खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है। एक तरफ प्रयागराज में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भी विधानसभा का भी पहला सत्र बुलाया गया। दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके बाद लवली ने प्रोटेम स्पीकर के रुप में विधायकों को शपथ दिलाई।
रूस-यूक्रेन युद्ध को भी तीन साल हो चुके हैं, अभी तक युद्ध खत्म तो नहीं हुआ है लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप की सक्रियता ने उम्मीद जरूर जगा दी है। जेलेंस्की की तरफ से भी शर्त रख दी गई है कि अगर उनके देश को नेटो की सदस्यता मिल जाती है, वे अपने कदम पीछे खीच सकते हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में भी सबकुछ सही नहीं चल रहा है, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अटकलें तेज हैं। कहा जा रहा है कि महायुति में वे नाराज चल रहे हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस तो पहले ही उनके कई पिछले फैसलों पर जांच बैठा चुके हैं। आज की हर बड़ी खबर के लिए यहां जुड़े रहिए।
देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘वे (AAP) ओछी राजनीति कर रहे हैं। वे झूठ बोल रहे हैं, बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें अभी भी वहां (सीएम ऑफिस) लगी हुई हैं। वे अपने कामों पर चर्चा नहीं चाहते और लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं। विधानसभा सत्र के पहले दिन ही उनकी इस ओछी हरकत से पता चलता है कि आतिशी, अरविंद केजरीवाल और आप अराजकतावादी हैं, उनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है।’
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी अपराधियों को पैदा करने वाली फैक्ट्री है, उन्हें अपने मानसिक स्वास्थ्य का इलाज कराने की जरूरत है। उन्हें आस्था के साथ महाकुंभ में जाकर पवित्र स्नान करना चाहिए, अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ी भी उन्हें माफ नहीं करेगी।’
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के दावों पर पंजाब के मंत्री और आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा, ‘बात यह है कि बाजवा जी इन दिनों पूरी तरह से फ्री हैं, उन्हें ना लोग पूछते और ना ही कांग्रेस वाले। मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह यह सब करते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आपके भाई बीजेपी में गए थे तो क्या वह अपने भाई के संपर्क में नहीं थे। उनका दावा निराधार है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में आयोजित रैली में कहा, ‘इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। ये भारत की आस्था का, भारत की एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है। पूरे यूरोप की जितनी जनसंख्या है, उससे भी अधिक लोग इस एकता के महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं।’
भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘किसान को खेती के लिए अच्छे बीज, पर्याप्त और सस्ती खाद, सिंचाई की सुविधा, जानवरों को बीमारियों से बचाना और आपदा के दौरान नुकसान से सुरक्षा की जरूरत होती है। पहले किसान इन सभी पहलुओं को लेकर समस्याओं से घिरे रहते थे। जो पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे कभी इन स्थितियों को नहीं बदल सकते। एनडीए सरकार ने इन स्थितियों को बदल दिया है।’
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘मैं विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देता हूं। विपक्ष कभी नहीं चाहेगा कि दिल्ली विकसित दिल्ली की राह पर आगे बढ़े। वे कभी नहीं चाहेंगे कि हम उनकी अराजकता को सुधारें। पीएम मोदी ने सही ही उन्हें "आप-दा' कहा है।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे के दौरान भागलपुर पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की। यहां से वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर इन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "... मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि IIT मंडी DRDO के साथ मिलकर कई शोध समस्याओं पर काम कर रहा है... ये सारी बातें इस बात को दर्शाती हैं कि आप सभी हमारे रक्षा क्षेत्र में भारत को तकनीक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करना ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, हम उन्हें गलत साबित करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी दलित विरोधी पार्टी है। आज बीजेपी ने देश के सामने अपनी असली मानसिकता का प्रमाण यानी दलित विरोधी मानसिकता का प्रमाण रख दिया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो लगाई थी। लेकिन भाजपा ने मुख्यमंत्री कार्यालय से ये दोनों फोटो हटा दिए हैं।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु हर स्नान पर्व पर आ रहे हैं। यह सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धी है कि अभी तक 60 करोड़ से ज्यादा लोग आकर स्नान कर चुके हैं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "... इस बार जो बजट आएगा वह जनकल्याणकारी और समावेशी बजट होगा। हम इस नए बजट में अटल जी के छत्तीसगढ़ निर्माण के संकल्प को पूरा करेंगे।
राजस्थान कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। जब से भजनलाल सरकार के मंत्री ने सदन में इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की थी, विवाद थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर कांग्रेस विधायक सड़क पर उतर चुके हैं, एक्शन की मांग की जा रही है।
महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर न्यायिक जांच की टीम प्रयागराज पहुंच चुकी है। तीन सदस्य टीम अब कारणों की जांच करने वाली है, बाद में एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपनी है।
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत ही अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा
भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू हो गया है, कई बड़े उद्योगपति इस कार्यक्रम में आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी भोपाल पहुंच चुके हैं, माना जा रहा है कि उनकी तरफ से यहां एक संबोधन भी दिया जाएगा।
भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही और आज (24 फरवरी 2025) एक बार फिर मार्केट में नकारात्मक शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर खुले।
प्रोटम स्पीकर अरविंदर लवली ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले शपथ ली है। एलजी वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलवाई है। अब थोड़ी देर में सत्र भी शुरू होने वाला है।
पटना के मसौढ़ी में नूरा पुल पर ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। अब किसकी गलती की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ, अभी स्पष्ट नहीं
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा,'आज एक नया अध्याय लिखने का मौका है। दिल्ली को दोबारा से विकसित दिल्ली बनाया जाए। दिल्ली को सुंदर बनाया जाए।
सीएम रेखा गुपता विधानसभा सत्र से पहले झंडेवालान मंदिर गई हैं, वहां उन्होंने पूजा अर्चना की है। पूजा करते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है जो इस समय वायरल हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर पहुंच रहे हैं। वहां पर उनकी तरफ से किसान निधि योजना के तहत एक और किस्त जारी की जाएगी। चुनाव को देखते हुए इस दौरे को अहम माना जा रहा है।
प्रयागराज में आज न्यायिक आयोग जा रहा है, महाकुंभ में जो भगदड़ मची थी, उसे लेकर ही जांच होगी। इसके ऊपर इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी इस मामले को लेकर अहम सुनवाई होनी है।
तेलंगाना में अभी भी टनल के भीतर ही आठ मजदूर फंसे हुए हैं, दो दिन बीतने को हैं लेकिन उम्मीद की कोई किरण नहीं दिख रही है। जो मजदूर बाहर मौजूद हैं, वो खौफजदा अनुभव साझा कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कहा जा रहा है कि वे नाराज चल रहे हैं। असल में लंबे समय से वे उन बैठकों में शामिल नहीं हो रहे जिनकी अगुवाई सीएम फडणवीस द्वारा की जा रही है। इसके ऊपर क्योंकि उनकी पिछली सरकार के कई फैसलों की जांच चल रही है, इस बात से भी वे खफा हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे हो चुके हैं। यह युद्ध कई कोशिशों के बाद भी थम नहीं है। इसके ऊपर यूक्रेन ने दावा कर दिया है कि रूस की तरफ से एक साथ कई ड्रोन दागे गए हैं।
प्रयागराज में सफाई का एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है, उस रिकॉर्ड के तहत बड़े स्तर पर आज कुंभ में सफाई अभियान चलेगा। गिनीज में भी रिकॉर्ड को दर्ज करवाने की तैयारी है।