बेंगलुरु की अदालत ने POCSO मामले में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, येदियुरप्पा के खिलाफ ये मामला 17 वर्षीय एक लड़की की मां की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि इस साल दो फरवरी को येदियुरप्पा ने डॉलर कॉलोनी में अपने आवास पर मुलाकात के दौरान उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था।

14 जून की ताजा खबर LIVE: यहां पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

अन्य बड़ी खबरें: जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकी हमलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एनएसए और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ केंद्र शासित राज्य को लेकर रिव्यू मीटिंग की है। इस मीटिंग ें पीएम नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी गई। मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से पूरी क्षमता से आतंक पर प्रहार करने के लिए कहा। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती तथा आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की।

कुवैत में आग लगने की वजह से चालीस से ज्यादा भारतीयों की मौत के बाद भारत सरकार एक्टिव हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंच चुके हैं। वहां उन्होंने एक अस्पताल में भर्ती भारतीय पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। कुवैत में हुई घटना पर केरल सरकार ने अपनी हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज को कुवैत भेजा है। कुवैत की घटना में केरल के 19 लोगों की मौत हुई है। केरल सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मदद का ऐलान किया है। केरल सरकार ने हादसे में घायल हुए लोगों को भी एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का निर्णय किया है। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 50वें G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली रवाना होंगे। इटली यात्रा के दौरान वह मेजबान प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह पीएम नरेंद्र मोदी का पहला विदेश दौरा है। देश और दुनिया की बड़ी खबरों की जानकारी के लिए जनसत्ता.कॉम के जुड़े रहिए।

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम

Live Updates
12:27 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: वाराणसी में मुश्किल से जीत पाए नरेंद्र मोदी- राहुल गांधी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: राहुल गांधी ने केरल में कहा कि हकीकत ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में मुश्किल से हार से बचे हैं। वहां उन्होंने खुद को हरा दिया होता। बीजेपी अयोध्या में हार गई। अयोध्या के लोगों ने यह संदेश दिया है कि हम नफरत और हिंसा के खिलाफ हैं।

12:18 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: केरल और यूपी के लोगों ने पीएम को दिखा दिया कि वो भारत के लोगों को हांक नहीं सकते- राहुल

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: राहुल गांधी ने केरल के मल्लापुरम में पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केरल और यूपी के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिखा दिया कि वो भारत पर हुक्म नहीं चल सकता। लोगों ने पीएम को यह भी बता दिया कि संविधान हमारी आवाज है, इसके मत छुओ।

12:15 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: राजेश राजोरा को MP के मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ राजेश राजोरा को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया गया है। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार शुक्ला को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। अधिकारी ने बताया कि 1990 बैच के अधिकारी राजोरा नर्मदा घाटी विकास विभाग और जल संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष का कार्यभार भी संभालते रहेंगे।

11:56 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: अजित पवार और एकनाथ शिंदे की वजह से हुआ बीजेपी का नुकसान- संजय राउत

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नुकसान की वजह अजित पवार और एकनाथ शिंद हैं। एकनाथ शिंदे ने पैसे और पुलिस के दम पर सात सीटें जीतीं लेकिन बीजेपी को नुकसान हुआ। 

11:53 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: पवन कल्याण ने ली मंत्री पद की शपथ

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: जनसेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली है।

11:34 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: चंद्रबाबू नायडू ने ली आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

11:31 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: हरदोई में सड़क किनारे सो रहे लोगों पर पलटा ट्रक, आठ लोगों की मौत

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गंगा नदी से बालू भरकर ला रहा एक ट्रक बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ियां के बाहर सो रहे लोगों पर पलट गया, जिससे चार बच्चों समेत आठ लोगों की दबकर मौत हो गई।  पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मल्लावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर-उन्नाव मार्ग पर बालू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़िया के बाहर सो रहे एक ही परिवार के लोगों पर पलट गया। यह परिवार कला बाज जाति से ताल्लुक रखता है। अधिकारी ने बताया कि हादसे में चार बच्चे और दो महिलाओं समेत आठ लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

11:12 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: पानी की किल्लत पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने पानी की किल्लत के विषय पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि उसने शहर में टैंकर माफिया से निपटने के लिए क्या कदम उठाए?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोग परेशान हैं। हम हर चैनल पर वीडियो देख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि अगर गर्मियों में पानी की कमी एक बार-बार होने वाली समस्या है तो पानी की बर्बादी को नियंत्रित करने के लिए आपने क्या उपाय किए हैं?

इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि अगर आप टैंकर माफिया से नहीं निपट सकते तो हम दिल्ली पुलिस से एक्शन लेंने के लिए कहंगे।

10:58 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा जिसमें नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। सत्र के पहले तीन दिन में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे तथा सदन के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। सत्र तीन जुलाई को संपन्न होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्ष के लिए नई सरकार के कामकाज की रूपरेखा पेश करेंगी

10:50 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: कठुआ हमले पर लाल सिंह बोले- सरकार को गंभीर होने की जरूरत

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले और उसके बाद हुई मुठभेड़ पर कांग्रेस नेता चौधरी लाल सिंह ने ने बताया दिया है। उन्होंने कहा, “सरकार को गंभीर होने की जरूरत है, और अगर ऐसी लापरवाही जारी रही तो भविष्य में ऐसे और हमले होने की संभावना है…मुझे नहीं लगता कि ऐसी परिस्थितियों में अमरनाथ यात्रा हो पाएगी…हम देश के साथ खड़े हैं। हमारी पार्टी देश के साथ खड़ी है। उनसे (आतंकवादियों से) सख्ती से निपटने की जरूरत है। अगर आतंकवाद पनपता है तो सरकार हमें बताए कि हम कैसे मदद कर सकते हैं। हम जो कर सकते हैं वो करेंगे…ये हमले लोगों को आतंकित करने की पूरी योजना के साथ किए जा रहे हैं…”

10:33 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: कठुआ के CMO ने बताया- अस्पताल लाने से पहले हो चुकी थी CRPF कर्मी की मौत

कठुआ के हीरानगर में अभी भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। कठुआ के सीएमओ डॉ विजय रैना ने बताया कि उनके अस्पताल में एक सीआरपीएफ के जवान को लाया गया था। वह मृत थे। उन्होंने बताया कि उनकी पूरी टीम किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार है। शहीद जवान का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

10:19 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: 24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: संसदीय कार्यमंत्री किरेण रिजीजू ने जानकारी दी कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा और तीन जुलाई तक चलेगा। इस दौरान नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी और स्पीकर का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि  राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा और तीन जुलाई तक चलेगा।

10:16 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: उड़िया अस्मिता बचाने के लिए करेंगे काम- मोहन चरण माझी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: ओडिशा के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे बीजेपी नेता मोहन चरण माझी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि उनका पहला काम उड़िया अस्मिता बचाने के लिए काम करना होगा।

10:10 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: ओडिशा भाजपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजीव मोहंती का बयान

ओडिशा भाजपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजीव मोहंती ने नए मुख्यमंत्री के ऐलान पर बात करते हुए कहा कि वे चार बार विधायक रह चुके हैं और उनका प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया है। मुझे लगता है कि क्योंझर समेत आदिवासी इलाकों में अब खूब विकास होगा। आज 4.5 करोड़ ओड़िया लोगों में खुशी की लहर है।

10:08 (IST) 12 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों पर पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता का बयान

जम्मू-कश्मीर में एक सप्ताह के अंदर हुए तीन आतंकी हमलों पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि पुंछ-राजौरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और यह चिंता का विषय है। हालांकि हम उन्हें ढूंढकर मार देंगे। लेकिन तीर्थयात्रियों की हत्या देखना दुखद है। सुरक्षा बल शांति बनाए रखने के लिए अपनी रणनीति बनाते हैं। यह जरूरी है कि लोग सावधान रहें और मुखबिरों के बारे में जानकारी दें। ऐसी स्थितियों को रोकने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है।