशन वेस्ट 148 मिलियन टन तक पहुंच जाएगा। आज कपड़े के कचरे का एक-चौथाई हिस्सा भी रिसाइकिल नहीं हो पाता है।’

18:14 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मरने वालों के आश्रितों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार देंगे- नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर कहा, ‘मैंने बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये (मुख्यमंत्री राहत कोष से) अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।’

17:46 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कुली ने बताया- जिंदगी में पहली बार ऐसा मंजर देखा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर कुली और घटना के गवाह मोहम्मद हाशिम ने बताया, ‘हम काम कर रहे थे तभी अचानक चीखें सुनाई दीं। हम सभी कुली वहां पहुंचे। हमने फर्श पर बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को इधर-उधर भागते देखा। लोग चिल्ला रहे थे। हमने बहुत सारे बच्चों को बाहर निकाला। कुछ लोग मर चुके थे और कुछ बेहोश हो गए थे। एक महिला रो रही थी कि उसकी 4 साल की बेटी मर गई। मैंने बच्ची को बचाया और उसे बाहर लाया। दो मिनट बाद ही बच्ची की सांसें फिर से चलने लगीं। हमने अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसा मंजर देखा। कुलियों ने बहुत मदद की, यहां 1478 कुली हैं।’

17:01 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लोग मारे जा रहे, सरकार को कोई चिंता नहीं- तेजस्वी यादव

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया, गरीब लोग लगातार मारे जा रहे हैं। स्टेशन से लेकर घाट तक मौतें हो रही हैं। पूरा देश और बिहार जानना चाहता है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है। दोषी कौन है? हजारों लोग मारे जा रहे हैं, सरकार को कोई चिंता नहीं है। सरकार सिर्फ अपने पीआर में लगी है। इंतजाम केवल वीवीआईपी टेंट तक ही सीमित हैं। अधिकतर मृतक बिहार के हैं।’

16:06 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अश्विनी वैष्णव को अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं- सुप्रिया श्रीनेत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘कल जो हुआ वह दुर्घटना नहीं बल्कि नरसंहार था अतिरिक्त सुरक्षा बल क्यों नहीं तैनात किया गया? रेल मंत्री और विभाग जिम्मेदारी लेने के बजाय लोगों पर आरोप लगा रहे हैं। यह पहली बार है कि दो तरह के कुंभ चल रहे हैं- एक जहां लोग हेलीकॉप्टर से जा रहे हैं और दूसरा जहां लोग भगदड़ में मर रहे हैं। हमें इस वीवीआईपी संस्कृति को खत्म करने की जरूरत है। अश्विनी वैष्णव को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।’

15:56 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भगदड़ की घटना की जांच कर रहा रेल मंत्रालय- सुकांत मजूमदार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘यह दुखद घटना है और इससे पूरी सरकार दुखी है। रेल मंत्रालय इस बात की जांच कर रहा है कि क्या कोई साजिश या फर्जी खबर प्रचारित की गई थी जिसके कारण ऐसी घटना हुई। इस बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी और इन्कवायरी होगी।’

14:48 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं लोग- सुशील कुमार

पटना जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने कहा, "स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे की घोषणा के अलावा, हम भी अपने स्तर पर अनाउंसमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों का एक ही मकसद है किसी भी तरह से प्रयागराज पहुंचना। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस के कर्मचारी बड़ी संख्या में प्लेटफार्म्स पर मौजूद हैं।’

13:58 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली में जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी बीजेपी

दिल्ली में बीजेपी जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी। पर्यवेक्षकों को ही विधायक दल की बैठक करवानी है। यानी अब जल्द ही सीएम पद पर सस्पेंस खत्म होगा।

13:12 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर योगी आदित्यनाथ का बयान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। मैं उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई।"

12:27 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का बड़ा बयान

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, ''बीजेपी और जनता दल के कई पूर्व नेता, पूर्व सांसद और आप में शामिल हुए लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मेरे पास 60 से 70 से ज्यादा नेताओं की बड़ी सूची है। लेकिन मैं स्थानीय नेताओं से सलाह ले रहा हूं। जहां भी स्थानीय नेता मंजूरी दे रहे हैं, हम उन्हें ले रहे हैं। हमने अपने कांग्रेस नेताओं को राज्य में 100 कांग्रेस कार्यालय बनाने का निर्देश दिया है।''

11:00 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाले के आरोपी हितेश मेहता को हॉलिडे कोर्ट में किया जाएगा पेश

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाले के आरोपी हितेश मेहता को मुंबई के हॉलिडे कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश किया जाएगा। न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व महाप्रबंधक हितेश प्रवीणचंद मेहता ने कथित तौर पर बैंक से 122 करोड़ रुपये निकाले, जब वह दादर और गोरेगांव शाखाओं के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दोनों शाखाओं के खातों से 122 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

09:37 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' पर शिवसेना नेता शाइना एनसी का बड़ा बयान

'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, ''कोविड के बाद 'हेल्थ इज वेल्थ' आदर्श वाक्य अपनाया गया है। इसके तहत मुंबई में साइकिलिंग अभियान में भाग लेने वाला हर व्यक्ति उत्साह से भर गया।"

