देशभर में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश में थोड़ी कमी आई है, ऐसे में उमस बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक ऐसा ही रहेगा, कभी बारिश होगी तो कभी धूप निकलेगी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कई राज्यों में तो भारी बारिश की वजह से तबाही का मंजर भी सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश सहित कई उत्तरी राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। IMD ने कहा कि बारिश से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। उत्तर प्रदेश में नदियों के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। संगम नगरी प्रयागराज के पहचान वाले तमाम इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं तो वहीं वाराणसी समेत कई शहरों में नदियां उफान पर है।
दिल्ली और यूपी में कैसा रहेगा मौसम: मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार को हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश से गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन जलभराव और बिजली कटौती जैसी अन्य समस्याएं भी पैदा होने की संभावना है। आईएमडी ने आगे कहा कि बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और अलीगढ़ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 9 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम: इसके अलावा, पटना, गया, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीवान, दरभंगा, भागलपुर और मधुबनी समेत बिहार के कई जिलों में अगले चार दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने यह भी कहा कि केरल, झारखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई अन्य राज्यों में भी अगले दो से तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए अगले 36 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मंगलवार को कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा के लिए अलर्ट भी जारी किया है। यहां पर तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है।
दिल्ली एनसीआर में बारिश में थोड़ी कमी आई है, ऐसे में उमस बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक ऐसा ही रहेगा, कभी बारिश होगी तो कभी धूप निकलेगी। मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है। कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी और पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। वहीं यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे जगह-जगह बंद होने के कारण लगभग 59 सड़के बंद हैं। वहीं यमुनोत्री और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी जगह-जगह बंद है।
पूर्वी यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश का अनुमान है।
प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा कहते हैं, ‘जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन कल की तुलना में आज इसकी गति धीमी है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित आश्रय गृहों में पहुंचा दिया गया है और वे सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।’
पहाड़ों पर आज मौसम का मिजाज बेहद खराब रहने वाला है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 4 अगस्त को झारखंड में जबकि 4 से 9 अगस्त तक बिहार के कुछ इलाकों भारी बारिश की संभावना है।
गुजरात एवं राजस्थान में जरूरत से ज्यादा बारिश हुई है। इससे फसलों को नुकसान भी हुआ है। बिहार में अब तक सामान्य से 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं, जिससे 150 इलाकों में बाढ़ आ गई है और 12,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं। लोगों को निकालने और राहत कार्यों में मदद के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
इंदौर में इस साल उम्मीद के मुताबिक कम बारिश हुई है, एक तरफ पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है, दूसरी तरफ इंदौर में इस बार 12 इंच ही बारिश हुई है, जो पिछले साल की अपेक्षा बेहद कम है।
वाराणसी में गंगा का जलस्तर रविवार को खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है।
लखनऊ के अलावा रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बहराइच और अंबेडकर नगर में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। यूपी में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। इससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी समते कई शहर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर active हो गया है। राज्य के उत्तरी हिस्सों में अगले 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है, केरल के लिए 8 अगस्त तक ‘आरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम के करवट बदलने के साथ ही शहर के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने कहा है कि उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है, जिसके साथ तेज़ हवाएँ, गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो अलीगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश होगी. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी। अलीगढ़ में कुछ देर ही बारिश होती है और थम जाती है।
मऊ दो दिनों तक बादलों की आंखमिचौली के बाद रविवार को आसमान ने करवट ली और रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश होती रही।
लगातार हो रही बारिश के चलते हरिद्वार में भी कई जगहों पर जल भराव देखा जा रहा है।
राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है। आसमान साफ होने के साथ ही तापमान में वृद्धि होने लगी है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में गर्मी और उमस बढ़ गई है।
संभल में रविवार की देर रात से जिले में मौसम ने करवट ली और रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। करीब आठ घंटे से लगातार हो रही इस बारिश ने शहर और देहात दोनों क्षेत्रों के मौसम में ठंडक घोल दी।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 4 अगस्त, 2025 को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शहर में बादल छाए रहने की भी संभावना है, जो पूरे दिन ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के कारण गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
दिल्ली से सटे नोएडा में आज हल्की बारिश के आसार हैं। यहां पर सुबह हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली थी।
बिहार में शहर में लगातार बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांधी घाट जलमग्न हो गया है। नदी फिलहाल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।