आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई बदसलूकी के मामले में इंडिया गठबंधन के नेताओं को पत्र लिख मिलने का समय मांगा है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा- पिछले 18 सालों से मैंने ज़मीन पर काम किया है और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की है। बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके, महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मक़ाम पर खड़ा करा है। पर बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पे बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा चरित्र हरण करा गया। आज इस विषय में मैंने INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है।
आज की बड़ी खबरें, 19 June 2024 LIVE: यहां पढ़े आज के मुख्य समाचार
अन्य बड़ी खबरें
NEET-UG 2024 विवाद- सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 विवाद मामले में एनटीए और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर इस मामले में किसी की ओर से भी 0.001% लापरवाही है तो उससे पूरी तरह निपटाया जाना चाहिए। कोर्ट की तरफ से कहा गया कि बच्चों ने एग्जाम की तैयारी की है और हम उनकी मेहनत को भूल नहीं सकते। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से कहा कि कल्पना कीजिए कि सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति डॉक्टर बन जाता है, तो वह समाज के लिए और भी अधिक हानिकारक हो जाता है। इस मसले पर कांग्रेस और आप लगातार केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं।
PM Kisan Yojana 17th Installment Today: Check Here
दिल्ली में जलसंकट बरकरार – जलसंकट पर दिल्ली में राजनीति पर जमकर हो रही है। मंगलवार को एकबार फिर बीजेपी की दिल्ली ईकाई ने राजधानी में प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर शब्दबाण भी चलाए। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि केजरीवाल सरकार की नीयत काम करने की नहीं है।बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल सरकार एक दशक से यहां सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया। दिल्ली जल बोर्ड का पूरा ढांचा चरमरा रहा है।
IMD Weather Forecast Today: यहां देखें कैसे रहेगा आज का मौसम
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: मंगलवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बिजनेस में अपना ऑल टाइम हाई मार्क टच किया। मंगलवार को 30 शेयर वाला BSE सेंसेक्स 334.03 अंक चढ़कर 77,326.80 अंक के अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ऑफिस को बता दिया है कि वो रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखेंगे और वायनाड खाली करेंगे। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कांग्रेस में सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए था…उपचुनाव में उन्हें लोकसभा का टिकट देकर प्रियंका गांधी का कद कम करने की कोशिश की जा रही है। फिर भी, वह एक नई पारी की शुरुआत कर रही हैं, मेरी शुभकामनाएं उन्हें। लेकिन कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड से चुनाव लड़ाकर एक बात साबित कर दी है कि कांग्रेस को हिंदुओं पर भरोसा नहीं है। अगर उन्हें हिंदुओं पर भरोसा होता तो उन्हें कहीं और से चुनाव लड़ाया जाता।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं कांगपोकपी जिले में कई अत्याधुनिक हथियार जब्त किए। राज्य पुलिस के एक बयान के अनुसार सुरक्षा बलों ने 14 जून को तेंगनौपाल जिले में लामलोंग गांव के पास शानतोंग से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। सोमवार देर रात जारी बयान के अनुसार राज्य में स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा बल कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रखने के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: कंचनजंगा ट्रेन हादसा दार्जिलिंग के निर्मल जोट गांव के पास पास हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय गांव के लोग ईद मनाने की तैयारियां कर रहे थे, हालांकि हादसे के तुरंत बाद गांव के लोग सबकुछ छोड़कर ट्रेन में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में जुट गए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हाल ही में हुए हमले की शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि दो-तीन आतंकी तीर्थयात्रियों की बस का काफी देर से इंतजार कर रहे थे और हमले होने से कुछ देर पहले उन्हें कार ड्राइवरों ने भी देखा था।