09:34 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। ये सभी महाकुंभ जा रहे थे। रेलवे ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री ने भी संज्ञान लिया है।"

09:30 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कुंभ का कहां कोई मतलब है- लालू यादव

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ।"

08:34 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर ट्रेन रद्द होने की अफवाह फैल गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई।

08:26 (IST) 16 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा तीसरा विमान

अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर आज तीसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। बता दें कि अमेरिका से 116 अवैध अप्रवासियों को लेकर दूसरा विमान शनिवार की रात 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा।

20:22 (IST) 15 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आप का बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला

आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा कि पंजाब और सिखों को बदनाम करने का बीजेपी कोई मौका नहीं छोड़ रही है। जब रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण छात्रों को भारत वापस लाना होता है, तो श्रेय लेने के लिए हवाई जहाज दिल्ली में उतरता है। अब जब अमेरिका में भारतीय अवैध अप्रवासियों को भेजा जा रहा है, जिसमें बीजेपी के आरोप हरियाणा और गुजरात से हैं, लेकिन पंजाब की छवि खराब करने के लिए दस्तावेजों को अमृतसर में उतारा जा रहा है।

20:21 (IST) 15 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हरदीप पुरी की पत्नी ने किया महाकुंभ में स्नान

संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पत्नी लक्ष्मी पुरी ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया और कहा कि अनुभव अद्भुत था। हमने गंगा जी, यमुना जी और सरस्वती जी का आशीर्वाद लिया। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। हम पवित्र स्नान करने के बाद धन्य महसूस करते हैं।

18:53 (IST) 15 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात को लेकर किया बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की बैठक पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि स्वतंत्रता के माध्यम से निर्भरता से, दुनिया के राष्ट्र एक दूसरे पर निर्भर हो गए हैं। पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, हमने वहां जो सौहार्द देखा, वह वैश्विक ढांचे में भारत के कद को दर्शाता है। भारत भविष्य के विचार-विमर्श और निर्णयों में एक निर्णायक आवाज होगा।

18:24 (IST) 15 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यूपी तमिल संगमम को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी

काशी तमिल संगमम 3.0 पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य काशी तमिल संगमम के माध्यम से 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की सांस्कृतिक परंपरा में एक नया अध्याय जोड़ना है। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी मद्रास के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

17:49 (IST) 15 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत पहुंचे प्रयागराज

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हमने गोवा से लोगों के आने के लिए निःशुल्क ट्रेनें उपलब्ध कराई हैं। अब तक गोवा से हजारों लोग प्रयागराज आ चुके हैं। 26 तारीख तक और लोग आएंगे। आज पवित्र स्नान करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यहां की खूबसूरती देखकर मुझे बहुत सकारात्मकता महसूस हुई। मैं गोवा सरकार और वहां की जनता की ओर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं।

17:47 (IST) 15 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिया बड़ा बयान

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में 19 फरवरी को एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई होने पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह कहते हैं कि इस बार हमें उम्मीद है कि कोर्ट न्याय देगा। हमें सीबीआई से उम्मीद थी लेकिन सीबीआई समय पर अपना काम नहीं कर पाई। वहां की नई सरकार अच्छी है, मौजूदा मुख्यमंत्री जो भी करेंगे अच्छा होगा। सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की होगी। हमें कोर्ट से पूरी उम्मीद है। यह घाव भरने वाला नहीं है, अपराधी पकड़े जाने पर ही हमें कुछ संतुष्टि मिलेगी।

17:45 (IST) 15 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शराबबंदी पर बोले जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम

जम्मू-कश्मीर में शराबबंदी पर उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि शराबबंदी ठीक है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लिए सबसे बड़ा मुद्दा नशा है। यह हमारी जाति को मार रहा है। मैं एलजी से पुलिस और डीजी को सख्त करने का अनुरोध करना चाहता हूं ताकि सार्वजनिक मंचों पर इस बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली पर उन्होंने कहा कि हमारी पहली कैबिनेट बैठक में, हमने उमर अब्दुल्ला की सरकार द्वारा किए गए वादे को पूरा किया। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर की जमीन और रोजगार बाहरी लोगों को नहीं दिया जाएगा, और इसे एक विशेष राज्य घोषित किया जाएगा।

15:54 (IST) 15 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू कश्मीर विधानसभा में पेश होगा बजट

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने 3 मार्च से शुरू होने वाले 28 दिवसीय राज्य विधानसभा बजट सत्र को लेकर कहा कि कृपया प्रतीक्षा करें, सत्र 3 तारीख को शुरू होगा और बजट 7 तारीख को पेश किया जा सकता है।

15:19 (IST) 15 Feb 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बस पलटने से 1 व्यक्ति की मौत

गाज़ीपुर के एसपी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने कहा, "नेपाल से श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। मिरानपुर सक्का के पास बस पलट गई, जिससे 1 व्यक्ति की मौत हो गई। श्रद्धालु नेपाल के बारा जिले के थे। बस चालक मौके से भाग गया।"