दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। रविवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली। इससे कई इलाकों में जलभराव भी हो गया। मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट को बदलकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में बारिश के कारण हालात खराब हैं। यूपी के बनारस, गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, अयोध्या और लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लैंडस्लाइड और बिजली गिरने की आशंका जताई है। वहीं कुल्लू, मंडी और शिमला में 31 जुलाई को ही बाढ़ में लापता हुए 30 से अधिक लोगों की अबतक कोई खबर नहीं मिली है। इसकी अभी भी तलाशी जारी है।

Live Updates
21:59 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम LIVE: राजस्थान में बारिश से जुड़ी घटनाओं में आठ लोगों की मौत

आज का मौसम LIVE: राजस्थान में बारिश से जुड़ी घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गयी है। भारी बारिश के कारण राजस्थान के करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जहां पिछले दो दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि बांधों और नदियों के उफान पर होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। 

21:06 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम LIVE: 12-18 के बीच इन राज्यों में हो सकती है बारिश

आज का मौसम LIVE: हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी वेस्ट के कई इलाकों में 12-18 अगस्त के बीच बारिश की संभावना है।

19:41 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम LIVE: इन जगहों पर बारिश की संभावना

आज का मौसम LIVE: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के वसंत कुंज, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी में बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

18:49 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम LIVE: राजस्थान के कई जिलों में लगातार जारी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, कोटा और भरतपुर में लगातार भारी बारिश हो रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर 118 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगले 2-3 दिनों में जयपुर, कोटा और भरतपुर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा।

https://platform.twitter.com/widgets.js

18:05 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम LIVE: इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

आज का मौसम LIVE: जस्थान के जयपुर, कोटा और भरतपुर जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

यहां पढ़िए पूरी खबर

17:32 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम LIVE: हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम?

आज का मौसम LIVE: हिमाचल के मौसम विभाग कार्यालय ने शनिवार तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है और मंगलवार तक चंबा, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा भी जताया है

16:30 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम LIVE: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 338 सड़कें बंद

आज का मौसम LIVE: हिमाचल प्रदेश में रविवार से जारी भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 338 सड़कें बंद हो गईं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ऊना के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। उन्होंने बताया कि कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में 31 जुलाई को आई बाढ़ के बाद लापता हुए करीब 30 लोगों को खोजने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। उन्होंने बताया कि 27 जून से नौ अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और राज्य को लगभग 842 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

15:46 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम 12 अगस्त, IMD Weather Forecast Today LIVE: हिमाचल में कई रास्ते बंद

हिमाचल में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड की खबर है। इसके कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड के मामले बढ़ गए हैं। बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से राज्य में 280 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं। कुल्लू, मंडी और शिमला में 31 जुलाई को ही बाढ़ में लापता हुए 30 से अधिक लोगों की अबतक कोई खबर नहीं मिली है।

15:08 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम 12 अगस्त, IMD Weather Forecast Today LIVE: पूरे सप्ताह दिल्ली में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे। इस दौरान रह-रहकर बारिश होती रहेगी। IMD ने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर और पश्चिम-उत्तर भारत में पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रह सकता है। IMD ने सोमवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि 16 और 17 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।

14:26 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम 12 अगस्त, IMD Weather Forecast Today LIVE: दिल्ली-नोएडा में बूंदाबादी जारी

दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिल रही है। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाके पानी में डूब गए। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

13:50 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम 12 अगस्त, IMD Weather Forecast Today LIVE: राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। धौलपुर, राजस्थान, कोटा, जैसलमेर आदि राज्यों में भी भारी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने इनमें सात जिलों में अतिभारी और 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में है।

12:30 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम 12 अगस्त, IMD Weather Forecast Today LIVE: इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के भी बड़े हिस्से में भारी बारिश हो सकती है। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक बिहार, झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश हो सकती है।

11:55 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम 12 अगस्त, IMD Weather Forecast Today LIVE: उत्तराखंड में कई जिलों में बारिश और लैंडस्लाइड

उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू और कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में भारी की वजह से कई जगह लैंडस्लाइड भी हुआ। मौसम विभाग ने सोमवार को भी कुछ इलाकों लैंडस्लाइड की संभावना जताई है।

11:50 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम 12 अगस्त, IMD Weather Forecast Today LIVE: यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अयोध्या और लखनऊ समेत बनारस, गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़ आदि जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। आईएमडी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई है।

11:35 (IST) 12 Aug 2024
आज का मौसम 12 अगस्त, IMD Weather Forecast Today LIVE: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का तीन दिन का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। इसके बाद 16 और 17 अगस्त को हल्की बारिश देखने को मिलेगी। इसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।