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: मध्य इक्वाडोर में भूस्खलन के बाद कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका के मद्देनजर बचाव दलों तथा स्थानीय लोगों ने सोमवार को खोज अभियान चलाया। इक्वाडोर के अनेक हिस्सों में बीते सप्ताहांत हुई भारी बारिश से काफी तबाही हुई लेकिन बानोस के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहां रविवार को एक पहाड़ी का हिस्सा ढह गया और बाढ़ में कुछ मकान तथा वाहन बह गए। इक्वाडोर के जोखिम प्रबंधन कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 11 लापता हैं तथा 22 लोग घायल हुए हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: दुनिया के दो सबसे पुराने व सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती का एक अनूठा रिश्ता है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन का भारत दौरा सुरक्षित तथा अधिक समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के निर्माण के लिए इस साझेदारी को और गहरा करेगा। व्हाइट हाउस ने यह बात कही। सुलिवन 17 से 18 जून तक नयी दिल्ली की यात्रा पर हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: जिस जगह पर कल कंजनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई थी, वहां ट्रैक की मरम्मत करने के बाद ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में घटनास्थल से एक ट्रेन पास होती दिखाई दी। हालांकि रेलवे प्रशासन अभी ट्रेनें बेहद धीमी गति से निकाल रहा है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) शुभेंदु कुमार चौधरी ने कहा, “रात से ही मरम्मत का काम चल रहा है। कल एनजेपी (न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन) की ओर अपलाइन पर एक इंजन को ले जाया गया… आधे घंटे के भीतर उसके बगल की लाइन भी बहाल कर दी जाएगी…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में सोमवार को जिस जगह कंचनजंगा एक्सप्रेस औऱ ट्रेन में टक्कर हुई थी, वहां ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है। सोमवार को हुए रेल हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी और 25 घायल थे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 18 जून LIVE: देश की राजधानी नई दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी जल संकट बरकरार है। मंगलवार को एकबार फिर राजधानी नई दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी के लिए टैंकर के सामने लाइन लगाए नजर आए। अभी तक बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इस मुद्दे पर सिर्फ सियासत करती नजर आ रही हैं। लोगों को लगातार पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: वायनाड सीट से प्रियंका गांधी को प्रत्याशी बनाने के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को गले लगाया। राहुल गांधी वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली के सांसद के रूप संसद जाएंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: प्रियंका गांधी ने कहा – मैं वायनाड का प्रतिनिधित्व करने में लिए बहुत खुश हूं और मैं उन्हें राहुल गांधी की अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगी। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और मैं सभी को खुश करने और एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगा। रायबरेली और अमेठी से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है और इसे तोड़ा नहीं जा सकता। मैं रायबरेली में अपने भाई की भी मदद करूंगा। हम दोनों रायबरेली और वायनाड में मौजूद रहेंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी और मुझे विश्वास है कि वो चुनाव जीतेंगी। वायनाड के लोग अब ये मान सकते हैं कि अब उनके पास दो सांसद हैं। एक मेरी बहन और दूसरा मैं। मेरे दरवाजे वायनाड के लोगों के लिए हमेशा खुले हुए हैं। मैं वायनाड के हर आदमी से प्यार करता हूं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम मासिक शुल्क को खत्म कर दिया गया है और अब बिजली का बिल सिर्फ खपत हुई यूनिट के आधार पर बनाया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया कि इस फैसले के बाद हरियाणा के लोगों को सिर्फ उस बिजली का ही बिल मिलेगा, जितनी यूनिट की वे खपत करेंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार अपराह्न पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। सड़क बड़े वाहनों के चलने के लिहाज से संकरी होने के कारण रेल मंत्री को दुर्घटना स्थल तक पहुंचने के लिये कुछ दूरी मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर तय करनी पड़ी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर के हालातों पर हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में यूनियन होम सेक्रेटरी अजय भल्ला, आईबी चीफ तपन डेका, आर्मी चीफ मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, थ्री कोर के जीओसी एचएस साही, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी, मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह और असम राइफल्स के डीजी प्रदीप चंद्रन नायर शामिल हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोमवार को वजीराबाद बैराज का दौरा किया और हरियाणा सरकार से यमुना नदी में पानी छोड़ने की अपील की। आतिशी ने कहा कि वजीराबाद बैराज को हरियाणा से पानी मिलता है, जो चंद्रावल, ओखला और वजीराबाद के जल उपचार संयंत्रों में जाता है। उन्होंने कहा,”अगर पानी नहीं मिलेगा, तो जल उपचार संयंत्र कैसे काम करेंगे। हम हरियाणा सरकार से अपील करते हैं कि दिल्ली के लोग चिंतित हैं और उन्हें यमुना नदी में पानी छोड़ना चाहिए।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: दक्षिण मुंबई में सोमवार दोपहर चार मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि मस्जिद इलाके में चकला मार्ग पर स्थित इमारत में अपराह्न करीब एक बजे आग लगी। हालांकि, आग इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल तक ही सीमित रही। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस व दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव व आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को पड़ोसी पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में 15 यात्रियों की मौत पर शोक जताया है। बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी रेल दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा’ योजना के तहत तीर्थयात्रियों के एक समूह को अंबाला से अयोध्या ले जाने वाली एक बस को सोमवार को हरी झंडी दिखायी। अंबाला से 42 लोगों का एक समूह राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहा है। सैनी ने कहा कि अंबाला मां अंबा की भूमि है और यहां से श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं जो अत्यंत प्रसन्नता की बात है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
हिमंता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई दुखद टक्कर अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।” शर्मा ने कहा “मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की यात्रा सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद ने बरसाना और वृंदावन में दो अनूठी रोपवे परियोजना शुरू की है। बृज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि बरसाना रोपवे का प्रायोगिक परीक्षण 18 जून को किया जाएगा। यह रोपवे पर्यटकों को ना केवल रोमांचक अनुभव उपलब्ध कराएगा, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या से भी उन्हें निजात दिलाएगा। उन्होंने कहा, “बरसाना में लाडली मंदिर आने वाले पर्यटकों को इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 180 से अधिक जर्जर और खतरनाक सीढ़ियों से गुजरना पड़ता है। हालांकि, रोपवे सुविधा शुरू होने से अब खासकर बुजुर्गों को लाडली मंदिर आने का अवसर मिलेगा।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: कंचनजंगा ट्रेन हादसे का असर रूट की अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 19 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।
19 trains cancelled after the Kanchenjunga Express train met with an accident in the Phansidewa area of the Darjeeling district, West Bengal
— ANI (@ANI) June 17, 2024
8 people died and around 25 got injured in the accident. pic.twitter.com/Uu9DAEI1jI
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: कंचनजंगा ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी ने दुख जताया। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।
उन्होंने कहा- सभी शोकाकुल परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार को सभी पीड़ितों या उनके परिवारों को तुरंत पूरा मुआवजा देना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करें।
विगत 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि सीधा-सीधा मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है, जिसमें आए दिन यात्रियों के जान-माल का नुकसान होता है। आज की दुर्घटना इसी वास्तविकता का एक और उदाहरण है – एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में हम इस भयावह नजरंदाज़ी पर सवाल उठाते रहेंगे और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में तातबंग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर सोमवार को इंफाल में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने जा रहे 100 से अधिक ट्रकों को लोगों ने रोक दिया। स्थानीय लोगों ने जिरिबाम जिले में हुई हिंसा के विरोध में इंफाल-सिलचर राजमार्ग को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आह्वान किया है। पुलिस ने कहा, ‘‘इस बंद के समर्थकों में ज्यादातर महिलाएं हैं जिन्होंने जिरिबाम से इंफाल घाटी की ओर जा रहे ट्रकों को रोक दिया।’’
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान सोमवार को जम्मू के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां वह क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की थी, जिसके तुरंत बाद जनरल चौहान का जम्मू दौरा हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सीडीएस चौहान नागरोटा में 16 कोर मुख्यालय पहुंचे, जहां वह क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों की अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उन्हें उत्तरी सैन्य कमांडर और जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) सहित सेना के शीर्ष कमांडरों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।
